बलिया बाजार में लगने वाले जाम से ग्रामीणों को हो रही परेशानी, प्रशासन बना हुआ है पूरी तरह बेखबर
बेगूसराय : जिले के बलिया बाजार में वर्षों से जाम की भीषण समस्या यथावत बनी हुई है। न जाने कितने अधिकारी आये और चले गये लेकिन यहां के बाजार में लगने वाले जाम की समस्या जस की तस बनी हुई है। सुबह से लेकर देर रात तक इस बाजार में जाम का नजारा आम हो गया है। जाम में अस्पताल जा रहे मरीज एवं दूर-दराज जाने वाले राहगीर से लेकर छोटे-बडे़ वाहन चालक भी परेशान रहते हैं।
बलिया बाजार में मुख्य रूप से हाई स्कूल और स्टेशन चौक के समीप जाम का नजारा आम हो गया है। बाजार में बड़े वाहनों के प्रवेश कर जाने के कारण दर्जनों छोटे-छोटे वाहन टेम्पो, बाइक, रिक्शा, ई-रिक्शा फंसे रहते हैं। साथ ही बाजार से गुजरने वाले राहगीर भी इस जाम में घंटों परेशान रहते हैं।
जिम्मेदार लोगों की लापरवाही से अतिक्रमणकारियों की चांदी कट रही है। अतिक्रमणकारियों ने अपनी दुकान धीरे-धीरे सड़क पर सजाने लगे। लेकिन जिम्मेदार लोग बेखबर है। प्रतिदिन स्कूल बस एंबुलेंस को बाजार से निकलने में घंटों समय लग जाते हैं। स्थानीय लोगों की मानें तो रोज लगने वाले इस महाजाम से स्थानीय प्रशासन के अधिकारी भी भली-भांति अवगत हैं लेकिन जाम की समस्या के प्रति वे बिल्कुल लापरवाह बने हुये हैं। बुधवार को भी नगर परिषद कार्यालय में जनप्रतिनिधियों, स्थानीय व्यवसायियों एवं अधिकारियों की बैठक की गई। लेकिन समाधान नहीं निकल सका।
वही सभी जिम्मेदार लोगों के वाहन भी जाम में फंसा रहा। वह तो अपनी वाहन सायरन बजा कर निकल जाते हैं। लेकिन इस दिशा में किसी ने भी ठोस पहल करने की कोशिश नहीं की है जिसका खामियाजा राहगीरों को उठाना पड़ रहा है।
बलिया व्यवसायिक संघ के अध्यक्ष राकेश रौशन उर्फ मुन्ना ने बताया कि नगर परिषद द्वारा शहरी क्षेत्र में दिन के 8 बजे से लेकर रात के 8 बजे तक नो इंट्री का आदेश कई वर्षों से निर्गत है। जिसका पालन नहीं होने के कारण स्थानीय बाजार में बड़े वाहनों का प्रवेश दिन में भी लगातार होते रहता है। जिससे लोगों को जाम की समस्या से निजात नहीं मिल पा रहा है।
उन्होंने बताया कि सदानंदपुर बालाचक ढ़ाला के समीप से कच्ची सड़क को निर्माण कर चालू करा देने एवं सब्जी फल ठेले वाले एवं फुटपाथी लाइसेंसी दुकानदारों के लिए नगर परिषद के द्वारा इसका स्थाई समाधान निकालना चाहिये। बाजार में लगने वाले जाम की समस्या से छुटकारा मिल सकेगा।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Mar 22 2023, 10:24