जिला जज औरंगाबाद का हुआ तबादला,

व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद से एक बहुत बड़ी खबर आ रही है कि अपने उल्लेखनीय कार्यो से कम समय में लोकप्रिय हुए जिला जज रजनीश कुमार श्रीवास्तव का पटना हाईकोर्ट ने तबादला कर दिया है

और उनका तबादला पटना हाईकोर्ट के प्रशासनिक विभाग में हुई है, पैनल अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि न्यायधीश सम्पूर्णानंद तिवारी होगे जिला जज औरंगाबाद , अधिवक्ता ने बताया कि भभुआ के जिला जज सम्पूर्णानंद तिवारी को पटना हाईकोर्ट ने औरंगाबाद के जिला जज बनाया है ,

अधिवक्ता ने आगे बताया कि जिला जज रजनीश कुमार श्रीवास्तव 07/09/22 से जिला जज औरंगाबाद के पदभार ग्रहण किये थे

मात्र सात महीने के संक्षिप्त कार्यकाल में रिकॉर्ड वादों का निष्पादन कराया, बहुत से दहेज हत्यारोपी को कारावास हुआ, औरंगाबाद व्यवहार न्यायालय को साफ सफाई और सौंदर्यकरण में अविस्मरणीय योगदान रहा है, जिला जज भवन 

विरासत भवन की प्रसिद्धि पाई, व्यवहार न्यायालय में रास्तों का पक्कीकरण किया गया, सुरक्षा बढ़ाई गई ,साफ सफाई से व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद चमकता रहा, सुबह शाम में मधुर संगीत की 

व्यवस्था की गई,अपाहिजो के सुगम आवागमन व्यवस्था की

गई,ई सेवा केन्द्र आम जनता को समर्पित किया गया, बार और बेंच में बहुत ही मधुर सम्बन्ध रहा, जिला विधिक सेवा प्राधिकार भी इनके कार्यकाल में रिकॉर्ड वादों के निष्पादन में सफल हुई,इन सब कार्यों

से अधिवक्ता समाज और औरंगाबादवासी में जिला जज काफी लोकप्रिय हो गये थे,

बिहार दिवस के मौके पर जिला स्तर पर विभिन्न गतिविधियों का किया गया आयोजन

औरंगाबाद : आज दिनांक- 22 मार्च 2023 को बिहार दिवस 2023 के शुभ अवसर पर जिला स्तर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम समाहरणालय परिसर से शिक्षा विभाग, औरंगाबाद द्वारा निकाली गई वृहत प्रभात फेरी को जिला पदाधिकारी, श्री सौरभ जोरवाल द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस प्रभात फेरी में औरंगाबाद प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं द्वारा सहभागिता की गई। यह प्रभात फेरी समाहरणालय परिसर से शुरू होकर रमेश चौक होते हुए अनुग्रह मध्य विद्यालय में समाप्त हुई। कला जत्था की टीम द्वारा गीतों की प्रस्तुति ने प्रभात फेरी में चार चांद लगाने का काम किया।

जिला स्तर पर नगर भवन, औरंगाबाद में जिला प्रशासन द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल, अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा, उप विकास आयुक्त अभयेंद्र मोहन सिंह, सदर अनुमंडल पदाधिकारी विजयंत, जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह एवं अन्य वरीय पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर किया।

इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में औरंगाबाद जिले के विभिन्न विद्यालयों एवं संस्थानों के छात्र-छात्राओं ने अपने नृत्य संगीत एवं नाटक कला का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर जीविका कार्यालय, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, आईसीडीएस, लीड बैंक पीएनबी एवं अन्य विभागों द्वारा स्टाल का प्रदर्शन भी किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा इन सभी स्टालों पर प्रदर्शित उत्पादों का निरीक्षण किया गया।

जिला उद्योग केंद्र, औरंगाबाद द्वारा मैसर्स पैशन फूड उद्योग औद्योगिक क्षेत्र औरंगाबाद में आज बिहार दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चों को औद्योगिक इकाई में भ्रमण कराया गया। साथ ही महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र औरंगाबाद द्वारा बच्चों को उद्योग के बारे में बताया गया एवं मधु का प्रोसेसिंग कैसे किया जाता है, पैकेजिंग कैसे किया जाता है वह दिखाया गया।

कुटुंबा प्रखंड के बच्चो को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, कुटुंबा एवम शिक्षक, शिक्षिका तथा अभिभावक गण द्वारा बच्चों को परिभ्रमण के दौरान स्ट्राबेरी के खेती की जानकारी दी गई।

उधर दाउदनगर अनुमंडल में अनुमंडल पदाधिकारी अनुपम सिंह द्वारा लाभार्थियों के बीच राशन कार्ड का वितरण किया गया एवं सामाजिक सुरक्षा कोषांग के माध्यम से दिव्यांग बच्चो के बीच ट्राई साइकिल का वितरण किया गया। इसके अतिरिक्त दाउद नगर अनुमंडल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

बिहार दिवस के अवसर पर जिले के इन प्रखंडों और स्थानों पर चलाया गया स्वच्छ्ता अभियान

औरंगाबाद : आज 22 मार्च से पूरे प्रदेश में तीन दिवसीय बिहार दिवस का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर जिले के प्रखंड दाउदनगर के भखरुआ मोड़ एवं ग्राम पंचायत तरारी में अन्य स्थानों पर दाउद नगर अनुमंडल पदाधिकारी, अनुपम सिंह के नेतृत्व में स्वच्छ्ता अभियान चलाया गया। 

इस अवसर पर भखरुआ मोड़ को फूल मालाओं से सुसज्जित भी किया गया एवं अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा आम लोगों को स्वच्छता अभियान के बारे में जागरूक किया गया। 

स्वच्छता अभियान के अलावा सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा पौधारोपण एवं अन्य कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। 

इस अवसर पर अनुमंडल के वरीय पदाधिकारी, अपर अनुमंडल पदाधिकारी प्रियव्रत रंजन, प्रखंड विकास पदाधिकारी योगेंद्र पासवान, अंचल अधिकारी, प्रखंड समन्वयक एवं सभी स्वच्छता कर्मी उपस्थित रहे।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

  बीएसइबी इंटर कॉमर्स की परीक्षा में औरंगाबाद का जलवा, सिन्हा कॉलेज के दो छात्र-छात्रा समेत टॉप टेन में पांच शामिल, साइंस का सेकेंड टॉपर भी जिले से ही  

औरंगाबाद : इंटर का रिजल्ट आज 2 बजे जारी हुआ। हर साल की तरह इस साल भी औरंगाबाद का जलवा बरकरार रहा। कॉमर्स में औरंगाबाद जिले की सोम्या शर्मा एवं रजनीश पाठक ने 475-475 अंक लाकर पूरे बिहार में पहला स्थान हासिल किया है। वहीं तनूजा सिंह ने 474 अंक लाकर दूसरा स्थान, विधि कुमारी व सोनम कुमारी 468-468 अंक लाकर संयुक्त रूप से चौथा स्थान हासिल किया है। इसके साथ ही साइंस स्ट्रीम में शुभम चौरसिया ने 472 नंबर लाकर राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। 

वहीं साइंस का सेकंड टॉपर शुभम चौरसिया ऑटो चालक का बेटा है। उसकी मां गृहिणी है। उसके पिता ऑटो चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। शुभम मूल रूप से दाउदनगर वार्ड 13 के दुर्गा पथ मुहल्ला का रहने वाला है। मैट्रिक में शुभम ने 95.4 प्रतिशत अंक लाकर आठवीं रैंक हासिल की थी। 

शुभम ने बताया कि वह टाइम फिक्स कर पढ़ाई नहीं करता है। जब उसे मन करता है, तभी पढ़ाई करता है। सोशल मीडिया पर भी एक्टिव है। लेकिन जब पढ़ाई से मन उब जाता है, तब ही वह सोशल मीडिया पर आता है। बताया कि हार्ड वर्क कीजिए, आपको सफलता अवश्य मिलेगी। सोम्या किसान की बेटी है जबकि रजनीश किराना व्यापारी का बेटा है। 

वही इंटर कॉमर्स में राज्यभर में चौथा स्थान लानेवाली विधि कुमारी शहर के करमा रोड रामराज्य नगर की निवासी है। मूल रूप से वह रोहतास जिले के नासरीगंज के कछवा थाना के कैथी गांव की निवासी है। उसके पिता संतोष कुमार सिंह पेशे से इलेक्ट्रिशियन है और वे घरों में बिजली वायरिंग का काम करते है। मां बिंदु देवी गृहिणी है। बेटी की सफलता से माता पिता दोनों बेहद खुश है। विधि को इस परीक्षा में 468 अंक मिले है। विधि के दो छोटे भाई भी है। एक छोटा भाई उज्ज्वल सीबीएसई दसवी का छात्र है जबकि सबसे छोटा आस्तिक दूसरी कक्षा का छात्र है। विधि की सफलता से पूरा परिवार बेहद खुश है। विधि के दादा स्व. विनयदत्त सिंह रिटायर्ड बीडीओ रहे है और वह अपने दादा से इंस्पायर्ड है। उसका लक्ष्य सीए बनना है। 

कॉमर्स की पांचवी टॉपर तनुजा सिंह गोह प्रखंड में उपहारा थाना के शेखपुरा गांव की रहनेवाली है। वह औरंगाबाद में ही रहती है। तनूजा चार भाई बहन में तीसरे नंबर पर है। तनूजा की बड़ी बहन नमिषा सिंह बीकॉम प्रथम वर्ष की छात्रा है और उसने भी उसे गाईड किया है। एक बड़े भाई गांव पर खेती कराते है। वही उससे छोटा भाई अभिषेक इंटर का छात्र है। तनुजा के पिता आर्मी से रिटायर्ड है और किसान है। वही मां अंजू सिंह गृहिणी है। बेटी की सफलता से पूरा परिवार खुश है। तनूजा आगे की पढ़ाई कला संकाय में करना चाहती है। वह भूगोल में स्नातक करना चाहती है। इसके पीछे वजह यह कि वह आइपीएस बनना चाहती है। 

उसका कहना है कि कला संकाय से यूपीएससी की तैयारी करना सुविधाजनक है। वह अपनी सफलता का श्रेय माता पिता के साथ अपने टीचर धीरज सर को देती है। उसका कहना है कि बेटियों को भी बेटो के समान माने। बेटियों में भी दम है। वें भी बेटो जैसा कर दिखाने में सक्षम है। जूनियर्स के लिए वह कहती है कि जमकर पढ़िए, सफलता मिलेगी ही। 

वही सिंहा कॉलेज की सोनम कुमारी ने भी इंटर वाणिज्य में नवां स्थान लाया है। कुल मिलाकर इंटर वाणिज्य की टॉपर्स सूची में औरंगाबाद इस बार भी टॉप पर है और छात्राओं ने अपने शानदार प्रदर्शन का जलवा दिखाया है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

सड़क दुर्घटना वाद के पीड़ित और पीड़िता को मिला 7 लाख और 6.5 लाख का मुआवजा

औरंगाबाद : अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव श्री प्रणव शंकर के द्वारा छतरपुर थाना काण्ड संख्या 246 /2020 के मृतक शिव कुमार के पिता जयराम सिंह निवासी ग्राम बभनडीहा, टोला पूर्णाडीह थाना-ओबरा, जिला औरंगाबाद को 7 लाख का तथा मुफसिल थाना कांड संख्या 129/2016 के मृतक शिवशंत पासवान के पत्नी और मृतक प्रमोद कुमाए पासवान के माँ धनती देवी निवासी ग्राम हडिया थाना अम्बा जिला औरंगाबाद को 6.5 लाख का मुआवजा प्रदान किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव, प्रणव शंकर द्वारा बताया गया कि दिनांक 11.02.2023 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में मोटर दुर्घटना वाद संख्या क्रमशः 22/21 तथा 15/2019 को समझौते के आधार पर निस्तारण कराया गया था।

       

उक्त दोनों घटना के सम्बन्ध में जानकारी मिली कि छतरपुर थाना काण्ड संख्या 246 /2020 में दिनांक 14-10-2020 को 2 बजे मृतक शिवकुमार जो खलाशी का काम करता था को ट्रक संख्या बी आर 24 जी बि 4919 के द्वारा कर्माकला क्रशर छतरपुर थाना छतरपुर में दुर्घटना होने के कारण मृत्यु हुई थी|

वहीं मुफसिल थाना कांड संख्या 129/2016 में शिवशंत पासवान और उनके पुत्र की मृत्यु दिनांक 28-07-2016 को भैरोपुर ग्राम के समीप औरंगाबाद से अपने घर लौटने के क्रम में पिकअप संख्या बि०आर० 26इ 2137 के द्वारा धक्का लगने से हो गयी थी|    

      

चेक प्रदान करते हुए सचिव द्वारा पीड़ित और पीडिता को बताया गया कि चेक से सम्बन्धित राशि को परिवार के कल्याण में लगाये और इसका ज्यादा से ज्यादा सद्पयोग करें, जिससे कि परिवार का भविष्य संवारने में किसी प्रकार की कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

       

राष्ट्रीय लोक अदालत वादों का निस्तारण सुलह के आधार पर कराने का एक सशक्त माध्यम है जिसमें सम्बन्धित को त्वरित न्याय प्राप्त होता है और बीमा कम्पनी या पक्षकार से समझौते के उपरान्त प्राप्त चेक को पीड़ित या पीडिता को तत्काल प्रदान किया जाता है। 

सचिव ने बताया कि आगामी 13-05-2023 को पुनः राष्ट्रिय लोक अदालत का आयोजन होने जा रहा है अपने वादों को निस्तारण करवाने हेतु किसी भी कार्य दिवस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यालय से सम्पर्क कर सकते हैं|

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

इंटर कॉमर्स में किसान की बेटी सौम्या शर्मा व किराना व्यवसायी के बेटे रजनीश पाठक ने किया टॉप, परिवार में खुशी का माहौल

औरंगाबाद : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की इंटरमीडिएट कॉमर्स की 2023 की परीक्षा में औरंगाबाद की सोम्या शर्मा और रजनीश कुमार पाठक ने 95 प्रतिशत अंक हासिल कर राज्य भर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। सोम्या और रजनीश दोनो ने ही एक समान अंक हासिल किया है। दोनो को ही 475 अंक यानी 95 प्रतिशत अंक मिले है। दोनो ने ही अपने गांव, शहर, प्रखंड और जिले को गौरवान्वित करने के साथ ही अपने माता पिता का नाम रोशन किया है। 

सोम्या शर्मा रफीगंज प्रखंड के पड़रियां गांव की निवासी है। उसका औरंगाबाद शहर के श्रीकृष्ण नगर में ब्रम्हर्षि चौक के पास भी घर हैं। वह औरंगाबाद में ही रहकर पढ़ाई किया करती है। सोम्या के पिता अरविंद शर्मा किसान है जबकि माता अनीता शर्मा गृहिणी है। सोम्या शहर के ही सच्चिदानंद सिन्हा महाविद्यालय की छात्रा रही हैं। 

सौम्या का बचपन से ही सपना था कि वह अपनी मेहनत के बदौलत पढ़ाई कर अपने जिले व राज्य का नाम रोशन करें। सोम्या का 2021 में सीबीएसई की मैट्रिक परीक्षा में भी बेहतर प्रदर्शन रहा है और इस परीक्षा में उसने 85 फीसदी अंक लाया था। सोम्या कहती है कि पढ़ाई के लिए उनकी प्रेरक उसकी चाची मिंटू शर्मा है। चाची ही पढ़ाई के दौरान उसका हर तरह से ख्याल रखती रही है। वह कहती है कि मेरे दादा दिनेश शर्मा रिटायर्ड फौजी है और दादा के मार्गदर्शन और कॉलेज के उनके फैकल्टी अनील सिंह द्वारा दी गई शिक्षा से ही आज वह सफलता के इस मुकाम पर पहुंची है। उसके सफलता में पिता की खेती किसानी की कमाई की महक भी है। मां का प्यार दुलार, चाची की प्रेरणा और चाचा सुशील कुमार का स्नेह भी उसकी सफलता में शामिल है। 

सोम्या आगे की पढ़ाई कॉमर्स की ही करना चाहती है। फिलहाल वह सीयूइटी की मई में होनेवाली प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रही है। उसे उम्मीद है कि इस परीक्षा में भी वह सफल होगी और स्नातक वाणिज्य में वह एकाउंटेंसी में स्नातक करेगी। वह जूनियर्स स्टूडेट्स के लिए कहती है कि एग्जाम एक बार ही होता है। इसके लिए एक बार जमकर मेहनत कीजिएं। सफलता जरूर मिलेगी। 

वही औरंगाबाद के ही दूसरे स्टेट टॉपर रजनीश कुमार पाठक मदनपुर के निवासी है। रजनीश के पिता शशिरंजन पाठक किराना व्यवसायी है। रजनीश अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता और शिक्षक धीरज सर को देते है। वे कहते है कि धीरज सर द्वारा अच्छे से कराई गई पढ़ाई से उन्हे यह सफलता मिली है। 

रजनीश की इच्छा आगे सीए और एमबीए की पढ़ाई करने की है। वें सीए फाउंडेशन के एंट्रेंस देने की तैयारी में लगे है। फिलहाल वह आरा में है और वही से आगे की तैयारी कर रहा है। रजनीश के माता पिता भी बेटे की सफलता से बेहद खुश है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

दाउदनगर के टेम्पो ड्राईवर के बेटे शुभम चौरसिया ने इंटर साइंस परीक्षा में राज्यभर में लाया दूसरा स्थान

 औरंगाबाद()।औरंगाबाद के दाउदनगर के दाउदनगर के दुर्गा पथ निवासी टेम्पो ड्राईवर संतोष चौरसियां के बेटे शुभम् चौरसियां ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति(बीएसइबी) की इंटर विज्ञान परीक्षा-2023 में राज्यभर में दूसरा स्थान लाकर अपने शहर और जिले को गौरवान्वित किया है।

शुभम् 2021 में मैट्रिक की परीक्षा में भी राज्यभर में आठवें स्थान पर रहा था। इंटरमीडिएट साइंस की परीक्षा में शुभम को 472 यानी 94.4 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं। शुभम दाउदनगर के अशोक इंटर स्कूल का विद्यार्थी है। शुभम् के पिता संतोष चौरसिया टेम्पो ड्राईवर है। वे ऑटो चला कर अपने परिवार का जीविकोपार्जन करते है। टेम्पो चलाकर ही वें अपने बच्चों को शिक्षित बनाने में लगे है। शुभम् की मां मीरा देवी गृहणी हैं। अपनी सफलता से शुभम बेहद खुश है। उसने कहा कि इस परिणाम से वह बहुत खुश हैं। कहा कि मेरे लिए घंटे मायने नहीं रखता है। जब भी उनका मन हुआ पढ़ाई की लेकिन जमकर की।

घर का उसे कोई खास काम नहीं करना पड़ता है। पढ़ाई के अलावा उनके पास और कोई काम नहीं था। उन्होंने जूनियर्स के लिए कहा कि यदि आपको लगता है कि आपके अंदर टैलेंट नहीं है तो आप हार्ड वर्क कीजिए, निश्चित तौर पर सफलता मिलेगी।

शुभम ने बताया कि इस सफलता के बाद सरकारी नौकरी की ओर ध्यान केंद्रित करना चाहेंगे। उन्होंने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को इस बात के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि भारत में सबसे पहले बिहार में रिजल्ट जारी किया गया है।

इससे विद्यार्थियों को आगे की तैयारी करने में सुविधा होगी। शुभम की मां मीरा देवी ने कहा कि वे पूरी तरह से खुश हैं। जब भी वह देखती थी, वह पढ़ता ही रहता था।

वह पूरी तरह अपनी पढ़ाई पर ही ध्यान देता है। वही पिता संतोष चौरसिया ने कहा कि बेटे की सफलता पर गर्व है। शुभम हमेशा किताब में ही डूबा रहता है। वह लक्ष्य लेकर अपनी स्टडी में लीन रहता है। फिलहाल बेटे की सफलता पर पूरा परिवार खुश है।

औरंगाबाद के किसान की बेटी सौम्या शर्मा बनी बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा में कॉमर्स में बिहार टॉपर, परिवार मे जश्न का माहौल

  

औरंगाबाद :– बिहार बोर्ड का इंटरमीडिएट वर्षिक परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इसबार आर्टस, साइंस और कॉमर्स तीनों संकायों में लड़कियों ने अपना परचम लहराते हुए टॉप किया है। वहीं जिले के एक किसान की बेटी सौम्या शर्मा ने इंटर कॉमर्स में स्टेट टॉप की है। 

बता दे कि सौम्या शर्मा औरंगाबाद जिले के रफीगंज प्रखंड के जाखिम पड़रिया गांव की रहने वाली है। इनके पिता रविंद्र शर्मा किसान हैं और इनकी माता गृहणी हैं। पता चला कि वर्तमान समय में सौम्या शर्मा औरंगाबाद शहर के श्री कृष्णा नगर मोहल्ले में रहकर महाराजगंज रोड स्थित हरिओम कॉमर्स क्लासेस में कोचिंग क्लास करती थी। 

सौम्या शर्मा औरंगाबाद शहर के ही सच्चिदानंद सिन्हा महाविद्यालय की छात्रा हैं। सौम्या शर्मा का बचपन से ही सपना था कि वे अपनी मेहनत के बदौलत पढ़ाई कर अपने जिला व राज्य का नाम रोशन करें।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

एनएच-19 पर नशाखुरानों ने बनाया ट्रक चालक व सह चालक को निशाना, एक लाख आठ हजार लूटे, औरंगाबाद में चल रहा इलाज

औरंगाबाद : कहते है सावधानी हटी दुर्घटना घटी। इसलिए सावधान रहना जरूरी है। यातायात के किसी भी माध्यम से सफर में सिर्फ एक्सिडेंट से बचने के लिए ही नही बल्कि सीधी लूट-छिनतई और परोक्ष रूप से लूटनेवाले नशाखुरानों से भी बचने के लिए सावधानी जरूरी है। सफर में भोजन भी करना है तो पहले वेंडर, होटल या ढ़ाबा की विश्वसनीयता की परख जरूर कर ले अन्यथा आपके साथ धोखा हो सकता है और नशाखुरानी गिरोह के आप शिकार हो सकते है। इसी तरह की सावधानी बरतने के लिए यह घटना आगाह कर रही है।

नशाखुरानी की यह घटना तो एनएच-19 पर गया जिले के आमस थाना क्षेत्र की है, लेकिन बेहतर इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र होने के कारण नशाखुरानी के शिकार दो लोगों को औरंगाबाद सदर अस्पताल लाकर इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। इलाज के बाद अब दोनो की हालत खतरे से बाहर है।

मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-19 जीटी रोड पर पर गया जिले में आमस थाना क्षेत्र में किसी ढ़ाबे पर एक ट्रक के चालक और सहचालक को नशाखुरानी गिरोह ने शिकार बनाया है। हद यह कि नशाखुरानों ने उन्हे खाने में मिलाकर कब क्या और कौन सा ऐसा नशा खिला दिया कि दोनो खाना खाकर चले तो पूरे होशोहवाश में लेकिन कुछ दूर चलने के बाद उन्हे ऐसा चक्कर आने लगा कि ट्रक को सड़क किनारे खड़ा करने पर मजबूर हो गये। ट्रक को सड़क पर खड़ा करने के बाद फिर दोनों के साथ क्या हुआ, उन्हें कुछ भी पता नही चला और आंख खुली तो दोनो औरंगाबाद सदर अस्पताल में बेड पर नजर आए।

गिरोह ने दोनों से कुल मिलाकर 1 लाख 8 हजार की नगदी लूटी है। ट्रक चालक एवं सह चालक को बुधवार को करीब 9 बजे भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के एंबुलेंस द्वारा इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

नशाखुरानो ने खाने में मिलाया नशीला पदार्थ, लूटी रकम

नशाखुरानी गिरोह के शिकार हुए ट्रक चालक एवं सह चालक की पहचान मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के सिवली गांव निवासी मुरली बराड़कर एवं संजू के रूप की गई है। औरंगाबाद सदर अस्पताल में इलाज करा रहे ट्रक के सह चालक संजू ने बताया कि सोमवार की रात साढ़े दस बजे वे लोग गया जिले के आमस क्षेत्र में एनएच-19 पर स्थित एक ढाबे में खाना खाने गए। इसी दौरान ढाबे में रहे लोगों ने उनके खाने में नशीला पदार्थ मिला दिया और उनके पॉकेट के पैसे कब निकाल लिए, पता नही चला।

संजू ने बताया कि उसके पॉकेट से 18 हजार रुपए निकाल लिया गया है। हालांकि चालक और सह चालक अभी भी नशीले पदार्थ के प्रभाव में है, इसलिए वे ज्यादा बोलने में असमर्थ थे लेकिन संजू ने इस मामले में ढाबे वाले की भी संलिप्तता बताई। नासिक से संतरा लेकर गया था नवादा, वापसी में ढाबे पर घटी घटना-संजू ने बताया कि ट्रक नासिक से संतरा लेकर नवादा आया हुआ था और वहां व्यापारी को संतरा देकर पैसे लेकर वापस आ रहा था। आमस टोल प्लाजा के पास ढाबे में खाना खाने के दौरान यह घटना घटी। खाने के बाद जब ट्रक लेकर आगे बढ़े तो सर चकराने लगा और गाड़ी को सड़क किनारे खड़ा कर दिया। कब उन्हे एंबुलेंस से औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया गया, इसका उसे कुछ भी पता नही है।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

ट्रक चालक मुरली ने बताया कि संतरे के व्यापारी से उसे 90 हजार रुपए मिले थे। उसे भी ढाबे में खाना खाने के बाद निकाल लिया गया। अस्पताल आने से पहले देखा कि उसके पास रहे भी रुपए गायब थे।

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है कि नशाखुरानी गिरोह के सदस्यों के चंगुल में ट्रक का चालक और सह चालक कैसे आए और दोनो ने किस ढाबे में खाना खाया। प्रथमदृष्टया उनकी बातों से कुछ भी स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। हालांकि मामला नशाखुरानी का ही लगता है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

जाति आधारित गणना 2022 के द्वितीय चरण के प्रशिक्षण कार्यक्रम का जिलाधिकारी ने किया उद्घाटन

औरंगाबाद : बिहार, जाति आधारित गणना 2022 के द्वितीय चरण का प्रशिक्षण जिला पदाधिकारी -सह- प्रधान गणना अधिकारी, औरंगाबाद के द्वारा आज दिनांक- 21 मार्च 2023 को विधिवत् उदघाटन योजना भवन, औरंगाबाद के सभागार में किया गया।

बताया गया कि औरंगाबाद जिले में वास्तविक गणना कार्य घर घर जाकर 15.04.23 से 15.05.23 तक किया जायेगा। जिसमें सभी का आर्थिक एवं जाति संबंधित सर्वेक्षण प्रपत्र एवं मोबाइल ऐप पर किया जायेगा।

प्रशिक्षण सतीश कुमार जिला सांख्यिकी पदाधिकारी एवं प्रदीप कुमार जिला आईटी मैनेजर औरंगाबाद के द्वारा दिया गया।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला पंचायत राज पदाधिकारी मंजू प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी औरंगाबाद/दाऊदनगर, वरीय उप समाहर्ता फतेह फैयाज, वरीय उप समाहर्ता कृष्णा कुमार, जिला नजारत उप समाहर्ता मनीष कुमार, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी सतीश कुमार, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, अपर अनुमंडल पदाधिकारी एवं जिला के चार्ज स्तरीय फिल्ड ट्रेनर उपस्थित रहे।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र