इंटर कॉमर्स में किसान की बेटी सौम्या शर्मा व किराना व्यवसायी के बेटे रजनीश पाठक ने किया टॉप, परिवार में खुशी का माहौल
औरंगाबाद : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की इंटरमीडिएट कॉमर्स की 2023 की परीक्षा में औरंगाबाद की सोम्या शर्मा और रजनीश कुमार पाठक ने 95 प्रतिशत अंक हासिल कर राज्य भर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। सोम्या और रजनीश दोनो ने ही एक समान अंक हासिल किया है। दोनो को ही 475 अंक यानी 95 प्रतिशत अंक मिले है। दोनो ने ही अपने गांव, शहर, प्रखंड और जिले को गौरवान्वित करने के साथ ही अपने माता पिता का नाम रोशन किया है।
सोम्या शर्मा रफीगंज प्रखंड के पड़रियां गांव की निवासी है। उसका औरंगाबाद शहर के श्रीकृष्ण नगर में ब्रम्हर्षि चौक के पास भी घर हैं। वह औरंगाबाद में ही रहकर पढ़ाई किया करती है। सोम्या के पिता अरविंद शर्मा किसान है जबकि माता अनीता शर्मा गृहिणी है। सोम्या शहर के ही सच्चिदानंद सिन्हा महाविद्यालय की छात्रा रही हैं।
सौम्या का बचपन से ही सपना था कि वह अपनी मेहनत के बदौलत पढ़ाई कर अपने जिले व राज्य का नाम रोशन करें। सोम्या का 2021 में सीबीएसई की मैट्रिक परीक्षा में भी बेहतर प्रदर्शन रहा है और इस परीक्षा में उसने 85 फीसदी अंक लाया था। सोम्या कहती है कि पढ़ाई के लिए उनकी प्रेरक उसकी चाची मिंटू शर्मा है। चाची ही पढ़ाई के दौरान उसका हर तरह से ख्याल रखती रही है। वह कहती है कि मेरे दादा दिनेश शर्मा रिटायर्ड फौजी है और दादा के मार्गदर्शन और कॉलेज के उनके फैकल्टी अनील सिंह द्वारा दी गई शिक्षा से ही आज वह सफलता के इस मुकाम पर पहुंची है। उसके सफलता में पिता की खेती किसानी की कमाई की महक भी है। मां का प्यार दुलार, चाची की प्रेरणा और चाचा सुशील कुमार का स्नेह भी उसकी सफलता में शामिल है।
सोम्या आगे की पढ़ाई कॉमर्स की ही करना चाहती है। फिलहाल वह सीयूइटी की मई में होनेवाली प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रही है। उसे उम्मीद है कि इस परीक्षा में भी वह सफल होगी और स्नातक वाणिज्य में वह एकाउंटेंसी में स्नातक करेगी। वह जूनियर्स स्टूडेट्स के लिए कहती है कि एग्जाम एक बार ही होता है। इसके लिए एक बार जमकर मेहनत कीजिएं। सफलता जरूर मिलेगी।
वही औरंगाबाद के ही दूसरे स्टेट टॉपर रजनीश कुमार पाठक मदनपुर के निवासी है। रजनीश के पिता शशिरंजन पाठक किराना व्यवसायी है। रजनीश अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता और शिक्षक धीरज सर को देते है। वे कहते है कि धीरज सर द्वारा अच्छे से कराई गई पढ़ाई से उन्हे यह सफलता मिली है।
रजनीश की इच्छा आगे सीए और एमबीए की पढ़ाई करने की है। वें सीए फाउंडेशन के एंट्रेंस देने की तैयारी में लगे है। फिलहाल वह आरा में है और वही से आगे की तैयारी कर रहा है। रजनीश के माता पिता भी बेटे की सफलता से बेहद खुश है।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र
Mar 21 2023, 19:21