सेल्फ स्टडी एवं यूट्यूब का सहारा लेकर विवेक ने इंटरमीडिएट साइंस में लहराया परचम

गया/गुरुआ। सेल्फ स्टडी एवं यूट्यूब का सहारा लेकर विवेक ने इंटरमीडिएट साइंस में लहराया परचम मंजिल उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है. पंखों से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है. यह लाइन उसेवा गांव के युवक विवेक कुमार पर बिल्कुल फिट बैठती है.

जिनकी विधवा मां किसी तरह मेहनत कर के अपने बेटे को पढ़ाया लिखाया जो आज प्रखंड भर में टॉप रहा. विवेक कुमार ने चढ़ते उम्र में ही अपने पिता को खो दिया. उनकी मां पेट पालने के लिए खेतों में काम करती हैं.

मजदूरी से मिलने वाले पैसों से किसी तरह वह विवेक को पढ़ाया. विवेक ने अपनी सफलता का श्रेय अपने बड़े भाई गुड्डू कुमार और माता जी को दिया। वही, विवेक कुमार ने बताया कि पढ़ाई अपने घर पर रखकर सेल्फ स्टडी के साथ यूट्यूब का सहारा लेकर इंटरमीडिएट मे मुकाम हासिल किया है। इधर, पंचायत के मुखिया अनिल कुमार सिंह को जानकारी मिलते ही विवेक के घर पहुंच कर पाठ सामग्री देखकर सम्मानित किया।

रिपोर्ट: दिलीप कुमार पांडेय।

रामप्रीत हत्याकांड में गवाहों की नहीं कराई गई गवाही, कोर्ट ने गवाहों के विरुद्ध जारी किया था वारंट

गया। बोधगया थाना 637/17 रामप्रीत हत्याकांड मामले में मृतक के कनिष्ठ पुत्र रौशन पांडेय पिता स्व रामप्रीत पांडेय दूसरा गवाही रामजी पांडेय पिता स्व देवनारायण पांडेय ज्ञात हो कि दूसरे नंबर का गवाह मृतक रामप्रीत पांडेय का सगा भाई है तो तीसरी गवाह पूनम देवी, पति नागमणि पांडेय मृतक के भाई की बहू बताई जाती है।

तथा रोहित पांडेय, पिता गौरीशंकर पांडेय उर्फ किट्टू पांडेय सभी ग्राम नेवतापुर थाना बोधगया ज़िला गया के स्थाई निवासी हैं। कथित रामप्रीत हत्याकांड में दिनांक 22--3-23 दिन बुधवार को गवाही की तारीख मुकम्मल की गई थी, लेकिन स्थानीय पुलिस की घोर लापरवाही के कारण या यूं कहें गवाहों से मेल में रहने के कारण गवाह नहीं कराई गई। जिसके बाद न्यायालय ने दिनांक 23-3-2023 गुरुवार की आखरी तारीख गवाहों की गवाही कराने को लेकर रखी गई है।

अब स्थानीय पुलिस की जिम्मेदारी और जवाबदेही बनती है। गुरुवार को बहुचर्चित रामप्रीत हत्याकांड मामले में गवाहों की गवाही कराती है या फिर इस हत्याकांड को ठंडे बस्ते में डालकर अपने अलग-अलग कामों जुट जाती है। इधर न्यायालय से कथित गवाहों के विरुद्ध वारंट भी निर्गत हो गया था जोकि स्थानीय पुलिस को भेजा गया बावजूद इसके बुधवार को गवाही नहीं कराई गई।

इस संबंध में स्व रामप्रीत पांडेय के बड़े बेटे रवि कांत पांडेय उर्फ चुनचुन पांडेय ग्राम नेवतापुर थाना बोधगया के निवासी का कहना है कि पिता की हत्या की गवाही को लेकर न्यायालय से जानकारी प्राप्त हुई कि इस हत्याकांड में कथित गवाहों की गवाही के लिए बोधगया थाना को वारंट निर्गत किया जा चुका है पीड़ित रवि कांत पांडे ने बताया इस संबंध में जब मेरे द्वारा बोधगया थाना के सरकारी नंबर पर इंस्पेक्टर रूपेश कुमार सिन्हा से जानकारी लेने और गवाहों के संबंध में जानकारी देने के लिए की सभी नेवतापुर में हैं फोन किए तो फोन नहीं उठाया गया।

उन्होंने ने बताया लगभग दर्जनों बार फोन किया गया कि आज गवाही है कल गवाही है ऐसे ही करते करते समय गुजर गया अतः पीड़ित का नंबर ब्लॉक लिस्ट कर दिया गया। जिसके बाद पीड़ित तरह-तरह के आशंकाओं के बीच घिरे हुए हैं। डर और भय के साए में भी जीने को विवश हैं। मजबूरन पीड़ित ने गया के पुलिस कप्तान के सरकारी नंबर अपने मोबाइल नंबर से वारंट से संबंधित और गवाह से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराई।

बिहार का 111 वां स्थापना दिवस समारोह उत्सवी माहौल में मनाया गया : मैराथन फ़ॉर बिहार कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

गया। बिहार का 111वां स्थापना दिवस समारोह आज उत्सवी माहौल में मनाया गया। बिहार दिवस समारोह के अवसर पर सर्वप्रथम पूर्वाहन 7:00 बजे टावर चौक से गांधी मैदान स्टेडियम तक मैराथन फ़ॉर बिहार का आयोजन अपर समाहर्ता मनोज कुमार के नेतृत्व में किया गया। अपर समाहर्ता द्वारा मैराथन फ़ॉर बिहार कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाकर टावर चौक से रवाना किया गया, जो गांधी मैदान के स्टेडियम में जाकर समाप्त हुआ।

इस कार्यक्रम में जीविका दीदी, स्काउट एंड गाइड, विभिन्न सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राएं की अच्छी भागीदारी देखी गयी। उनके द्वारा सभी छात्र छात्राओं, स्काउट एंड गाइड के बच्चे, जीविका के दीदियों सहित अन्य लोगों को बिहार दिवस की शुभकामनाएं दी। गांधी मैदान में अपर समाहर्ता ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं छात्र छात्राओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि बिहार दिवस के अवसर पर लोगों को संदेश दिया जा रहा है कि बिहार के गौरवशाली इतिहास को बनाए रखते हुए संकल्प ले कि सभी प्रकार से गया जिला को पूरे बिहार में अव्वल रखे।

उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में संरचनाओं का विकास हो रहा है। साथ ही विभिन्न वार्डों में योजनाएं का निरंतर विकास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार अपने ऐतिहासिक, आध्यात्मिक एवं मोक्ष प्रदाता के रूप में जाना जाता है। इस राज्य ने सामाजिक, धार्मिक एवं सांस्कृतिक समन्वय स्थापित कर मानवता को प्रकाशित किया है।

बिहार को वीर शहीदों, बुद्धिजीवियों, किसानों, युवाओं ने अपने प्रेम और सद्भाव से सींचा है। यह ऐसी धरती है जो दिखाता है कि एक अकेला इंसान पहाड़ को काटकर सुगम रास्ता बना सकता है। कार्यक्रम में अपर समाहर्त्ता, जिला लोक शिकायत सुबोध कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक भरत सोनी, ज़िला शिक्षा पदाधिकारी राजदेव राम, ज़िला जन सम्पर्क पदाधिकारी दीपक चंद्र देव, सिविल सर्जन, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर इंद्रवीर कुमार, वरीय उप समाहर्त्तागण सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी, समाज सेवी, स्काउट एंड गाइड के वरीय स्काउटर शंभू कुमार शामिल थे।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2080 के शुभ अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र-छात्राओं ने निकाली भव्य झांकी

गया : आज से शुरू हुए हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2080 के शुभ अवसर पर बुधवार को स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र-छात्राओं ने भव्य झांकी निकाली। छोटे छोटे बच्चे भारत माता, विक्रमादित्य एवं डॉ. हेडगेवार आदि की भूमिका में आगे-आगे चल रहे थे। पीछे-पीछे सैकड़ों बच्चे भारत माता की जय, नववर्ष मंगलमय हो, सम्राट विक्रमादित्य अमर रहे आदि नारा लगा रहे थे। 

भारत माता की जय की जयकारा देते सैकड़ों बच्चे जिस रास्ते से गुजर रहे थे लोग अपने-अपने घरों के छतों से झांकी को देख रहे थे। कुछ लोग बच्चों को बिस्किट, चॉकलेट व सरबत पिलाने का भी काम किया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य उपेंद्र कुमार पाठक ने नववर्ष पर विक्रम संवत के प्रासंगिता पर विस्तार से प्रकाश डाला। यह झांकी गुरुआ मुख्य बाजार होते हुए पासिटोला थाना होते हुए यह शोभा यात्रा पुन: विद्यालय पर आकर संपन्न हुआ। 

शोभा यात्रा का नेतृत्व विद्यालय के आचार्य चन्दन पांडेय, रमेश प्रशाद, सुरेश प्रशाद रागनी सिन्हा, पूनम कुमारी चांदनी कुमारी सुरेश प्रशाद,आदि कर रहे थे।

दिलीप कुमार पांडेय की रिपोर्ट

बिहार दिवस पर शिक्षक सहित बच्चों ने निकाली प्रभात फेरी

गया : जिले के बाराचट्टी प्रखंड क्षेत्र के सभी सरकारी विद्यालय में शिक्षा प्रदान करने वाले प्राथमिक,मध्य एवं उच्च मध्य विद्यालयो के बच्चों ने अपने -अपने क्षेत्रो में प्रभातफेरी निकाली। इस दौरान शिक्षकों के के साथ मिलकर बच्चों ने बिहार की शिक्षा जगत से संबंधित नारे लगाए। लोगों को बिहार दिवस का अहसास कराया। 

बीइओ के निर्देश पर सभी स्कूलों में प्रभातफेरी का आयोजन किया गया।इस दौरान बच्चो ने "जन-जन का यह नारा है,बिहार हमारा प्यारा है,लड़का-लड़की एक समान,सबको शिक्षा का अधिकार,हम सब ने यह ठाना है,बिहार का गौरव बढ़ाना है,अच्छी शिक्षा अच्छे संस्कार,इस पर सबका अधिकार,हम सबका है एक ही सपना,पूर्ण साक्षर बने बिहार अपना।वही स्कूली बच्चों ने प्रभातफेरी में तख्ती के जरिये कई स्लोगन के जरिये संदेश भी दिया।

मौके पर मौजूद शिक्षको ने बताया कि 22 मार्च 1912 में संयुक्त प्रान्त से अलग होकर बिहार स्वतंत्र राज्य के रूप में अस्तित्व में आया था। 2005 में जब नीतीश कुमार मुख्यमंत्री के रूप में सत्ता संभाले थे तो उन्होंने 22 मार्च को बिहार दिवस के रूप में मनाने का ऐलान किया था।

जिससे बिहार के बढ़ रही लोकप्रियता का दुनियाभर में चर्चा हो और बिहार के लोंगो को बिहारी होने पर गर्व हो सके।

आमस में किराना दुकानदार का बेटा बना बिहार टॉपर

गया/आमस। गया जिले से बड़ी खबर आ रही है जहां बिहार बोर्ड के द्वारा बारहवीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया।जिसमे तीनों संकायों में लड़कियों ने टॉपर रही है।

वहीं बात की जाए कॉमर्स की तो गया जिले के आमस प्रखंड अंतर्गत नवगढ गांव के एक किराना दुकान चलाने वाले गरीब परिवार के पुत्र रजनीश कुमार पाठक ने कॉमर्स में 475 अंक यानि 95% अंक प्राप्त कर बिहार में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने माता पिता के साथ साथ बिहार के गया जिले व आमस प्रखंड के नाम रौशन किया है।

रजनीश कुमार पाठक ने बताया की चार्टेड एकाउंटेट बनना चाहता है।फिलहाल अभी आरा जिले में अपने फुआ के घर हैं।उनके पिता शशि रंजन पाठक ने बताए की रजनीश की प्रारंभिक शिक्षा मदनपुर के एक प्राइवेट स्कूल से किया है।

रजनीश अपने माता पिता के साथ मदनपुर में कियाए के मकान में रहकर पढ़ाई करते थे और प्रति दिन मदनपुर से बस से औरंगाबाद सच्चदेवा कॉमर्स में जाकर शिक्षा प्राप्त कर बिहार में अपना परचम लहराया है।रजनीश कुमार पाठक सचिदानंद सिन्हा कॉलेज औरंगाबाद का छात्र है। रिपोर्ट: धनंजय कुमार.

गया में दर्दनाक सड़क हादसा, टेलर ने स्कूली बच्चों को ले जा रहे ऑटो को मारी जोरदार टक्कर, 1 की मौत 11 घायल

गया/आमस। गया जिले के आमस थाना क्षेत्र अंतर्गत सिमरी मोड़ के पास मंगलवार को स्कूली बच्चे से भरी ऑटो में तेज रफ्तार टेलर ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमे सवार कुल 12 बच्चे में एक की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गया जबकि 11 बच्चे घायल हो गए है। जिसमे तीन बच्चों को स्थिती नाजुक बताई जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाले 12 स्कूली बच्चे ऑटो रिक्शा में सवार होकर अपने घर जा रहे थे।उसकी दौरान सिमरी मोड़ के पास एनएच दो पर उनकी ऑटो एक तेज रफ्तार टेलर के चपेट में आ गई।हादसा इतना भीषण था की ऑटो के परखच्चे उड़ गए।और ऑटो पर सवार कुल 12 बच्चे में एक की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि 11 बच्चे घायल हो गए है।

जिसे आस पास के लोगों के सहयोग से आमस सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती करवाया गया। जहां से 9 बच्चे को स्थिती को नाजुक देखते हुए प्राथमिक उपचार कर गया मगध मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है।मृतक का पहचान झरी गांव निवासी मुकेश कुमार के 10 वर्षीय पुत्री स्वेता कुमारी बताई गई हैं। वहीं चिकित्सा प्रभारी डॉ. महेश कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना घायल कुल 12 स्कूली बच्चे आए हैं जिसमे जितेंद्र प्रसाद के 5 वर्षीय पुत्र आयुष कुमार ग्राम झरी, अरुण सिंह के 6 वर्षीय पुत्री मोसी कुमारी ग्राम बहेरा, शंकर शर्मा के 9 वर्षीय पुत्री धुशी ग्राम झरी, संजय कुमार के 10 वर्षीय पुत्र सुमन कुमार ग्राम झरी, टूटू सिंह के 6 वर्षीय पुत्र कुणाल सिंह ग्राम बहेरा,जय प्रकाश सिंह के 5 वर्षीय पुत्री रिद्धि कुमार ग्राम बहेरा, बिमलेश यादव के 7 वर्षीय पुत्र अविनाश कुमार ग्राम झरी, धनंजय कुमार के 5 वर्षीय अमरजीत अनमोल ग्राम बहेरा व ऑटो चालक मधु मिश्रा ग्राम मंझौलिया को प्राथमिक उपचार कर गया के लिए रेफर कर दिया गया है।

साथ अरविंद सिंह के 7 वर्षीय पुत्री सलोनी कुमारी व मुकेश प्रसाद के 6 वर्षीय पुत्री स्वाती कुमारी को हल्की चोट आई थी। जिसे उपचार कर घर भेज दिया गया है। वही, थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के सिमरी मोड़ के पास प्राइवेट स्कूल के एक बच्चे से भरे ऑटो में टेलर वाहन टक्कर मार दी है। जिसमे एक बच्ची को घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जिसे शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु मगध मेडिकल कॉलेज गया भेज दिया गया है। साथ ही सभी घायल बच्चों को स्वास्थ्य केन्द्र में भेज दिया गया है।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार।

मिर्जा गालिब कॉलेज की छात्रा कोमल कुमारी काॅमर्स में किया राज्य भर में सेकंड टॉप, पिता ने आटा चक्की मिल चलाकर बेटी को पढ़ाया

गया। गया में आटा चक्की मिल चलाने वाली की बेटी ने कॉमर्स में सेकंड टॉप राज्य भर ने हासिल किया है. उसकी इस सफलता से परिवार में काफी खुशी है. 

मिर्जा गालिब कॉलेज की छात्रा कोमल कुमारी गया शहर के ओल्ड करीमगंज के कुम्हार गली के रहने वाले हैं. सफल छात्रा कोमल कुमारी इस सफलता का श्रेय ईश्वर और अपने माता-पिता को देती है. कोमल कुमारी इंटरमीडिएट के रिजल्ट में राज्य भर में कॉमर्स में सेकंड टॉपर की बात सुनते ही परिजनों मैं खुशी व्याप्त हो गई. वही बधाई देने वालों का तांता लगा है.

कोमल कुमारी पूर्व में भी मैट्रिक में स्कूल टॉपर रही है, इनके सफलता के बाद इनके घरवाले काफी खुश है और माता पिता और बहन ने कोमल कुमारी को मिठाई खिलाकर बधाई दी, कोमल कुमार के पिता घर में आटा चक्की के मिल चलाते हैं इनकी सिर्फ दो बहने हैं कोमल कुमारी छोटी बहन है, कोमल कुमारी कॉमर्स में शिक्षक बनना चाहती है। इसने 474 नंबर हासिल किए हैं, जो कि 94. 8% है. कोमल कुमारी अपनी सफलता का श्रेय ईश्वर को सबसे पहले देती है और उसके बाद माता-पिता की मेहनत का फल बताती है.

बेटी की सफलता के बाद पिता अशोक कुमार समेत अन्य परिजनों की आंखों में आंसू छलक आया. मां निर्मला देवी, बहन अनुष्का कुमारी को काफी खुशी हो रही थी. कोमल ने बताया कि वह अपनी सफलता का श्रेय ईश्वर और अपने माता-पिता को देती है. वह टीचर बनना चाहती है। कोमल कुमारी बताती है कि पिता ने आटा चक्की मिल चलाकर उसे पढ़ाया. उसके परिवार की स्थिति बहुत अच्छी नहीं थी, लेकिन पिता ने मेहनत कर उसका हौसला बढ़ाया

और नतीजा है कि वह इंटर की कॉमर्स में राज्य भर ने सेकंड टॉपर रही है. सबसे पहले अपने मिर्जा गालिब कॉलेज के प्रिंसिपल से इसकी सूचना मिली तो पूरे परिवार में और मोहल्ले में खुशी की लहर दौड़ गई. सफलता की बात बताते हुए सफल छात्रा कोमल कुमारी काफी भावुक भी हो रही थी. इनके पिताजी अशोक कुमार घर में आटा मिल की दुकान चलाते हैं, कोमल कुमारी काफी गरीब फैमिली से आते हैं, इनके पिता कभी सोचा नहीं था कि मेरे बेटी बिहार में नाम रोशन करेगी, लेकिन उनकी बेटी यह कारनामा कर दिया है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

20 मार्च से प्रारंभ हुए पोषण पखवाड़ा में आज मोटे अनाजों की उपयोगिता पर दिया गया बल

गया : बच्चों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने को लेकर जिला के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषण पखवाड़ा की शुरुआत की गयी है. पोषण पखवाड़ा तीन अप्रैल तक चलाया जाएगा. पोषण पखवाड़ा के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का कैलेंडर भी जारी किया गया है. इस क्रम में आज मंगलवार को आंगनबाड़ी स्तर पर माता समूह की बैठक की गयी. बैठक में पोषक क्षेत्र के सभी गर्भवती, धात्री, शून्य से छह वर्ष के बच्चों की माताओं के साथ बैठक कर पोषण, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता संबंधी जागरूकता, किचन गार्डन का महत्व मिलेट यानि मोटे अनाज की उपयोगिता और ऊपरी आहार के महत्व पर चर्चा हुई. 

आंगनबाड़ी सेविकाओं ने घर—घर जाकर लोगों को अपने भोजन में मोटे अनाज शामिल करने की सलाह दी. साथ ही हाथों की सफाई के तरीके और इसके महत्व पर जानकारी दी. आंगनबाड़ी केंद्र पर शून्य से छह साल के सभी बच्चों के वजन, ऊंचाई और लंबाई लेकर उनमें कुपोषण के स्तर को पहचाना गया और उचित देखभाल संबंधी परामर्श दी गयी. पोषण पखवाड़ा के आयोजन को सफल बनाने के लिए पीरामल तथा यूनिसेफ संस्था के अधिकारी भी अपनी पूरी भागीदारी दे रहे हैं.

मोटे अनाजों से आमजन को जोड़ने की कोशिश

जिला कार्यक्रम प्रबंधक भारती प्रियबंदा ने बताया कि पोषण पखवाड़े में मोटे अनाजों के इस्तेमाल पर जोर दिया जा रहा है. मोटे अनाज को गरीबों के बेहतर आहार से जोड़ते हुए इसमें मौजूद प्रचुर मात्रा में पोषक तत्वों के प्रति जागरूकता लाने का काम प्रारंभ किया गया है. बताया कि सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने स्तर से आंगनबाड़ी केंद्रों पर कार्यक्रमों के आयोजन का अनुश्रवण कर इसकी रिपोर्ट जिला कार्यालय को सौंपेंगे. आंगनबाड़ी सेविकाओं के माध्यम से आम लोगों में मोटे अनाज तथा इससे बनाये जाने वाले व्यंजनों की जानकारी प्रदान करना सुनिश्चित करेंगे. 22 मार्च को बिहार दिवस के अवसर पर आंगनबाड़ी केंद्रों और उसके आसपास के जगहों की साफ सफाई सुनिश्चित कराएंगे.  

बाजरा संबंधित रेसिपी प्रतियोगिता का होगा आयोजन

आइसीडीएस कार्यक्रम समन्वयक सबा सुल्ताना ने बताया कि पोषण पखवाड़ा के दौरान परियोजना स्तर पर गतिविधियां आयोजित की जानी है. इनमें पोषण रैली, प्रभात फेरी, साइकिल रैली का आयोजन किया जायेगा. वहीं पोषण परामर्श केंद्र स्थापित किये जायेंगे. बाजरा संबंधित रेसिपी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जायेगा. सभी गतिविधियों के अलावा जीविका समूह की बैठक, स्थानीय जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक, नुक्कड़ नाटक, किशोर समूह के साथ बैठक, टीकाकरण, प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल शिक्षा, फूड फोर्टीफीकेशन, किशोरोयों की शिक्षा आदि विषयों पर जागरूकता गतिविधियाँ आयोजित करना है.

पोषण अभियान के दौरान तीन विषयों पर बल दिया जाना है. इनमें मोटे अनाज की उपयोगिता के लिए प्रचार—प्रसार, स्वस्थ बालक—बालिक स्पर्धा आयोजन और सक्षम आंगनबाड़ी का प्रचार प्रसार शामिल किया गया है.

राजद नेता विनय कुशवाहा के आवास पर विशाल बरगद का पेड़ गिरने से घर ध्वस्त

गया/बांकेबाजार। जिले के बांके बाजार प्रखंड के जमुआरा कला गांव में आज तेज आंधी पानी के कारण राजद के वरिष्ठ नेता महात्मा ज्योतिबा फुले क्रांतिकारी संघ के राष्ट्रीय संयोजक विनय कुशवाहा के गांव स्थित आवास पर बरगद का विशाल पेड़ गिर जाने से आगे का बिल्डिंग पूरी तरह से ढह गया।

इस संदर्भ में पूछने पर विनय कुशवाह ने बताया कि गांव में बरगद का विशाल पेड़ घर के सामने था आज आंधी पानी में पूरा पेड़ घर के आगे वाला हिस्सा पर गिर गया इसमें लाखों की क्षति हुई। काफी देर तक पेड़ का बड़ा हिस्सा घर के आगे वाला हिस्सा पर टंगा आ रहा। एवं मेरे चाचा उदल प्रसाद के नवनिर्मित भवन पर भी बरगद का दूसरा बड़ा हिस्सा जाने से वह घर का काफी काफी नुकसान हुआ।

बरगद के पेड़ के कारण आवागमन पूरी तरह से ठप है और गांव का रास्ता पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया। बांके बाजार अंचलाधिकारी को फोन करने के बावजूद भी समाचार लिखे जाने तक बरगद को नहीं हटाया गया। इस मौके पर विनय कुशवाहा ने गया के जिलाधिकारी से क्षतिग्रस्त बिल्डिंग के निर्माण के लिए उचित मुआवजा की मांग की।

..

..