भारतीय युवा कांग्रेस की बैठक आयोजित, युवा कांग्रेस की मजबूती को लेकर हुई चर्चा
बेगूसराय: भारतीय युवा कांग्रेस बेगूसराय जिला की विस्तारित बैठक कांग्रेस भवन में आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष राहुल कुमार एवं संचालन युवा नेता रवि कुमार ने किया।
इस अवसर पर युवा जिलाध्यक्ष राहुल कुमार ने कहा कि आज ये अति महत्वपूर्ण बैठक युवा कांग्रेस की मजबूती को लेकर आयोजित की गयी है। जिसमें मुख्य रूप से युवा कांग्रेस का जिला एवं विधानसभा स्तर पर विस्तार, बूथ से लेकर पंचायत, प्रखंड, विधानसभा एवं जिला कमिटी का गठन करना है।
आगामी 21- 22 मार्च को सदाकत आश्रम पटना में युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में बेगूसराय जिला से भागीदारी, पार्टी द्वारा आयोजित हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम की सफलता को लेकर युवा कांग्रेस की भागीदारी को लेकर चर्चा किया गया।
राहुल कुमार ने कहा की वास्तव में युवा कांग्रेस तभी मजबूत होगी जब हम यूथ जोड़ो-बूथ जोड़ो के अभियान को सफल बना पाएंगे। युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव आलोक आनंद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमें नेता के रुप में समाज के बीच पहचान दिया है तो मेरी जिम्मेदारी है कि हम युवा जोश के साथ क्षेत्र में जाकर पार्टी के विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाकर पार्टी के हाथ को मजबूत करें। बैठक में जिला कमिटी एवं प्रखंड कमिटी का गठन किया गया। जिसमें बेगूसराय जिला प्रधान महासचिव पद पर राहुल कुमार, महासचिव पद पर मन्नू कुमार भारती, शिवेंद्र कुमार,आयुष कुमार को बनाया गया।
प्रखंड अध्यक्ष के रुप में सुरजीत कुमार को वीरपुर, रतन कुमार को बेगूसराय सदर, वसंत कुमार को बरौनी का अध्यक्ष बनाया गया।
विधानसभा महासचिव के रुप में अंकित कुमार को बेगूसराय विधानसभा, मो. परवेज को बछवाड़ा विधानसभा, चंदन यादव को बछवाड़ा विधानसभा, रौशन कुमार को तेघड़ा विधानसभा का महासचिव मनोनीत किया गया।
इस अवसर पर तेघड़ा विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष इंजीनियर गौरव, मटिहानी अध्यक्ष प्रिंस कुमार, निशांत कुमार, स्वप्निल सोनू, विक्रम कुमार, सुधीर राय, अभिषेक उज्जवल, रतन कुमार, गोलू कुमार, दिलीप कुमार, राहुल ठाकुर, राजा कुमार, दीपक कुमार, अमित कुमार एवं सैकड़ों की संख्या में युवा सदस्य उपस्थित थे।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Mar 19 2023, 13:39