बाल पिटारा एप्प पर कराएं लाभार्थियों की फील्डिंग
फर्रुखाबाद l जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में पोषण अभियान को सफल बनाने के लिए जिला पोषण समिति कन्वर्जेंस एक्शन प्लान क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा बताया गया कि कार्यदाई संस्था आर इ डी द्वारा आंगनबाड़ी निर्माण कार्य में शिथिलता बरती जा रही है। संस्था को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि सभी खंड विकास अधिकारी समीक्षा कर नव निर्माणाधीन आंगनवाड़ी केंद्रों की स्पष्ट रिपोर्ट दे कि किस स्तर तक निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है और कब तक कार्य पूर्ण हो जायेगा।
![]()
*बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि आधार वेरिफिकेशन में जनपद प्रदेश में प्रथम स्थान पर है। सभी सी डी पी ओ को निर्देशित करते हुए कहा कि पोषण ट्रैकर एप की समस्त गतिविधियों पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री के माध्यम से शत-प्रतिशत फीडिंग कराना सुनिश्चित करें। अन्यथा की दशा में कार्यवाही अमल ले जायेगी।
पोषण ट्रैकर एप पर नए लाभार्थियों की फीडिंग कराने के भी निर्देश दिए । वाल पिटारा एप पर फीडिंग कराए सभी सीडीपीओ। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पंचायती राज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, आदि उपस्थित रहे।
Mar 21 2023, 17:49