गुरुआ प्रखंड में कलश स्थापना के साथ चैत नवरात्र शुरू

गया/गुरुआ। गुरूआ प्रखंड में कलश स्थापना के साथ प्रखण्ड भर में चैत्र नवरात्र शुरू हुआ है। चैत्र नवरात्र को लेकर विभिन्न मंदिरों में कलश स्थापना के साथ पूजा अर्चना शुरू हो गई।

वहीं, मंदिरों में कलश स्थापना के बाद नवरात्र का पाठ भी प्रारम्भ हो गया।  इसके साथ ही रामनवमी की तैयारी में विभिन्न अखाड़ों के लोग लग गए हैं। रामनवमी मनाने को ले विभिन्न संगठनों के सदस्यों द्वारा मूर्ति निर्माण, झांकी की तैयारी तथा रथ बनाने का काम शुरू कर दिया गया है।

प्रखण्ड मुख्यालय के प्रसिद्घ पचामा दुर्गा मंदिर में चैत्र नवरात्र को ले कलश स्थापना के साथ मां दुर्गा की पूजा अर्चना की गई। इसके साथ ही मंदिर में नौ दिनों तक चलने वाला नवरात्र का पाठ शुरू हो गया। नवरात्र के प्रथम दिन बड़ी संख्या में श्रद्घालुओं की भीड़ मंदिर में देखी गई। लोगों ने नवरात्र का उपवास रखकर मां भगवती की उपासना की।

रिपोर्ट: दिलीप कुमार पांडेय।

आमस के सांवकला में देवी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के द्वितीय वार्षिकोत्सव पर निकाली गई भव्य कलश यात्रा

गया/आमस। आमस प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत सांवकला में बुधवार को चैत्र नवरात्र एवं देवी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के द्वितीय वर्षितकोत्सव के शुभ अवसर पर शतचंडी पाठ को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गई।

कलश यात्रा में महिलाएं व कुमारी कन्याओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।कलश यात्रा सांवकला देवी मंदिर के प्रांगण से निकल कर मलारवाडीह गांव होते हुए गंगोत्री तालाब पहुंची। जहां ब्रह्वाणो के द्वारा मंत्र उच्चारण के साथ जल भरी का कार्य किया गया।

जल भरी के बाद कलश यात्रा पुनः मंदिर पहुंची जहां ब्राह्मणों के द्वारा कलश स्थापित करवाया गया।इस कार्य क्रम में आयोजक सतेंद्र मिश्रा,अजीत कुमार मिश्रा, प्रकाश मांझी, रोबिन सिंह, कमल किशोर प्रसाद, मनोज यादव, संतोष मिश्रा, कुणाल साव, सांतनु पाठक, नवीन मिश्रा, धीरज सिंह सहित अन्य सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार।

मजदूर की बेटी सुमन कुमारी ने बिना कोचिंग क्लास किए 437 अंक प्राप्त कर किया प्रखंड टॉप

गया/आमस। आमस प्रखंड क्षेत्र के बड़की चिलमी पंचायत अंतर्गत चिलमी खुर्द निवासी आनंद सिंह के पुत्री सुमन कुमारी ने इंटरमीडिएट परीक्षा में आर्टस संकाय से 437 अंक प्राप्त कर प्रखंड टॉप की है और मैट्रिक में भी सुमन कुमारी ने 444 अंक प्राप्त कर प्रखंड टॉप की थी।

सुमन ने प्रखड़ टॉप पर अपने जिला व प्रखंड की नाम रौशन की है।सुमन कुमारी से पूछे जाने पर बताई की मैं कही कोचिंग क्लास नहीं करते थे सिर्फ मोबाइल से ही प्रतिदिन 6 से 8 घंटे पढ़ाई कर 437 अंक प्राप्त किए हैं और आगे पढ़ाई कर आई ए एस अधिकारी बन महिलाओं पर हो रही अत्याचारी रोकने की काम करना चाहती हूं।

उनके पिता आनंद सिंह चेन्नई में मजदूरी करते हैं। इन छत्र छात्राओं को टॉप होने पर बीडीओ ड्रॉ अवतुल्य कुमार आर्य,थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार मुखिया महेंद्र पासवान, मनोज यादव, दीपक कुमार सिंह, रोबिन सिंह,रामाधार सिंह,शिक्षक धर्मेंद्र सिंह, विद्यालय के प्रधान अध्यापिका अनिता कुमारी देवेंद्र सिंह अनूप कुमार रंजन ज्ञानती कुमारी अनिल कुमार चंचल मोहम्मद बबलू अंसारी दिनेश पांडे संतोष कुमार ने हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दिए है।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार।

इंटर कॉमर्स में बिहार की सेकंड टॉपर बन कोमल ने गया का नाम रौशन किया : कुमार गौरव

गया। बी0एस0ई0बी0 में गया आटा चक्की वाली की बेटी कोमल कुमारी ने बनी कॉमर्स में बिहार सेकंड टॉपर बनकर गया सहित सूबे का मान बढ़ाया है। 

जदयू के प्रदेश नेता कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा ने कोमल को उनके घर जाकर बधाई दी। उन्होंने कहा की बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार काम कर रहे हैं। बेटियां बेटों के साथ कदमताल कर सकें उनके अंदर कभी हीन भावना नहीं हो इसके लिए बिहार में बहुत काम हो रहा है और इसका असर दिख रहा है की बेटियां कितना प्रगति कर रही हैं। 

आगे श्री सिन्हा ने कहा की अगर हमारे शहर की बेटी कोमल कुमारी को किसी प्रकार की कोई सहायता की जरूरत होगी पढ़ाई करने में हर संभव मदद किया जाएगा। आगे कुमार गौरव ने बताया कि गया के मिर्जा गालिब कॉलेज की छात्रा ने बिहार इंटरमीडिएट कॉमर्स में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। कोमल कुमारी गया शहर के ओल्ड करीमगंज के कुम्हार गली की रहने वाली हैं। इनके पिताजी घर में आटा मिल चक्की की दुकान चलाते हैं।

कोमल से हर लडके और लडकी को सिख लेने की जरूरत है की पढ़ने वालों की राह में किसी भी प्रकार की बाधा आड़े नहीं आती और कोमल तो गुदरी के लाल की संज्ञा को बदलकर गुदरी की बेटी बनकर सार्थक साबित कर दिया। गया की बेटी अपनी प्रतिभा और अपनी शिक्षा की बदौलत बिहार की बिटिया होकर उभरी है। कल तक अपने पिता जी की चक्की की बजती आवाज में खुद को लक्ष्य पर केंद्रित कर सेकंड टॉपर बनकर अपने घर वालों के सपने को साकार किया है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

शेरघाटी में दलित जाति की एक महिला ने एसी/एसटी निवरण एक्ट के तहत दर्ज कराएं मुकदमा

गया/शेरघाटी। एसी/एसटी निवारण एक्ट के तहत आज महादलित जाति की एक महिला ने एक शख्स के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराई है।

मामला प्रखंड क्षेत्र के गांव मनसा विगहा से जुड़ा है।जहां की रहने वाली सोनी देवी, पति छोटू चौधरी ने गांव के ही अवधेश सिंह नामक शख्स पर पैसे के लेन-देन को लेकर

जाति सूचक का सम्बोधन करते हुए गाली-गलौज करने का आरोप लगाते हुए थाने में मुकदमा दर्ज कराये है। वही, थाना की पुलिस प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले की तफ्तीश में जुट गई है। 

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

शेरघाटी में एक रोगी के दाहिने हाथ के बजाय उसके बाएं हाथ में प्लास्टर कर दिया चिकित्सक, दो बार ऐठा पैसा

गया/शेरघाटी। बिहार के गया में झोलाछाप चिकित्सक द्वारा एक रोगी के दाहिने हाथ के बजाय उसके बाएं हाथ में प्लास्टर कर देने का मामला सामने आया है। दरअसल यह मामला गया जिले की शेरघाटी क्षेत्र के पलकिया से जुड़ा है जहां एक रोगी के दाहिने हाथ के बजाय उसके बाएं हाथ में प्लास्टर झोला छाप चिकित्सक के द्वारा कर दिया गया।

इसकी जानकारी परिजन को तब हुए जब पीड़ित अपने बच्चे को इलाज करा कर घर पहुंचा। सबसे दिलचस्प बात यह कि जिसको लेकर चिकित्सक अपनी गलती की एहसास की अनदेखी करते हुए दूसरी प्लास्टर के पैसा भी रोगी के परिजन से ऐठ ली। उक्त बात की जानकारी पीड़ित ने मीडिया कर्मी से साझा की हैं।

दरअसल बताया जाता है कि कूकू मियां नामक शख्स ने अपने तीन वर्षीय जख्मी पुत्र फरहाज को लेकर स्थानीय शहर के गांजा मोड पर स्थित इमरान नामक चिकित्सक के किल्नीक में इलाज कराने पहुंचा था, जिसके दाये हाथ के कलाई के पास की हड्ढी टूट गई थी। जहां चिकित्सक ने जख्मी दाहिने हाथ में प्लास्टर के बजाए बाएं हाथ में प्लास्टर कर दी। घरवालों के कहने पर जख्मी बच्चे को लेकर कूकू मियां पुनः किल्निक पंहुचा और चिकित्सक से दाहिने हाथ के बजाय बाएं हाथ में प्लास्टर की बात साझा की।

तदोपरान्त चिकित्सक ने बाएं हाथ में लगाई गई प्लास्टर को हटाते हुए दाहिने हाथ में प्लास्टर करते हुए जिसके एवज में रोगी के परिजन से पुनः 1100/रू0 ऐठ लिया। विदित हो कि कूकू मिया अनपढ होने के साथ-साथ एक दिहाडी मजदूर है, जो महज आय का श्रोत है। जिससे वह अपने तथा अपने परिवार का भरण-पोषण करने का काम करता है।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

13 जगहों पर शहीद भगत सिंह यूथ बिग्रेड द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का कल होगा आयोजन, संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस

गया। शहर के टावर चौक के समीप प्रमोद लडडू भंडार में शहीद भगत सिंह यूथ बिग्रेड के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनू कुमार वर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि 23 मार्च को शहीद भगत सिंह यूथ बिग्रेड के द्वारा सुखदेव जी के बलिदान दिवस पर 13 जगहों पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।

जिसमें टावर चौक प्रमोद लडडू भंडार, पंचानपुर दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय, मगध मेडिकल ब्लड बैंक, संस्कृत विद्यालय डेल्हा, सम्राट होटल काशीनाथ मोड़, बोधगया कालचक्र मैदान, चेरकीडीह मिनी ब्लॉक, चाकंद बाजार जनता पुस्तकालय, मानपुर टीओपी, मानपुर सिक्स लाइन पुल के निकट प्लस जिम, कुंती प्लेस कटारी हिल, शेरपुर-गया परैया रोड ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल, टनकुप्पा स्वास्थ्य केंद्र में विशाल रक्तदान शिविर लगाया जाएगा।

साथ ही उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि रक्त की कमी से जिन लोगों की मौत हो जाती है उसके प्रति लोगों मैं जागरूक होगी। शहर के साथ-साथ ग्रामीण में भी रक्तदान के प्रति जागरूक होते हैं तो रक्त डोनेशन की संख्या बढ़ती है। 

उसके लिए ही चयनित स्थानों पर हम लोगों ने चयनित किया है और 13 स्थानों पर कल विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। उन्होंने हाथ जोड़कर रक्त दाताओं से अपील किया है कि अपने नजदीकी रक्तदान शिविर में कल बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर रक्त डोनेशन करें, ताकि रक्त के कमी के कारण से जो मौत होती है उसे बचाने का हम लोगों ने संकल्प लिया है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

श्रीरूद्र चंडी महायज्ञ को लेकर सूर्यमंडल, रटनी, घिरसिंडी, ननसागर, अमरुआ के ग्रामीणों ने निकाला कलश यात्रा

गया/डोभी। बुधवार की दोपहर श्रीरूद्र शतचंडी महायज्ञ को लेकर सूर्य मंडल स्थित श्री राधा-कृष्ण ठाकुरबारी मंदिर से कलश यात्रा निकाला गया। इस दौरान कलश यात्रा में आसपास के गांव होते हुए डोभी बाजार से लौटने के क्रम में नीलाजना नदी से जल भरी वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ किया गया।

इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में गाजे-बाजे के साथ जल भरी किया गया। यह कार्यक्रम कामाख्या मंदिर से सिद्ध प्राप्त किए हुए पंडित राकेश पांडे के सानिध्य में किया जा रहा है।

इस मौके पर काफी संख्या में महिला, पुरुष सहित आसपास के ब्राह्मण विनोद पांडे सहित अन्य लोग कार्यक्रम में शामिल हुए। विनोद पांडे ने बताया सूर्य मंडल स्थित श्री राधा कृष्ण ठाकुर बारी मंदिर में रुद्र महायज्ञ का शुभारंभ 22 मार्च से लेकर 30 मार्च तक प्रवचन का भी आयोजन किया गया है। इसके बाद भंडारा का आयोजन किया गया है।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

तेज आंधी तूफान से छः सौ मुर्गी के बच्चे मरे लाखों का नुकसान

गया/डोभी। डोभी प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत नदरपुर पंचायत के वार्ड संख्या सात के डेगचुआं में मुर्गी फार्म हाउस मंगलवार की शाम तेज आंधी पानी से लाखों रुपए का नुकसान की संभावना बताई जा रही है। 

इसको लेकर मुर्गी फार्म हाउस के मालिक डेंगचुआं गांव के निवासी महेश यादव ने यह जानकारी दी उन्होंने बताया मुर्गी फार्म हाउस का शेड पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। वहीं इस घटना के दौरान लगभग 600 मुर्गियां मर गई है।

इस मौसमी मार से लगभग ₹2 लाख से अधिक की नुकसान की संभावना जताई जा रही है। इस समस्या को लेकर स्थानीय कार्यालय अंचलाधिकार डोभी आवेदन देने की बात कहा है। फार्म हाउस लगभग 45 सौ फीट में बनाया गया था।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

सेल्फ स्टडी एवं यूट्यूब का सहारा लेकर विवेक ने इंटरमीडिएट साइंस में लहराया परचम

गया/गुरुआ। सेल्फ स्टडी एवं यूट्यूब का सहारा लेकर विवेक ने इंटरमीडिएट साइंस में लहराया परचम मंजिल उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है. पंखों से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है. यह लाइन उसेवा गांव के युवक विवेक कुमार पर बिल्कुल फिट बैठती है.

जिनकी विधवा मां किसी तरह मेहनत कर के अपने बेटे को पढ़ाया लिखाया जो आज प्रखंड भर में टॉप रहा. विवेक कुमार ने चढ़ते उम्र में ही अपने पिता को खो दिया. उनकी मां पेट पालने के लिए खेतों में काम करती हैं.

मजदूरी से मिलने वाले पैसों से किसी तरह वह विवेक को पढ़ाया. विवेक ने अपनी सफलता का श्रेय अपने बड़े भाई गुड्डू कुमार और माता जी को दिया। वही, विवेक कुमार ने बताया कि पढ़ाई अपने घर पर रखकर सेल्फ स्टडी के साथ यूट्यूब का सहारा लेकर इंटरमीडिएट मे मुकाम हासिल किया है। इधर, पंचायत के मुखिया अनिल कुमार सिंह को जानकारी मिलते ही विवेक के घर पहुंच कर पाठ सामग्री देखकर सम्मानित किया।

रिपोर्ट: दिलीप कुमार पांडेय।