10 विद्यालयों के 100 मेधावी छात्र-छात्राओं का विज्ञान के लिए हुआ चयन
फर्रुखाबाद l जिला विज्ञान क्लब की जोर से विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के निर्देशन में वैज्ञानिक शोध प्रयोगशाला का भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
![]()
कार्यक्रम स्थल सुगंध एवं विकास केन्द्र कन्नौज के लिये जिला विद्यालय निरीक्षक नरेन्द्र पाल सिंह ने हरी झण्डी दिखाकर विद्यार्थियों को बस द्वारा देव' प्रस्थान कराया। जिला समन्वयक दीपिका राजपूत ने बताया कि विज्ञान लोकप्रिय करण एवं संचार कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद के 10 विद्यालयों के 100 मेधावी छात्र छात्राओं को शोध संस्थान भ्रमण के लिये चयनित किया गया।
प्रधान निर्देशक शक्ति विनय शुक्ल ने विद्यार्थियों को संस्थान के विषय में विस्तृत रूप से बताया /प्रवीण कुमार राजपूत ने को पान तुलसी, सौंफ तुलसी, खसखस, चन्दन, लेमनग्रास सिन्दूर, कपूर, सिममा आदि पौधों की खेती के बारे मे और औद्योगिक महत्व से परिचित कराया । रा० वा०] 30 का० फतेहगढ़, राजेपुर, रा०ड० का ० फर्रुखाबाद, भारतीय पाठशाला, मोहन लाल शुक्ला, रखा बालिका, आरपी इण्टर कालेज आदि 101 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम की व्यवस्था विज्ञान संचारक प्रियको पाण्डेय, शोभित, अक्षय ने की। विज्ञान शिक्षक दिनेश चन्द्र टीम प्रभारी के रूप में उपस्थित रहे। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। विद्यार्थी अनिता सूर्याश मिश्रा, जागृति, मुस्कान आदि उपस्थित रहे।
Mar 21 2023, 19:15