बीएसइबी इंटर कॉमर्स की परीक्षा में औरंगाबाद का जलवा, सिन्हा कॉलेज के दो छात्र-छात्रा समेत टॉप टेन में पांच शामिल, साइंस का सेकेंड टॉपर भी जिले से ही
औरंगाबाद : इंटर का रिजल्ट आज 2 बजे जारी हुआ। हर साल की तरह इस साल भी औरंगाबाद का जलवा बरकरार रहा। कॉमर्स में औरंगाबाद जिले की सोम्या शर्मा एवं रजनीश पाठक ने 475-475 अंक लाकर पूरे बिहार में पहला स्थान हासिल किया है। वहीं तनूजा सिंह ने 474 अंक लाकर दूसरा स्थान, विधि कुमारी व सोनम कुमारी 468-468 अंक लाकर संयुक्त रूप से चौथा स्थान हासिल किया है। इसके साथ ही साइंस स्ट्रीम में शुभम चौरसिया ने 472 नंबर लाकर राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।
वहीं साइंस का सेकंड टॉपर शुभम चौरसिया ऑटो चालक का बेटा है। उसकी मां गृहिणी है। उसके पिता ऑटो चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। शुभम मूल रूप से दाउदनगर वार्ड 13 के दुर्गा पथ मुहल्ला का रहने वाला है। मैट्रिक में शुभम ने 95.4 प्रतिशत अंक लाकर आठवीं रैंक हासिल की थी।
शुभम ने बताया कि वह टाइम फिक्स कर पढ़ाई नहीं करता है। जब उसे मन करता है, तभी पढ़ाई करता है। सोशल मीडिया पर भी एक्टिव है। लेकिन जब पढ़ाई से मन उब जाता है, तब ही वह सोशल मीडिया पर आता है। बताया कि हार्ड वर्क कीजिए, आपको सफलता अवश्य मिलेगी। सोम्या किसान की बेटी है जबकि रजनीश किराना व्यापारी का बेटा है।
वही इंटर कॉमर्स में राज्यभर में चौथा स्थान लानेवाली विधि कुमारी शहर के करमा रोड रामराज्य नगर की निवासी है। मूल रूप से वह रोहतास जिले के नासरीगंज के कछवा थाना के कैथी गांव की निवासी है। उसके पिता संतोष कुमार सिंह पेशे से इलेक्ट्रिशियन है और वे घरों में बिजली वायरिंग का काम करते है। मां बिंदु देवी गृहिणी है। बेटी की सफलता से माता पिता दोनों बेहद खुश है। विधि को इस परीक्षा में 468 अंक मिले है। विधि के दो छोटे भाई भी है। एक छोटा भाई उज्ज्वल सीबीएसई दसवी का छात्र है जबकि सबसे छोटा आस्तिक दूसरी कक्षा का छात्र है। विधि की सफलता से पूरा परिवार बेहद खुश है। विधि के दादा स्व. विनयदत्त सिंह रिटायर्ड बीडीओ रहे है और वह अपने दादा से इंस्पायर्ड है। उसका लक्ष्य सीए बनना है।
कॉमर्स की पांचवी टॉपर तनुजा सिंह गोह प्रखंड में उपहारा थाना के शेखपुरा गांव की रहनेवाली है। वह औरंगाबाद में ही रहती है। तनूजा चार भाई बहन में तीसरे नंबर पर है। तनूजा की बड़ी बहन नमिषा सिंह बीकॉम प्रथम वर्ष की छात्रा है और उसने भी उसे गाईड किया है। एक बड़े भाई गांव पर खेती कराते है। वही उससे छोटा भाई अभिषेक इंटर का छात्र है। तनुजा के पिता आर्मी से रिटायर्ड है और किसान है। वही मां अंजू सिंह गृहिणी है। बेटी की सफलता से पूरा परिवार खुश है। तनूजा आगे की पढ़ाई कला संकाय में करना चाहती है। वह भूगोल में स्नातक करना चाहती है। इसके पीछे वजह यह कि वह आइपीएस बनना चाहती है।
उसका कहना है कि कला संकाय से यूपीएससी की तैयारी करना सुविधाजनक है। वह अपनी सफलता का श्रेय माता पिता के साथ अपने टीचर धीरज सर को देती है। उसका कहना है कि बेटियों को भी बेटो के समान माने। बेटियों में भी दम है। वें भी बेटो जैसा कर दिखाने में सक्षम है। जूनियर्स के लिए वह कहती है कि जमकर पढ़िए, सफलता मिलेगी ही।
वही सिंहा कॉलेज की सोनम कुमारी ने भी इंटर वाणिज्य में नवां स्थान लाया है। कुल मिलाकर इंटर वाणिज्य की टॉपर्स सूची में औरंगाबाद इस बार भी टॉप पर है और छात्राओं ने अपने शानदार प्रदर्शन का जलवा दिखाया है।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र
Mar 22 2023, 10:05