अभाविप ने विश्वविद्यालयों की लापरवाही के खिलाफ कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन डीएम को सौंपा ज्ञापन
फर्रुखाबादl विश्वविद्यालयों की लापरवाही के कारण स्नातक के छात्रों को छात्रवृति न मिल पाने को लेकर अखिल भारतीय विद्धार्थी परिषद के दर्जनों पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया बाद में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह को सौंपा है जिसमें कहा है कि विश्वविद्यालयों की लापरवाही के कारण स्नातक के छात्रों को छात्रवृत्ति नहीं मिल सकी है तत्काल जलाए जाने की मांग की है l विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री अनुज पांडे ने जिलाधिकारी से कहा कि विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है जो स्थापना काल से ही विद्यार्थियों के हितों की सदैव आवाज उठाता रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पिछडे वर्ग के छात्र/छात्राओं द्वारा किये गये दशमोत्तर छात्रवृत्ति शुल्क प्रतिपूर्ति के 2.73,489 आवेदन निरस्त कर दिये गये हैं जिन्हें विश्वविद्यालयों व l
एफिलियेटिंग एजेंसी द्वारा l निर्धारित समय पर 31 जनवरी तक पोर्टल पर लॉक नहीं किया गया था इसी कारण योजना से तमाम डिग्री कॉलेज के छात्र / छात्रायें समय से आवेदन करने पर भी वंचित रह गये।आज भी ऐसे विद्धार्थी हैं जो अपनी पढ़ाई छात्रवृत्ति के सहारे ही पूर्ण कर पाते हैं और ऐसे ही छात्र देश के गौरव के लिए भी बहुत कुछ कर पाते हैं लेकिन एफिलियेटिंग एजेंसी की इस करतूत ने मेधावी विद्धार्थियों के सपने को तोड़ दिया है जो बहुत ही दुर्भायपूर्ण है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आपसे मांग करती है कि इस विषय पर सम्बन्धित दोषी अधिकारियों पर कठोरतम कार्यवाही करते हुए छात्रों को न्याय दिलाया जाये अन्यथा अखिल भारतीय विद्धार्थी परिषद अन्दोलन के लिए वाध्य होगी l
![]()
Mar 20 2023, 18:40