*18 घंटे तक बिजली न मिलने से गुस्साए नागरिकों ने पावर हाउस घेरा, आला अधिकारियों ने पहुंचकर सप्लाई का दिया आश्वासन*
फर्रुखाबाद- 18 घंटे से बिजली ना मिलने से गुस्साए सैकड़ों छात्र- छात्राओं, महिलाओं और पुरुषों ने भोलेपुर स्थित पावर हाउस के गेट पर घेराबंदी करके प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। देर रात भारी भीड़ के पहुंचने पर भोलेपुर विद्युत उपखंड कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों में भगदड़ मच गई और वो धीरे से खिसक गए।
![]()
नागरिकों की भीड़ पावर हाउस पर देखकर कर्नलगंज चौकी पर तैनात पुलिसकर्मीयो ने आला अधिकारियों को इस संबंध में जानकारी दी। पावर हाउस पर भीड़ की जानकारी मिलते ही अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी नगर फतेहगढ़ कोतवाली प्रभारी सहित भारी पुलिस फोर्स चंद मिनटों में भोलेपुर पावर हाउस पर पहुंचे और हंगामा कर रहे नागरिकों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग बगैर बिजली शुरू कराएं जाने को तैयार नहीं थे। तभी तहसीलदार सदर ने पब्लिक को आश्वासन दिया कि 2 घंटे के अंदर बिजली आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी।
प्रशासनिक अधिकारियों की नागरिकों को भरोसा ना होने पर भी पावर हाउस के गेट पर देर रात्रि तक खड़े रहे। इस दौरान गुस्साए महिलाओं पुरुषों ने कहा कि बच्चों की परीक्षाएं चल रही है यदि बिजली पानी नहीं मिलेगी तो दिक्कतें होंगी।
देर रात्रि करीब 12:30 बजे धरना स्थल पूरी तरीके से खाली हो गया और सिर्फ टेंट लगा रह गया। बिजली न मिलने से स्थानीय लोगों की अधिकारियों से तीखी नोंकझोंक भी होती रही। जब इस संबंध में जानकारी मिली तोएडीएम, एएसपी, तहसीलदार सदर, फतेहगढ़ कोतवाल सहित भारी फोर्स मौके पर पहुंचा गया।
तहसीलदार सदर श्रद्धा पांडे के काफी समझाने व जल्द सप्लाई शुरू कराने के आश्वासन के बाद माने लोग मान गए।स्थानीय निवासियों में बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद रही।
Mar 18 2023, 18:56