India

Mar 21 2023, 11:32

बारिश को लेकर दिल्ली में अलर्ट जारी, 23 मार्च से उत्तर भारत के इन राज्यों में बिगड़ेंगे हालात

#imdrainfallalertweatherforecast 

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित देश के कई राज्यों में आज भी बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने कई राज्यों में ओलावृष्टि की भी संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार, इस हफ्ते कई राज्यों में बारिश के आसार बने हुए हैं। 23 मार्च से हालात और खराब होंगे। मौसम विभाग ने कुछ राज्यों के लिए येलो तो कुछ के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। 

इन राज्यों में बारिश के आसार

मौसम विभाग के अनुसार, अरुणाचल प्रदेश के कुछ अन्य हिस्सों, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में आज भारी बारिश (64.5 मिमी-115.5 मिमी) हो सकती है। आईएमडी ने असम और मेघालय को सोमवार के ऑरेंज अलर्ट पर रखा था। वहीं, बिहार, पश्चिम बंगाल, अरुणाचल में येलो अलर्ट जारी किया गया है। अगले तीन दिनों के दौरान पश्चिम बंगाल और सिक्किम और पूर्वोत्तर राज्यों में गरज और बिजली चमकने के साथ हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है। 22 तारीख को अरुणाचल प्रदेश, असम और मुगलिया में अलग-अलग जगहों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। 

दिल्ली में मौसम का हाल

वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लिए आईएमडी ने मौसम खुशनुमा रहने की बात की है। यहां अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 27.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 17.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने मंगलवार (आज) के लिए आसमान में बादल छाए रहने और बहुत हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना जताई हैआईएमडी के मुताबिक, दिल्ली में अगले कुछ दिन इसी प्रकार मौसम बना रह सकता है।

India

Mar 21 2023, 10:36

बजट रोकने पर केजरीवाल ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, पूछा-आप दिल्लीवालों से नाराज क्यों हैं?

#arvindkejriwallettertopmmodionstoppingbudget

आम आदमी पार्टी सरकार मंगलवार यानि आज दिल्ली विधानसभा में अपना बजट पेश नहीं करेगी। केजरीवाल सरकार ने दावा किया कि केंद्र सरकार से बजट पेश किए जाने की अनुमति नहीं मिल पाई है। वहीं, इस पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक चिट्ठी लिखी है।केजरीवाल ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर उनसे दिल्ली का बजट नहीं रोकने की गुहार लगाई है।

प्लीज दिल्ली का बजट मत रोकिए-केजरीवाल

सीएम केजरीवाल ने अपने पत्र में कहा, ऐसा देश के 75 साल के इतिहास में पहली बार हो रहा है जब किसी राज्य के बजट को रोक दिया गया है। आप हम दिल्ली वालों से क्यों नाराज हैं? प्लीज दिल्ली का बजट मत रोकिए। दिल्ली वाले आपसे हाथ जोड़कर प्रार्थना कर रहे हैं, हमारा बजट पास कर दीजिए।

बजट पर गृहमंत्रालय ने मांगा जवाब

बता दें कि दिल्ली के बजट में कई ऐसे प्रावधान थे जिसे चिन्हित करते हुए गृहमंत्रालय ने उस पर जवाब मांगा था। गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, आप सरकार से स्पष्टीकरण मांगा गया है, क्योंकि उसके बजट प्रस्ताव में विज्ञापन के लिए अधिक पैसों के आवंटन की बात है। दिल्ली के अन्य विकास कार्यों के लिए अपेक्षाकृत कम राशि आवंटित की गई है। हालांकि, सूत्र बताते हैं कि केजरीवाल सरकार ने अब तक इन सवालों का कोई उत्तर नहीं दिया है। इसी के बाद आप सरकार ने केंद्र पर आरोप लगाया कि वह दिल्ली का बजट पास नहीं होने दे रहे।

India

Mar 21 2023, 10:00

अमेरिका ने की सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर खालिस्तान हमले की कड़ी निंदा, कहा- सुरक्षा करना हमारी प्राथमिकता

#us_strongly_condemns_attack_on_indian_consulate_in_san_francisco

अमेरिका ने कुछ खालिस्तान समर्थकों द्वारा सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर किए गए हमले की सोमवार को कड़ी निंदा की है। व्हाइट हाउस में रणनीतिक संचार के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद समन्वयक जॉन किर्बी ने घटना की निंदा करते हुए कहा, यह हमला पूरी तरह से अस्वीकार्य है और अमेरिका द्वारा इसकी निंदा की जाती है।

जॉन किर्बी ने कहा कि यह बर्बरता बिल्कुल अस्वीकार्य है। विदेश विभाग की राजनयिक सुरक्षा सेवा स्थानीय अधिकारियों के साथ काम कर रही है। मैं सैन फ्रांसिस्को पुलिस के लिए बात नहीं कर सकता, लेकिन मैं कह सकता हूं कि राजनयिक सुरक्षा सेवा स्थानीय अधिकारियों के साथ इस मामले की ठीक से जांच करने के लिए काम कर रही है। विदेश विभाग नुकसान की मरम्मत के लिए काम कर रहा है, लेकिन यह अस्वीकार्य है।

बयान के अनुसार, हमले के लिए जिम्मेदार लोगों की जवाबदेही तय की जाएगी। अमेरिका में राजनयिक केंद्रों पर हिंसा एक दंडनीय अपराध है। इन केंद्रों और उनमें काम करने वाले राजनयिकों की सुरक्षा करना हमारी प्राथमिकता है।

वहीं, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि नई दिल्ली में अमेरिकी प्रभारी डी'अफेयर के साथ एक बैठक में, भारत ने भारत के महावाणिज्य दूतावास और सैन फ्रांसिस्को की संपत्ति के विध्वंस पर अपना कड़ा विरोध व्यक्त किया। इस बैठक में अमेरिकी सरकार को राजनयिक प्रतिनिधित्व की सुरक्षा और सुरक्षित करने के अपने मूल दायित्व की याद दिलाई गई। ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए उचित उपाय करने को कहा गया। इसके अलावा, वाशिंगटन डीसी में दूतावास ने भी इसी तरह की तर्ज पर अमेरिकी विदेश विभाग को अपनी चिंताओं से अवगत कराया।

बता दें कि रविवार को खालिस्तान समर्थक प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने रविवार को सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हमला कर वहां तोड़फोड़ की थी। खालिस्तान समर्थक नारे लगाते हुए, प्रदर्शनकारियों ने पुलिस द्वारा लगाए गए अस्थायी सुरक्षा अवरोधकों को तोड़ दिया और वाणिज्य दूतावास परिसर के अंदर दो तथाकथित खालिस्तानी झंडे लगा दिए। हालांकि, वाणिज्य दूतावास के दो कर्मियों ने जल्द ही उन झंडों को हटा दिया।

India

Mar 20 2023, 19:43

400 मिलियन फॉलोअर्स वाली पहली महिला बनीं विश्व प्रसिद्ध गायिका सेलेना गोमेज, पढ़िए, अपने फैंस को इस खास अंदाज में कहा थैंक्यू

सेलेना गोमेज इंस्टाग्राम पर 400 मिलियन फॉलोअर्स वाली पहली महिला बन गई हैं। इस उपलब्धि पर सिंगर ने अपने फैन्स के लिए एक स्पेशल मैसेज लिखने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का सहारा लिया। सेलेना ने इंस्टाग्राम पर फोटोज की एक सीरीज शेयर की और लिखा, "काश मैं आप सभी 400 मिलियन लोगों को गले लगा पाती।"

सेलेना गोमेज को मिले 40 करोड़ यूजर्स

सेलेना ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर 400 मिलियन फॉलोअर्स पूरे किए हैं, जिसका मतलब है कि वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस जादुई नंबर को हिट करने वाली ये पहली महिला हैं। काइली इससे पहले इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली महिला थीं। काइली के फॉलोअर्स की संख्या अभी 38.2 करोड़ है।

फैंस का कहा शुक्रिया

पिछले महीने जब सेलेना इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली महिला सेलिब्रिटी बन गईं तो उन्होंने सोशल मीडिया से ब्रेक लेने का ऐलान किया। पेज सिक्स ने बताया कि पिछले महीने, सेलेना ने टिकटॉक पर यह कहते हुए लाइव किया, "मैं बहुत खुश हूं, मैं बहुत धन्य हूं। पूरी दुनिया में मेरे सबसे अच्छे दोस्त और सबसे अच्छे फैंस हैं और मैं इससे ज्यादा खुश नहीं हो सकती।"

पिछले दिनों सोशल मी़डिया से लिया था ब्रेक

उन्होंने कहा, "मैं अच्छी हूं, मैं जैसी हूं मुझे पसंद है, मुझे परवाह नहीं है और हां, मैं सोशल मीडिया से एक ब्रेक लेने जा रही हूं क्योंकि यह थोड़ा फनी है और मैं 30 साल की हूं। मैं इसके लिए बहुत बूढ़ी हूं," उन्होंने आगे कहा, "मैं आप लोगों से बहुत प्यार करती हूं और मैं आप लोगों से जल्द ही मिलूंगी। मुझे बस हर चीज से ब्रेक लेना है।

जस्टिन बिबर से हुआ था ब्रेकअप

जस्टिन बिबर के साथ साल 2018 में अपने रिश्ते को खत्म करने के बाद सेलेना गोमेज पूरी दुनिया की सुर्खियों में छा गईं। इसपर उन्होंने कहा कि वो अपने अतीत से बाहर निकला चाहती हैं, हालांकि ये काफी मुश्किल है लेकिन मुझे ये करना पड़ेगा।

India

Mar 20 2023, 19:31

अजबगजब : दो बीवियों ने किया पति का बंटवारा, हफ्ते में 3-3 दिन साथ रखने पर सहमत, कहीं 15-15 दिन पर भी हुई थी रजामंदी, पढ़िए दिलचस्प वाकया


परिवार के सदस्यों में प्रॉपर्टी के बंटवारे को लेकर तो आपने कई बार देखा, सुना और पढ़ा होगा। लेकिन क्या एक पुरुष की दो बीवियों के बीच पति को लेकर बंटवारे के बारे में सुना है। जी हां, इस तरह का एक मामला मध्य प्रदेश की ग्वालियर कुटुंब अदालत में 16 मार्च को आया। इस मामले में व्यक्ति ने पहली पत्नी होने के बावजूद दूसरी महिला से शादी कर ली थी।

ग्वालियर कुटुंब अदालत के वकील हरीश दीवान के अनुसार ,हिंदू कानून के तहत पहली पत्नी से बिना तलाक के दूसरा विवाह गैरकानूनी होने के बावजूद तीनों ने सहमति से समझौता किया है।

रविवार को चलेगी पति की मर्जी, बाकी 3-3 दिन बीवियों के लिए

वकील के अनुसार, व्यक्ति और उसकी दो पत्नियों के बीच आपसी सहमति यह हुई है कि पति सप्ताह में तीन-तीन दिन उनके साथ रहेगा और रविवार के दिन वह अपनी मर्जी से जिस महिला के साथ रहना चाहे, रह सकता है।

फ्लैट अलग-अलग, सैलरी भी आधी-आधी

दोनों महिलाओं को उनके पति ने अलग-अलग फ्लैट भी दिया है। इतना ही नहीं वह अपनी सैलरी भी दोनों महिलाओं के साथ आधी-आधी बांटने का फैसला कर चुका है।

व्यक्ति की दो शादियों के पीछे ये थी कहानी

ग्वालियर की एक युवती की शादी गुरुग्राम में काम करने वाले इंजीनियर से वर्ष 2018 में हुई थी। दो साल तक दोनों साथ-साथ रहे। कोरोना महामारी के दौरान इंजीनियर अपनी पत्नी को ग्वालियर स्थित मायके में छोड़ गया। इसके बाद उसने गुरुग्राम में अपने साथ काम करने वाली दूसरी युवती के साथ शादी कर ली और उनके एक बेटी भी हो गई।

इसी बीच, ग्वालियर में रह रही पत्नी को संदेह हुआ और वह इंजीनियर पति के गुरुग्राम ऑफिस पहुंच गई। जहां पता चला कि उसने दूसरी शादी कर ली है। इस पर काफी विवाद हुआ और आखिर में महिला ने ग्वालियर के कुंटुब न्यायालय में भरण-पोषण का मामला दायर कर दिया।

कानूनी तौर पर गलत होने के बावजूद इस मामले में किसी भी पक्ष के शिकायतकर्ता न होने और दोनों पत्नियों और इकलौते पति के समझौते की वजह से इस मामले में कोई एक्शन नहीं होगा.

कानूनी तौर पर गलत होने के बावजूद इस मामले में किसी भी पक्ष के शिकायतकर्ता न होने और दोनों पत्नियों और इकलौते पति के समझौते की वजह से इस मामले में कोई एक्शन नहीं होगा।

हिंदू कानून के हिसाब से समझौता गैर-कानूनी

मामले से जुड़े वकील के मुताबिक, ‘‘यह समझौता तीनों लोगों ने आपसी सहमति से किया है। इसमें न तो कुंटुंब न्यायालय की भूमिका है और न ही काउंसलर की। बल्कि उन लोगों को समझाया गया था कि वे हिंदू हैं और हिंदू कानून के हिसाब से यह समझौता गैर-कानूनी है, क्योंकि जब तक पहली पत्नी से तलाक नहीं होता तो दूसरी शादी मान्य नहीं है। लेकिन उन्होंने आपस में समझौता कर लिया है।''

रांची में दो साल पहले दो पत्नियों ने थाने में किया था ऐसा ही बंटवारा

2 साल पहले इसी तरह का मामला रांची के सदर थाने में आया था। इस मामले में दूसरी पत्नी ने अपने पति राजेश पर इकरारनामे को तोड़ने की शिकायत दर्ज कराई तो अगले दिन पहली पत्नी ने भी ऐसी ही शिकायत कर दी। इस चक्कर में पुलिस भी परेशानी में पड़ गई। पुलिस ने पति राजेश कुमार को थाने बुलाया और समझाया। इसी दौरान दोनों महिलाओं ने समझौता किया कि राजेश सप्ताह में तीन दिन पहली पत्नी और तीन दिन दूसरी पत्नी के साथ रहेगा। एक दिन अपना काम करेगा।

बिहार के पूर्णिया में 6 बच्चों के पिता को परिवार परामर्श केंद्र ने दिया था अजीबोगरीब निर्देश

पिछले साल मार्च में बिहार में भी एक ऐसा दिलचस्प मामला हुआ था। इस मामले में फैसला पूर्णिया पुलिस परिवार परामर्श केंद्र ने दिया था। इस परामर्श केंद्र ने पति को 15 दिन पहली पत्‍नी और महीने के आखिरी 15 दिन दूसरी पत्‍नी के साथ रहने का निर्देश दिया।

दरअसल, भवानीपुर थाना के गोडियारी निवासी एक महिला ने अपने पति पर आरोप लगाया था कि वह पहले से शादीशुदा होने के साथ ही 6 बच्चों का पिता भी है। महिला ने शख्‍स पर बरगला कर दूसरी शादी करने का आरोप लगाया था। उनका कहना है कि अब उनका पति उन्‍हें साथ नहीं रखना चाहता है।

दोनों पक्षों को सुनने के बाद पुलिस परिवार परामर्श केंद्र के सदस्यों ने फैसला दिया कि पति को दोनों पत्नियों को रखना होगा। साथ ही उनका भरण-पोषण भी करना होगा। परामर्श केंद्र ने इसके साथ ही दोनों को अलग-अलग घरों में रखने का भी निर्देश दिया। परिवार परामर्श केंद्र ने व्‍यवस्‍था दी कि पति 15 दिन पहली बीवी के साथ गुजारेगा तो अगला 15 दिन दूसरी बीवी के साथ रहेगा। इस फैसले से पति और दोनों पत्नियां सहमत हो गए। परिवार परामर्श केंद्र ने तीनों से बॉन्‍ड भी भरवाया, ताकि बाद में कोई इस व्‍यवस्‍था मुकर न सके।

India

Mar 20 2023, 19:29

ब्रिटेन के बाद अमेरिका में भी खालिस्तानियों का उत्पात, सैन फ्रांसिस्को में भारतीय दूतावास को बनाया निशाना

#khalistani_protesters_attack_indian_consulate_in_san_francisco

ब्रिटेन के बाद अमेरिका में खालिस्तान समर्थकों का दुस्साहस देखा गया है। अमृतपाल सिंह के खिलाफ पुलिस एक्शन के बीच खालिस्तान समर्थकों ने पहले ब्रिटेन और अब अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में इंडियन एंबेसी पर हमला किया है।यह घटना रविवार की है। इस हमले की भारतीय-अमेरिकियों ने कड़ी निंदा की और इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की है।

अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में हुई इस घटना के एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि खालिस्तान समर्थक लाठी, डंडों और तलवारों के साथ एंबेसी ऑफिस पर हमला किया और तोड़फोड़ की। समर्थकों ने यहां ‘खालिस्तान का झंडा’ भी लगा दिया। दर्जनों लोगों की भीड़ एंबेसी के एंट्रेंस दरवाजे को तोड़ने की कोशिश कर रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि समर्थकों ने इंडियन एंबेसी के बाहर दीवार पर ‘#FreeAmritpal’ भी लिख दिया

जानकारी के मुताबिक, खालिस्तान समर्थकों ने नारे लगाते हुए प्रदर्शनकारियों ने अस्थाई सुरक्षा व्यवस्था को धवस्त करते हुए वाणिज्य दूतावास परिसर के अंदर दो तथाकथित खालिस्तानी झंडे लगाए। हालांकि वाणिज्य दूतावास के दो कर्मचारियों ने जल्द ही इन झंडों को हटा दिया। इस दौरान गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने वाणिज्य दूतावास परिसर में प्रवेश किया और अपने हाथों में लगी छड़ों से दरवाजे और खिड़कियों पर हमला बोल दिया।

माना जा रहा है कि खालिस्तान समर्थकों की ये कार्रवाई 'वारिश पंजाब दे' संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह के समर्थन में की जा रही है। साथ ही पंजाब में अमृतपाल सिंह के सहयोगियों की गिरफ्तारी के विरोध में इमारत के बाहर खालिस्तानी झंडे भी लहराए। बता दें कि कुछ दिनों पहले भगोड़े अमृतपाल सिंह के समर्थन में लंदन में खालिस्तानी समर्थकों ने भारतीय उच्चायोग में तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया था।

India

Mar 20 2023, 19:03

उत्‍तराखंड के सबसे बड़े टिहरी बांध की झील से बढ़ रहा भूस्‍खलन का खतरा, गंगोत्री हाईवे सहित घरों पर पड़ी दरार

उत्‍तराखंड के सबसे बड़े टिहरी बांध की झील से चिन्यालीसौड़ क्षेत्र में भूधंसाव बढ़ता जा रहा है। भूधंसाव और भूस्खलन से हवाई पट्टी के समीप गंगोत्री हाईवे सहित कई सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों और आवासीय भवनों के निकट दरारों का खतरा मंडराने लगा है।

जल्द ही क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों सहित विभिन्न संगठनों की ओर से चिन्यालीसौड़ नगर क्षेत्र की भूगर्भीय जांच की मांग को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल पुनर्वास निदेशक एवं जिलाधिकारी टिहरी सहित टीएचडीसी के महानिदेशक से मिलेगा।

गंगोत्री हाईवे पर पांच किमी क्षेत्र में भूधंसाव

उत्तरकाशी जनपद के नगर पालिका परिषद चिन्यालीसौड़ क्षेत्र के अंतर्गत सामरिक दृष्टि से अति महत्वपूर्ण हवाई पट्टी से चीन सीमा की हवाई दूरी 122 किमी है। यहां आए दिन वायु सेना की टुकड़ियां हवाई अभ्यास और प्रशिक्षण के लिए आती रहती हैं।

हवाई पट्टी से करीब 500 मीटर की दूरी पर गंगोत्री हाईवे के पीपलमंडी, चिन्यालीसौड़, नागनीसौड़ और बड़ेथी तक का लगभग पांच किमी क्षेत्र में भूधंसाव हो रहा है। यहां कई स्थानों पर आधे से एक फुट तक जमीन धंस रही है।

इससे ऊर्जा निगम, वन विभाग, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मेरी माता स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर, राजकीय आदर्श इंटर कालेज, बिजल्वाण मोहल्ला, चिन्यालीसौड़ बाजार आदि समेत आवासीय भवनों के एक बड़े भूभाग में तेजी से भूधंसाव होने से लोग परेशान हैं।

नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष शूरवीर रांगड़ ने बताया कि राष्ट्रहित में ऊर्जा उत्पादन के लिए बनी टिहरी बांध परियोजना की झील से चिन्यालीसौड़ मुख्यालय सहित आसपास के प्रभावित 16 गांवों के तटवर्ती हिस्सों में भूधंसाव हो रहा है।

फिर से दरारें पड़ने लगी

टीएचडीसी की ओर से प्रभावित क्षेत्र के कुछ हिस्सों में निर्माण कार्य किया गया, लेकिन क्षेत्र में फिर से दरारें पड़ने लगी हैं।

India

Mar 20 2023, 19:02

*lकवि कुमार विश्वास ने ठुकराया बीजेपी का ऑफर, एमएलसी बनाने में नहीं दिखाई दिलचस्पी

#kumar_vishwas_refused_offer_of_bjp_of_up_legislative_council_seat



मशहूर कवि कुमार विश्वास ने भाजपा की ओर से उन्हें दिए गए प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। दरअसल कवि कुमार विश्वास उत्तर प्रदेश विधान परिषद का सदस्य (एमएलसी) बनने के बीजेपी के प्रस्ताव को ना कह दिया है। कवि कुमार विश्वास उत्तर प्रदेश विधान परिषद का सदस्य मनोनीत होना नहीं चाहते हैं। बता दें कि विधान परिषद में मनोनीत कोटे की छह सीटों में लेखक, कवि, सांस्कृतिक कलाकार सहित अन्य क्षेत्र से लोगों को मनोनीत करने का प्रावधान है। उधर, परिषद की छह सीटों पर मनोनयन बीते दस महीने से अटका ही हुआ है।

भाजपा और प्रदेश सरकार के उच्च पदस्थ सूत्र ने बताया कि कुमार विश्वास को एमएलसी नियुक्त करने का प्रस्ताव दिया गया था। सूत्रों की मानें तो कुमार विश्वास ने राष्ट्रीय राजनीति में जाने की बात कहकर उस प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया है। कुमार विश्वास प्रदेश की राजनीति नहीं करना चाहते हैं। उनकी दिलचस्पी राष्ट्रीय राजनीति में है। लिहाजा उन्होंने एमएलसी बनने का प्र स्ताव स्वीकार नहीं किया है। भाजपा में उनके कुछ करीबी मित्र उन्हें मनाने का प्रयास भी कर रहे हैं।

विश्वास के ना बोलने के बाद अब बीजेपी कुछ और नामों को संभावित उम्मीदवारों की लिस्ट में शामिल कर सकती है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर द मांक हू बिकेम चीफ मिनिस्टर, द मांक हू ट्रांसफार्म उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी पास्ट, प्रजेंट एंड फ्यूचर के लेखक शांतुनू गुप्ता का नाम भी एमएलसी के पैनल में है। पीएम मोदी के पूर्व प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्रा के बेटे साकेत मिश्रा का नाम भी पैनल में है। ग्रेजुएट साकेत ने आईपीएस की नौकरी छोड़कर बैंक की नौकरी शुरू की थी। साकेत को पहले लोकसभा चुनाव लड़ाने की चर्चा भी रही है। इसके अलावा बीजेपी के तीन क्षेत्रीय अध्यक्षों का नाम इस पैनल में भेजा गया है।

India

Mar 20 2023, 19:01

युवाओं के लिए मौका, अग्निवीरवायु में भर्ती के लिए 31 मार्च तक कर सकते रजिस्ट्रेशन, इस वेबसाइट पर देखें नोटिफिकेशन


भारतीय वायुसेना ने अग्निवीरवायु 02/2023 में भर्ती की तारीख़ों की घोषणा कर दी है। नई भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन 31 मार्च 2023 तक होगा। वहीं भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन 20 मई 2023 से शुरू किया जाएगा।

भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट https://agnipathvayu.cdac.in पर रिलीज़ किया गया है।

26 दिसंबर 2002 तथा 26 जून 2006 के बीच (दोनों तिथि को लेकर) जन्मे उम्मीदवार भारतीय वायु सेना के अग्निवीरवायु भर्ती 02/2023 के लिए आवेदन कर सकते हैं। पहले उन्हें 31 मार्च 2023 तक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद 20 मई 2023 से ऑनलाइन परीक्षा शुरू होगी।

अग्निवीरवायु भर्ती के लिए अविवाहित पुरुष और महिला उम्मीदवार रेजिस्ट्रेशन कर सकतें हैं।

India

Mar 20 2023, 19:00

उत्तराखंड के रामनगर में होगी जी-20 की पहली बैठक, ऋषिकेश में भी होंगी दो बैठकें, सीएम धामी ने की तैयारियों की समीक्षा


उत्तराखंड में आगामी 28 से 30 मार्च के बीच रामनगर में जी-20 की पहली बैठक होगी। इस बैठक को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को पंतनगर एयरपोर्ट पर अधिकारियों के साथ तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की।

सीएम धामी ने कहा कि यह बैठक हमारे राज्य के लिए बहुत फायदेमंद साबि होगी। पहले दिन (28 मार्च) को राउंड टेबल मीटिंग होगी। जिसमें 70 विदेशी और 30 भारतीय प्रतिनिधि शामिल होंगे। इसकी तैयारियां तेज कर दी गई हैं।

ऋषिकेश में होंगी दो बैठकें

बता दें कि 25 से 27 मई के बीच वर्किंग ग्रुप ऑन एंटी करप्शन की दूसरी बैठक ऋषिकेश में होगी। यहां 20 देशों के 200 प्रतिनिधि तीन दिन तक भ्रष्टाचार रोकने की चुनौतियों, उनके समाधान पर मंथन करेंगे। तीसरी बैठक 26 से 28 जून के बीच होनी है। यह वर्किंग ग्रुप ऑन इंफ्रास्ट्रक्चर की होगी। इसमें देश-दुनिया के इंफ्रास्ट्रक्चर की चुनौतियों, नई तकनीकों आदि पर चर्चा की जाएगी।