लातेहार : लातेहार पुलिस ने माओवादियों को दिया तगड़ा झटका


2 के साथ ₹10 लाख का इनामी नक्सली चंदन सिंह खेरवार उर्फ संजीवन जी गिरफ्तार, 

सराईकेला: माओवादियों के नापाक मनसूबे को लातेहार पुलिस ने उस वक्त नाकाम कर दी। जब माओवादी क्षेत्र में किसी बड़े वारदात को अंजाम देने के फिराक में जुटे थे। इसी दौरान भाकपा माओवादी का ईनामी नक्सली सह सब-जोनल चंदन सिंह खेरवार उर्फ संजीवन जी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। 

इस तरह से महज सप्ताह भर में तीन कुख्यात नक्सलियों को गिरफ्तार कर माओवादियों को कमर तोड़ने का काम किया गया है। गिरफ्तार नक्सली पर पुलिस द्वारा दस लाख रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था। पूरा प्रकरण हेरहंज थानाक्षेत्र के सिकिद जंगल की है। पूरे मामले पर जानकारी साझा करते हुए पलामू प्रक्षेत्र आईजी राजकुमार लकड़ा ने बताया कि हेरहंज थाना क्षेत्र में किसी बड़े वारदात को अंजाम देने के फिराक में सिर्फ नेता रविन्द्र गंझू के दस्ता भ्रमणशील हैं। 

जिसके बाद एसडीपीओ बालूमाथ अजीत कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित किया गया। जिसके बाद टीम जंगल में सर्च ऑपरेशन चला रही थी। इसी दौरान टीम पर नजर पड़ते ही माओवादी भागने लगे। पर एक नक्सली को गिरफ्तार करने में जवान सफल रहे। बताया कि गिरफ्तार नक्सली के निशानदेही पर पुलिस ने दो इन्सास राइफल, 370 जिन्दा कारतूस, मैगजीन, वर्दी, पिट्ठू, वाकीटॉकी समेत नक्सली पर्चा बरामद किया गया है। बताते चलें कि गिरफ्तार नक्सली लातेहार जिला अंतर्गत मनिका थानाक्षेत्र निवासी है। जो लंबे समय से संगठन में रहकर नक्सली वारदातों को अंजाम देता रहा है। इसके विरुद्ध लातेहार के अलावे गुमला व लोहरदगा जिलों में दर्जनों नक्सली काण्डों में संलिप्तता रही है। 

जिसको लेकर पुलिस और सीआरपीएफ लगातार तलाश में जुटे थे। यही कारण है कि पुलिस द्वारा ईनाम की राशि बढ़ाकर 10 लाख कर दी गई थी। ताकि आमजनों से सूचना प्राप्त हो और गिरफ्तारी किया जा सके। इधर रिजनल कमांडर रविन्द्र गंझू के दस्ता में फिलहाल सजीवन जी को अव्वल दर्जा प्राप्त था। बताते चलें कि महज एक सप्ताह के अंदर लातेहार पुलिस ने तीन खूंखार नक्सली को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इधर सजीवन जी की गिरफ्तारी से जहां लातेहार पुलिस के हौसले बुलंद है वहीं रिजनल कमांडर रविन्द्र गंझू को तगड़ा झटका लगा है। वहीं गिरफ्तारी को लेकर गठित छापेमारी टीम में बालूमाथ पुलिस के साथ हेरहंज पुलिस और सैट 208 और 204 की टीम भी शामिल थी।

सरायकेला :हाईवा ऑनर एसोशिएशन चांडिल द्वारा प्रदूषण नियंत्रण के लिए किया गया जल छिड़काव,आम लोगों ने किया था मांग


सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के चांडिल रेलवे स्टेशन में विभिन्न प्लांट के कोयला आयरन का रैक लगता है । लोडिंग अनलोडिंग होने के कारण कोयला और आयरन का डस्ट धूल उड़कर पर्यावरण को प्रदूषित कर रहा है। विगत वर्ष पहले दक्षिण पूर्वी रेलवे आद्रा डिवीजन द्वारा स्प्रिंकल लगाया गया था ,जो खराब पड़े है। और प्रदूषण फैला रहा है । दक्षिण पूर्वी रेलवे विभाग को रैक के माध्यम से करोड़ों रुपया विभिन्न प्लांट से आय होता है । पर आमजनता और राहगीर के लिए कोई सुरक्षा और प्रदूषण मुक्त व्यवस्था उपलब्ध नहीं कराया गया । जिसको देखते हुए ।आमजनता इस स्थल।पर जल छिड़काव का मांग किया गया था जिसको देखते हुए आज हाईवा ऑनर एसोशिएशन चांडिल द्वारा पितकी रेलवे फाटक व आसपास क्षेत्र में प्रदूषण नियंत्रण के लिए नियमित जल छिड़काव शुरु किया गया। 

टाटा पुरुलिया राष्ट्रीय राजमार्ग 32 स्थित धर्मकांटा चिगड़ीडीह से पितकी रेलवे गेट के आसपास 20 स्प्रिंकल के माध्यम से करीब एक किलोमीटर तक नियमित पानी का छिड़काव कार्य शुरु किया गया। 

शनिवार को चांडिल के उप प्रमुख रामकृष्ण महतो, लुपुंगडीह पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि भोलानाथ सिंह, रसुनिया के मुखिया मंगल माझी, चांडिल के मुखिया मनोहर सिंह, पितकी के ग्राम प्रधान गौरी शंकर सिंह व रूचाप पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि बनु सिंह सरदार द्वारा संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर जल छिड़काव कार्य का शुभारंभ किया गया। 

एसोशिएशन के राजू सिंह ने कहा कि आज प्रथम चरण से राष्ट्रीय राजमार्ग 32 पर नियमित जल छिड़काव किया जायेगा। दूसरी चरण में पितकी रेलवे फाटक से रैक यार्ड तक करीब 40 स्प्रिंकल लगाने का काम शुरू किया गया है। इस अवसर पर विश्वनाथ गोप, मनोज सिंह, राजु सिंह, फुचु सिंह, श्रावण महतो, छोटन सिंह, अलोक महतो, बंशी कुंडू, बाबु पाल, शांति हालदार आदि उपस्थित थे।

आदित्यपुर गम्हरिया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत 9 पीडीएस दुकानों का जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण


निरीक्षण क्रम में तीन पीडीएस डीलरों को किया गया शोकॉज अन्य दुकानदारों को वितरण प्रतिशत में प्रगति लाने के लिए दिए गए निर्देश

सरायकेला : उपायुक्त श्री अरवा राजकमल के निर्देशानुसार जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री प्रदीप कुमार भगत ने आदित्यपुर गम्हरिया क्षेत्र अंतर्गत कुल नौ पीडीएस दुकानों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण क्रम में लेखा पंजी, वितरण विवरणी, स्टॉक राशन समेत अन्य बिन्दुओ का जायजा ली गईं। 

बताते चलें कि नितिक्षण क्रम मे तीन पीडीएस दुकान राजेश कुमार जयसवाल, नरेश सिंह कर्मा, पूर्णमासी जयसवाल बंद पाए गए को शोकॉज नोटिस जारी किया गया वही अन्य दुकान मे राशन वितरण प्रतिशत में कमी पाई गई जिसे दो दिन के अंदर सुधारात्मक प्रगति लाते हुए कार्यालय मे प्रतिवेदन समर्पित करने के निर्देश दिए गए।

 इस संबंध में जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री प्रदीप कुमार भगत ने कहा की विभिन्न माध्यम से गम्हरिया एवं आदित्यपुर क्षेत्र में राशन कम वितरण करने तथा दुकान समय पर ना खुलने संबंधित शिकायतें प्राप्त हो रही थी जिसको देखते हुए यह निरीक्षण किया गया है। उन्होंने कहा कि दोषी पाए जाने वाले दुकानदारों के खिलाफ नियमसंगत कानूनी कार्रवाई की जाएगी, साथ हीं ऐसे दुकान जिन्हे दो दिन के अंदर राशन वितरण प्रतिशत में प्रगति लाने के निदेश दिए गए है वैसे दुकानदारों के राशन वितरण प्रतिशत में सुधारात्मक प्रगति ना आने पर शोकॉज जारी करते हुए नियम संगत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री प्रदीप कुमार भगत द्वारा निरीक्षण की गई दुकान निम्न प्रकार है

▪️ अन्नपूर्णा महिला समूह

▪️ आदिवासी महिला विकास केंद्र मांझी टोला

▪️ अजीत कुमार

▪️ हरभजन सिंह

▪️ राम कृष्णा मोदी

▪️ राजेश कुमार जायसवाल

▪️ पूर्णमासी जयसवाल 

▪️ नरेश सिंह कर्मा

▪️ बिनोद सिंह

सरायकेला : तिरुलडीह गोलीकांड में शहीद अजीत, धनंजय महतो के परिजनों के लिए नौकरी की मांग विधायक ने विधानसभा में उठाया


ईचागढ़ विधायक सविता महतो ने शनिवार को विधानसभा के पटल पर शून्य काल में विगत 21 अक्टूबर 1982 को तिरुलडीह गोलीकांड में शहीद अजीत, धनंजय महतो के परिजनों को नौकरी व घायल सर्वेश्वर महतो व खगेन महतो और चालीस निर्दोष छात्रों व ग्रामीणों को नामजद अभियुक्त बनाकर जेल भेजा गया था। । 

विधायक ने आसन के माध्यम से सरकार से उक्त छात्र आंदोलन में मृतको के आश्रितों को सरकारी नौकरी तथा आंदोलन में जेल की सजा काटने वाले छात्रो व ग्रामीणों को चिन्हित कर उन्हें आंदोलनकारी घोषित करने तथा उन्हें पेंशन एवं अन्य सुविधाएं मुहैया कराने की मांग किया गया है।

लातेहार : टी एस पी सी नक्सली संगठन का सब-जोनल कमांडर विकेश जी उर्फ कुलदीप गंझू को लातेहार पुलिस ने किया गिरफ्तार


लातेहार : टी एस पी सी नक्सली संगठन का सब-जोनल कमांडर विकेश जी उर्फ कुलदीप गंझू को लातेहार पुलिस ने किया गिरफ्तार। 

आधा दर्जन से अधिक नक्सली वारदातों में संलिप्त रहा है विकेश जी, पूर्व में माओवादी संगठन में सक्रिय था नक्सली, बारियातू थानाक्षेत्र के पिपराडीह जंगल से हुई गिरफ्तारी। 

नक्सल विरोधी ऑपरेशन के बीच लातेहार पुलिस ने लगातार दूसरे दिन प्रतिबंधित नक्सली संगठन को तगड़ा झटका देने में सफलता हासिल की है। जारी ऑपरेशन के बीच पुलिस ने बारियातू थानाक्षेत्र के पिपराडीह जंगल से प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीसी के सब-जोनल कमांडर विकेश जी उर्फ कुलदीप गंझू को गिरफ्तार करने में सफल रही है। 

गिरफ्तार नक्सली के पास से एक मोबाइल और दो अलग अलग सिम बरामद की है। मामले पर जानकारी साझा करते हुए लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि टी०एस०पी०सी० उग्रवादी संगठन के आक्रमन जी उर्फ आक्रमन गंझू, सहदेव जी एवं कुलदीप गंझू बारियातु थाना अंतर्गत ग्राम पिपराडीह के जंगली क्षेत्र की ओर लेवी और रंगदारी लेने के फिराक में एकत्रित हुए हैं। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु अनुण्डल पुलिस पदाधिकारी, बालूमाथ के नेतृत्व में टीम गठन कर सूचनास्थल के लिए प्रस्थान किया। ग्राम पिपराडीह पहुंचने कुछ हथियार बंद जंगल में भागने लगे तब सशस्त्र बल के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद एक उग्रवादी को पकड़ा गया जिससे नाम पूछने पर अपना नाम कुलदीप गंझू उर्फ कुलदीप मेहता उर्फ विकेश जी, ग्राम- पल्हैया थाना मनिका, जिला लातेहार बताया। बताया कि गिरफ्तार नक्सली पूर्व में भा०क०पा० माओवादी का सक्रिय सदस्य था। 

वर्ष 2016 में सरेंडर करने के बाद वर्ष 2017 में जेल से निकला, उसके बाद वर्ष 2022 में रौशन उरांव के सम्पर्क में आने के बाद प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टी०एस०पी०सी० में चला गया और रौशन उरांव के टीम में सब जोनल कमाण्डर के पद पर था। इसके द्वारा लातेहार, मनिका, बारियातू व बालूमाथ के अलावे पलामू जिला पांकी थानाक्षेत्र में नक्सली वारदातों को अंजाम दिया है। जिसको लेकर पुलिस को सरगर्मी से तलाश थी। बताते चलें कि हालिया दिनों में बालूमाथ थानाक्षेत्र में नक्सली घटना को अंजाम दिया था। जिसके बाद से पुलिस संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही थी।

सरायकेला :उपायुक्त ने जिले में मनरेगा एवं आवास योजना अंतर्गत संचालित योजनाओं की कार्य के प्रगति का समीक्षा किया


सरायकेला : जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री अरवा राजकमल ने आज गूगल मीट के माध्यम से विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार घागरा एवं सभी संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर जिले में मनरेगा एवं आवास योजना अंतर्गत संचालित योजनाओं की कार्य प्रगति का समीक्षा किया।

 इस दौरान उपायुक्त ने प्रखंडवार मनरेगा एवं आवास योजनाओं की कार्य प्रगति की समीक्षा करते हुए सुकृत प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के प्रथम एवं तृतीय किस्त का भुगतान (नियमानुसार) जल्द से जल्द करने का निदेश दिए। उपायुक्त ने कहा कि सभी प्रधानमंत्री आवास योजना के मृत लाभुकों के आश्रितों को लाभ दिया जाए।

 उन्होंने कहा कि वर्ष 2016 से 2022 तक के लंबित आवासों में तेजी लाते हुए पूर्ण कराए तथा दो दिन के अंदर प्रखंडों के महत्तम आवास पूर्ण करना सुनिश्चित करे । इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि सभी जमीन विवादित मामलों का समाधान सुनिश्चित करते हुए लाभुकों को लाभ प्रदान करे ताकि आवास निर्माण का कार्य तेजी से पूर्ण किया जा सके।

 इस दौरान उपायुक्त मनरेगा योजनाओं में तेजी लाने हेतु सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को क्षेत्र का भ्रमण करने, तथा आवास योजना के लंबित मामलो को पूर्ण कराने हेतु लाभुक के साथ समन्वय स्थापित क़र उन्हें आवास कार्य पूर्ण करने हेतु प्रेरित करने के निदेश दिए। 

इसके अतिरिक्त सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को प्रखंड स्तर पर योजनाओं की समीक्षा करने के निदेश दिए।

बैठक मे उपरोक्त के अलावा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी प्रखंड समन्वयक एवं अन्य उपस्थित रहे।

सरायकेला : जय राधे गोविंदो के नाम से दो दिवसीय अखंड हरिनाम संकीर्तन का हुआ आयोजन।


सरायकेला :- जिला चांडिल अनुमण्डल क्षेत्र के कपाली ओपी अंतर्गत केंदडीह, कपाली स्थित हरी मंदिर प्रांगण में गुरूवार को अखंड श्री हरिकीर्तन का शुभारंभ हुआ है।श्री श्री अखंड हरिनाम संकीर्तन समिति केंदडीह, कपाली द्वारा आयोजित हरिनाम संकीर्तन में कुल छः कीर्तन मंडली शामिल है। 

कालकापुर से श्री श्री गोविन्द संप्रदाय, दुन्दु बोंडम से श्री चैतन्य महाप्रभु संकीर्तन मंडली, उल्दा पुरुलिया से निताई गौर हरिनाम संप्रदाय, डोबो से राधा गोविन्दो हरिनाम संप्रदाय, केंदडीह नावाडीह से भवानी हरिनाम संप्रदाय, बनघर से मनसा राम कीर्तन संप्रदाय ने भाग लिया है। जहां हरिनाम संकीर्तन श्रवण व पूजा अर्चना करने आसपास के श्रद्धालु काफी संख्या में मंदिर प्रांगण पहुंच कर अपने आपको पुण्य के भागी मान रहे हैं।

शुक्रवार को जागरण और शनिवार को धुलट के साथ होगा हरिनाम संकीर्तन का समापन श्री श्री अखण्ड हरिनाम संकीर्तन का समापन शनिवार को धुलट एवं राखाल सह खिचड़ी भोग वितरण के साथ होना सुनिश्चित हुआ है। ज्ञात हो कि आज जागरण रात्रि की तैयारी को लेकर मंदिर समिति खासा उत्साहित है। 

मन्दिर समिति द्वारा आज मंदिर प्रांगण में सैकड़ों की तादाद में श्रद्धालु जुटने का अनुमान लगाया जा रहा है। वहीं मन्दिर समिति द्वारा श्रद्धालुओं को ध्यान में रखते हुए बैठने की समुचित व्यवस्था हेतु टेंट का निर्माण कराया गया है।

सप्ताहिक जनता दरबार में आए फरियादियों से मिले उपायुक्त, फरियादियों की समस्याओं से अवगत हो निष्पादन हेतु सम्बन्धित पदाधिकारियों को दिए गए निर्देश


सरायकेला :- समाहरणालय स्थित उपायुक्त कक्ष में आयोजित साप्ताहिक जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्र से दर्जनों फरियादी (महिला/पुरुष) अपने एवं क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर समहरणालय पहुँचे। जनता दरबार मे जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री अरवा राजकमल ने क्रमवार आवेदन के माध्यम से फरियादियों की समस्याओं से अवगत हो उक्त मामलो को त्वरित निष्पादन हेतु सम्बन्धित पदाधिकारी को निर्देशित किया। 

बताते चलें कि कार्यक्रम में सरकार के जनकल्याणकारी योजना जैसे राशन कार्ड, पेंशन, स्वास्थ्य सम्बन्धित मामले समेत अन्य योजनाओं से संबंधित कई मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया।

आज आयोजित जनता दरबार में भूमि संबंधित मामले, रैयती भूमि अधिग्रहण, कांडरा टोल टेक्स के पास स्थित दुकान के सामने से सिनेज बोर्ड स्थानांत्रित करने, खरसावां प्रखंड मे पीसीसी सड़क निर्माण, आंगनबाड़ी सेविका चयन, स्वास्थ्य विभाग, राशन कार्ड से नाम हटाने, जोड़ने समेत कई मामले आए। बताते चले की आंगवाड़ी सेविका चयन सम्बन्धित मामले मे उपायुक्त ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को जाँच करने तथा कांडरा टोल टेक्स समिति दुकान सामने से बोर्ड हटाने सम्बन्धित मामले मे अंचलधिकारी को उक्त मामले का जाँच क़र नियमानुसार निष्पादन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

दलमा वन्य प्राणी आश्रयणी में हाथी के अलावे भैसों का झुंड भी विचारण करते देखे जाते हैं


सरायकेला : जिला के चांडिल अनुमंडल स्थित दलमा वन्य प्राणी आश्रयणी के 193.22 वर्ग किलो मीटर में फैले यह सेंचुरी के बीहड़ों में जंगली भैंसा का झुंड विभिन्न जल स्रोत में देखने को मिलेगा ।

कई बार इस झुंड के नजदीक आने पर पर्यटकों को आक्रमण कर दिया था। 365 दिन ,बारह महीना यह जंगली भैसों का झुंड बड़का बांध ,मझला बांध , छोटका बाध ,साथ ही निचला बांध क्षेत्र में विचरण करते देखा जाता । यह भैसों का झुंड में छोटे बच्चे भी रहते हैं। 

दलमा गजराज का झुंड के साथ यह जंगली भैंसा का झुंड केसे रहते हे। गर्मी के समय यह झुंड गजराज को देखते ही तलाव के पानी एवं किनारे से उठ जाते है ।ओर हाथी झुंड तलाब में प्रवेश करते है। 

कई बार भैसों का झुंड और हाथियों का झुंड आपस में लड़ते देखा गया । यह भैसों का झुंड में नर, मादा दोनो एक साथ रहते । लगभग 25 से 30 छोटे बड़े भैसों रहते । 

यह कहा से इस जंगल में पहुंचे जंगली भैसों का झुंड

गज परियोजना ,सेंचुरी के तराई में बसे पूर्वी सिंहभूम जिले के बोड़ाम प्रखंड क्षेत्र के बोटा टोला कोंकादासा ,कुयानी ,कोयरा, खोकरो आदि गांव के ग्रामीणों द्वारा यह भैंसा की जोड़ी एब मादा को दलमा पाठ , कोटाशिन्नी माता व दलमा बूढ़ा बाबा की पूजा अर्चना करके मन्नत मांग कर जंगल में छोड़ देते हे ।यह प्राचीन काल से आदिवासी समुदाय के लोगो द्वारा चले आ रहे है। भैंसा की देख रैक करना मुस्कित था ओर सुरक्षित भी रहता है। 

उस समय इस जंगल में रॉयल बंगाल टाईगर रहते थे । फिर भी यह लोग के ऊपर देवी माता की असीम कृपा रहते है। जिसका जीता जागता यह उदाहरण है।आजतक इन लोगो के पालतू जानवर को निशाचर जीवों ने क्षति नही पहुंचाया । मजे की बाते यह की कृषि करने के समय भैंसा की जोड़ी को हल जोतने के समय ले जाते हैं।ओर खेती करने के बाद पून जंगल में झुंड के साथ छोड़ देते है।न दूध भैंसा से लेते है। दलमा वन क्षेत्र के पदाधिकारी को जानकारी रहने के बाबजूद कोई कारवाई नही किया न जंगल से भैंसा की झुंड को भगाया गया।

और पर्यटकों को जंगली भैसों की झुंड देखने को मिल जाते है।आज तक विभाग संज्ञान में नहीं लिया भैंसा की झुंड का मालिक कोन है।

24 को बृहत दिशोम सरहुल महोत्सव व 25 को विशाल सरहुल सेंदरा यात्रा

सरायकेला : चांडिल डैम नौका विहार परिसर में सरहुल महोत्सव आयोजन कमिटी द्वारा आदिवासियों के प्राचीन सांस्कृतिक पर्व सरहुल पुजा के सफल आयोजन हेतु बैठक आयोजित किया गया।

बैठक में आयोजन कमिटी द्वारा जानकारी बताया गया कि 24 मार्च को झारखंड दिशोम सरहुल कमिटी द्वारा चांडिल गोल चक्कर , आदिवासी समन्वय समिति द्वारा खुदियाडीह, पातकोम दिशोम माझी पारगाना माहाल द्वारा गांगुडीह व संयुक्त ग्राम सभा ईचागढ़ द्वारा पुराना ईचागढ़ हाई स्कूल मैदान में सरहुल महोत्सव का आयोजन किया गया।

25 मार्च को खुदियाडीह फुटबॉल मैदान से विशाल सरहुल सेंदरा यात्रा का शुभारंभ कर चांडिल गोल चक्कर स्थित सिधु कान्हो के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जायेगा। इसके बाद सभी एकत्रित होकर चांडिल बस स्टैंड सिनेमा हॉल से सेंदरा यात्रा पैदल चांडिल बाजार, स्टेशन होते हुए गांगुडीह दिशोम जाहेर गाढ़ पहुंचेगी। इस अवसर पर महिलाएं पारंपरिक तरीके से पुरुषों को पैर धोएंगी। बैठक में प्रकाश मार्डी, भदरू सिंह सरदार, सुचांद उरांव, डोमन बास्के, ज्योतिलाल बेसरा, शक्तिपद हांसदा, महावीर हांसदा, बुद्धेश्वर माझी, गुरुपद हांसदा, चारु चांद किस्कू, गुरुचरण किस्कू, सुखराम हेंब्रम, ईचागढ़ के प्रमुख गुरुपद मार्डी, श्यामल मार्डी, सुधीर किस्कू आदि उपस्थित थे।