किसान यूनियन ने चकबंदी प्रक्रिया रोकने की की मांग ,चक्र परिवर्तन वालों को कब्जा दिलाया जाए
फर्रुखाबाद l भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपर जिलाधिकारी अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद प्रजापति को ज्ञापन सौंपा है जिसमें कहा है कि चकबंदी होने के बावजूद भी पैमाइश की जा रही है यूनियन के तहसील अध्यक्ष सत्यराम राजपूत पुत्र स्व० देशराज सिंह निवासी ग्राम बहोरा परगना भोजपुर तहसील सदर ने अपर जिलाधिकारी से कहा है कि मौजा-महोरा में चकबन्दी प्रक्रिया संचालित है जिसमे प्रार्थी ने लगभग 6 माह पूर्व l
आर०टी०आई० के अन्तर्गत ग्राम्य में चकबन्दी प्रक्रिया की जानकारी चाही कि वर्तमान में चकबन्दी प्रक्रिया किस स्तर पर चल रही है जिसमे वन्दोवस्त अधिकारी चकबन्दी को लिखित रूप से दिया कि मौजा- बहोरा में समस्त काश्तकारी के चक परिवर्तन हो चुके है और कब्जा दखल पूर्ण हो चुका है।
गाँव में समस्त काश्तकारों के खेतो में वर्तमान में फसले (मक्का, मूंगफली, गेहूँ) आदि खड़ी है फिर भी चकबन्दी कर्मचारी गाँव में पैमाइश प्रारम्भ कर रहे है जिस से गाँव के काश्तकारों के खेती में खड़ी फसले नष्ट हो रही है और आपस मे विवाद की स्थित है जिसके कारण वर्तमान मे जाँच कर ली जाये कि कितने काश्तकारो के चकों पर कब्जा दिया गया है l
उसकी जाँच करके कार्यवाही की जाए,मौजा बहोरा परगना भोजपुर तहसील सदर फरुखाबाद में चकबन्दी प्रक्रिया किस स्तर पर चल रही है जिसकी तत्काल जाँच की जाये और जब तक काश्तकार संतुष्ट न हो जाये तब तक के लिए हो रही पैमाइश को तत्काल रोकने का आदेश करने की मांग की है l
इस दौरान सत्यराम राजपूत किसनलाल अनिल राजपूत प्रदीप विनोद कुमार लालता प्रसाद अशोककुमार जयराम सिद्ध कुलदीप सिंह आदीत्य सिंह सत्यराम राजपूत सहित भारतीय किसान यूनियन पदाधिकारी मौजूद रहे l
![]()
Mar 21 2023, 19:06