एनएच-19 पर नशाखुरानों ने बनाया ट्रक चालक व सह चालक को निशाना, एक लाख आठ हजार लूटे, औरंगाबाद में चल रहा इलाज
औरंगाबाद : कहते है सावधानी हटी दुर्घटना घटी। इसलिए सावधान रहना जरूरी है। यातायात के किसी भी माध्यम से सफर में सिर्फ एक्सिडेंट से बचने के लिए ही नही बल्कि सीधी लूट-छिनतई और परोक्ष रूप से लूटनेवाले नशाखुरानों से भी बचने के लिए सावधानी जरूरी है। सफर में भोजन भी करना है तो पहले वेंडर, होटल या ढ़ाबा की विश्वसनीयता की परख जरूर कर ले अन्यथा आपके साथ धोखा हो सकता है और नशाखुरानी गिरोह के आप शिकार हो सकते है। इसी तरह की सावधानी बरतने के लिए यह घटना आगाह कर रही है।
नशाखुरानी की यह घटना तो एनएच-19 पर गया जिले के आमस थाना क्षेत्र की है, लेकिन बेहतर इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र होने के कारण नशाखुरानी के शिकार दो लोगों को औरंगाबाद सदर अस्पताल लाकर इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। इलाज के बाद अब दोनो की हालत खतरे से बाहर है।
मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-19 जीटी रोड पर पर गया जिले में आमस थाना क्षेत्र में किसी ढ़ाबे पर एक ट्रक के चालक और सहचालक को नशाखुरानी गिरोह ने शिकार बनाया है। हद यह कि नशाखुरानों ने उन्हे खाने में मिलाकर कब क्या और कौन सा ऐसा नशा खिला दिया कि दोनो खाना खाकर चले तो पूरे होशोहवाश में लेकिन कुछ दूर चलने के बाद उन्हे ऐसा चक्कर आने लगा कि ट्रक को सड़क किनारे खड़ा करने पर मजबूर हो गये। ट्रक को सड़क पर खड़ा करने के बाद फिर दोनों के साथ क्या हुआ, उन्हें कुछ भी पता नही चला और आंख खुली तो दोनो औरंगाबाद सदर अस्पताल में बेड पर नजर आए।
गिरोह ने दोनों से कुल मिलाकर 1 लाख 8 हजार की नगदी लूटी है। ट्रक चालक एवं सह चालक को बुधवार को करीब 9 बजे भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के एंबुलेंस द्वारा इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
नशाखुरानो ने खाने में मिलाया नशीला पदार्थ, लूटी रकम
नशाखुरानी गिरोह के शिकार हुए ट्रक चालक एवं सह चालक की पहचान मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के सिवली गांव निवासी मुरली बराड़कर एवं संजू के रूप की गई है। औरंगाबाद सदर अस्पताल में इलाज करा रहे ट्रक के सह चालक संजू ने बताया कि सोमवार की रात साढ़े दस बजे वे लोग गया जिले के आमस क्षेत्र में एनएच-19 पर स्थित एक ढाबे में खाना खाने गए। इसी दौरान ढाबे में रहे लोगों ने उनके खाने में नशीला पदार्थ मिला दिया और उनके पॉकेट के पैसे कब निकाल लिए, पता नही चला।
संजू ने बताया कि उसके पॉकेट से 18 हजार रुपए निकाल लिया गया है। हालांकि चालक और सह चालक अभी भी नशीले पदार्थ के प्रभाव में है, इसलिए वे ज्यादा बोलने में असमर्थ थे लेकिन संजू ने इस मामले में ढाबे वाले की भी संलिप्तता बताई। नासिक से संतरा लेकर गया था नवादा, वापसी में ढाबे पर घटी घटना-संजू ने बताया कि ट्रक नासिक से संतरा लेकर नवादा आया हुआ था और वहां व्यापारी को संतरा देकर पैसे लेकर वापस आ रहा था। आमस टोल प्लाजा के पास ढाबे में खाना खाने के दौरान यह घटना घटी। खाने के बाद जब ट्रक लेकर आगे बढ़े तो सर चकराने लगा और गाड़ी को सड़क किनारे खड़ा कर दिया। कब उन्हे एंबुलेंस से औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया गया, इसका उसे कुछ भी पता नही है।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
ट्रक चालक मुरली ने बताया कि संतरे के व्यापारी से उसे 90 हजार रुपए मिले थे। उसे भी ढाबे में खाना खाने के बाद निकाल लिया गया। अस्पताल आने से पहले देखा कि उसके पास रहे भी रुपए गायब थे।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है कि नशाखुरानी गिरोह के सदस्यों के चंगुल में ट्रक का चालक और सह चालक कैसे आए और दोनो ने किस ढाबे में खाना खाया। प्रथमदृष्टया उनकी बातों से कुछ भी स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। हालांकि मामला नशाखुरानी का ही लगता है।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र
Mar 22 2023, 17:10