गया में छात्रवृत्ति की मांग को लेकर जेडीयू का प्रदर्शन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फूंका पुतला, खिलाफ में कार्यकर्ताओं ने जमकर लगाए नारे

गया। शहर के टावर चौक पर केंद्र सरकार के द्वारा अनुसूचित जाति और जनजाति के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति रोके जाने पर जदयू पार्टी के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया। जिसका नेतृत्व जदयू जिला अध्यक्ष अभय कुशवाहा एवं जदयू गया महानगर अध्यक्ष राजू बर्नवाल ने किया। 

इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ कार्यकर्ताओं ने जमकर नारे लगाए। इस दौरान जदयू जिलाध्यक्ष अभय कुशवाहा ने कहा कि हमेशा से केंद्र की पीएम नरेंद्र मोदी बिहार के साथ सौतेला रवैया रखती है। अनुसूचित जाति और जनजाति के छात्र छात्राओं के छात्रवृत्ति को केंद्र सरकार ने रोक दिया है। इनका कहना है कि एक तरफ बिहार सरकार लगातार छात्रों के हित में योजना चला रही है। वहीं, दूसरी तरफ केंद्र सरकार राशि में कटौती कर उसे बाधित करने की कोशिश कर रही है जिसके खिलाफ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया।

उन्होंने आगे कहा की छात्रवृत्ति को रोका जाना छात्र-छात्राओं के साथ बड़ा कुठाराघात है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार जानबूझकर ऐसा कर रही है लेकिन उनकी पार्टी चुप नहीं बैठेंगी और बड़ा जन आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि इस भ्रष्ट और तुगलकी नीति के खिलाफ हुए सड़क से लेकर संसद तक आंदोलन करेंगे। इस मौके पर जदयू युवा के प्रदेश महासचिव कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा, जदयू नगर प्रखंड अध्यक्ष सतीश पटेल, अरुण राव, शौकत अली, अमित कुमार, जितेंद्र कुमार, सुषमा भारती, अमित कुमार पटेल, अवध बिहारी, विनोद कुमार समेत कई कार्यकर्ता शामिल रहे।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

..

बिहार में अपराधिक मामले को उपेंद्र कुशवाहा ने अभी तो झलक और ट्रेलर बताया, बोले- भगवान ना करें आरजेडी पूरी तरह से सत्ता में आए

गया में राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा आरजेडी पर पलटवार करते हुए जमकर कटाक्ष किया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार में अपराधिक मामले में अभी तो झलक है और ट्रेलर है. 

अभी तो राष्ट्रीय जनता दल आधा अधूरा सत्ता में है. भगवान ना करें जिस दिन राष्ट्रीय जनता दल पूरी तरह से सत्ता में आ गए तो बिहार का तब क्या होगा, सोचकर भी बिहार के लोग डर जाते हैं. अभी तो शुरुआत है, इसलिए तो मैं हर जगहों पर जाकर कह रहा हूं कि वैसी ऐसी स्थिति ना हो बिहार को आरजेडी से बचाना पड़े.

उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव पर जो ईडी और सीबीआई की कार्रवाई हो रही है वह आज पहली बार थोड़ी हो रही है. केंद्र में जब लालू प्रसाद यादव की सरकार थी, तब से उन पर कार्रवाई हो रही है. आरजेडी द्वारा जो कहा जा रहा है कि हमें परेशान किया जा रहा है तो सबसे पहले परेशान इन्हीं लोगों ने शुरू किया.

लालू प्रसाद यादव चुनाव नहीं लड़ सकते हैं और सजा उनको मिल गई है किन लोगों के आवेदन पर कोर्ट ने सजा दी. यही लोग हैं जो जनता दल यू यूनाइटेड के नेता हैं और राष्ट्रीय जनता दल के नेता हैं. इन लोगों ने इनको जेल भिजवाया और आज दोनों मिलकर एक साथ बिहार की जनता को मूर्ख बनाना चाहती है.

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

शेरघाटी में फंदा लगाकर विवाहिता ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

गया/शेरघाटी। शेरघाटी के नयाबाजार की रहने वाली एक महिला गले में फंदा डाल कर आत्महत्या कर लेने का मामला प्रकाश में आया है। घटना बीते रात की है।

अहले सुबह सूचना मिलते ही थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे लेकर तफ्तीश में जुट गई है।शेरघाटी थाना के मुताबिक स्थानीय शहर के नयाबाजार निवासी विजय चौधरी की तकरीबन 35 वर्षीय पत्नी, मधु कुमारी गले में फंदा डालकर घर के अन्दर लगे पंखे के सहारे आत्महत्या कर ली। 

जिसके शव को जब्त कर तफ्तीश शरू कर दी गई है।वही मृतक के माता-पिता पक्ष की ओर थाने में फर्द ब्यान दर्ज कराये है। जिसमें हत्या करने का आरोप लगाया है। शव को कब्जे में लेकर अत्यंपरीक्षण की औपचारिकता पूरा करने के मक्सद से शव को अनुग्रह नारायण मेडिकल कॉलेज गया भेजा गया है। तदोपरान्त शव को परिजनो को सौंप दी जायगी। वहीं, मुकदमा दर्ज करने की कवायद शुरू हो गई है।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

..

शेरघाटी में चोरों ने किसान के पम्प सेट पर किया हाथ साफ, किसानों में रोष व्याप्त

गया/शेरघाटी। बीते रात चोरों ने थाना क्षेत्र के किसाने को खेतों में लगी पम्प सेट की चोरी कर लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है। जिसके लेकर पीड़ित किसानों ने थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के मक्सद से लिखित तौर पर आवेदन सौंपा है।

मामला गोपालपुर गांव से जुड़ा है। जहां के रहने वाले किसान क्रमशः बंसत मिस्त्री एवं नन्द किशोर यादव ने अपने-अपने खेतो में पटवन करने के मक्सद से बिजली से चलने वाली पम्प सेट लगा रखे थे, जो बीते चोरी कर ली गई। जिसको लेकर पीडित किसानों ने अग्रेतर कारवाई को लेकर थाने आवेदन दी है। वही, चोरी की घटना को लेकर क्षेत्र के किसान में रोष व्याप्त है।  

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

..

शेरघाटी पुलिस ने पोक्सो एक्ट के एक आरोपी को किया गिरफ्तार

गया/शेरघाटी। शेरघाटी पुलिस ने पोक्सो एक्ट के एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिसकी पुलिस को लंबे समय से तलाश थी जो पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पकड़ा गया आरोपी गुड्डू मल्लाह रोशन गंज थाना क्षेत्र का रहने वाला है। 

जिसके खिलाफ वर्ष 2022 में शेरघाटी थाने में थाना क्षेत्र की रहने वाली एक किशोरी को भाग ले जाने का आरोप लगते हुए किशारी के परिजनों ने मुकदमा दर्ज कराएं थे। जिसको लेकर आरोपी का पुलिस की लम्बे समय से तलाश थी, जो आज आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। जिसे जेल भेजा गया है।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

..

..

डोभी नीलांजना नदी से अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर को डोभी पुलिस ने किया जब्त, चालक फरार

गया/डोभी। डोभी थानाध्यक्ष अजय कुमार ने नीलांजना नदी डोभी तट से अवैध बालू घाट से अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया।

इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ने बताया गुप्त सूचना मिली की डोभी के नीलांजना नदी से अवैध बालू का उठाव दिन में ही किया जा रहा है। त्वरित कार्रवाई करते हुए अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया। जबकि मौके पर से पुलिस को देखकर ट्रैक्टर का चालक और मजदूर फरार हो गए। पुलिस ने बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त कर थाने ले आई।

इस मामले की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कि जब्त ट्रैक्टर के संबंध में खनन विभाग के अधिकारियों को सूचना दे दी गई है। जप्त किए गए वाहन के मालिक का पता लगाया जा रहा है। वाहन मालिक, एवम चालक पर करवाई की जायेगी। रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

डोभी मोड़ से चोरी की अपाचे बाइक के साथ गश्ती दल ने एक शातिर चोर को किया गिरफ्तार, भेजा गया जेल

गया/डोभी। डोभी थाने की पुलिस ने गुरुवार की रात को वाहन जांच के दौरान चोरी के एक अपाचे बाइक के साथ एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। इस मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि गुरुवार की रात को सब इंस्पेक्टर सौरव कुमार एवं पुलिस बल के जवानों के द्वारा वाहन चेकिंग अभियान डोभी मोड़ के पास चलाया जा रहा था। गुरुवार की रात को एक अपाचे बाइक झारखंड के हंटरगंज की तरफ से आती दिखी। पुलिस पर नजर पड़ते ही चालक बाइक घुमाकर भागना चाहा। परंतु मुस्तैद जवानों ने खदेड़ कर वाहन चालक को पकड़ लिया।

गिरफ्तार व्यक्ति डोभी थाना क्षेत्र के शिवरतीपुर गांव निवासी अर्जुन चौधरी का पुत्र मिथिलेश कुमार के रूप में पहचान की गई है। चालक के पास गाड़ी का कोई कागजात नहीं मिला। पुलिस के गिरफ्त में आया शातिर चोर मिथिलेश कुमार ने बताया कि उक्त बाइक की खरीद ओएलएक्स से की गई थी।

जबकि थानाध्यक्ष ने बताया कि कड़ी पूछताछ करने पर उसने चोरी की बाइक होने की बात बताई। पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है तथा बाइक के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा रही है। रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

मच्छरों के बढ़ते प्रकोप को लेकर प्रत्येक वार्डो में मच्छर मार दवा एवं एंटी लार्वा का छिड़काव कराया गया : नगर आयुक्त

गया। नगर निगम के नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि नगर निगम क्षेत्र में मच्छरों के बढ़ते प्रकोप को लेकर शिकायत मिलने के आलोक में प्रत्येक वार्ड में मच्छर मार दवा एवं एंटी लार्वा का छिड़काव कराया गया।

उक्त आलोक में गया नगर निगम क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में वार्ड वार फौगिंग के माध्यम से मच्छर मार दवा का छिड़काव एवं नालियों में एंटी लार्वा दवा का छिड़काव कराने का आदेश दिया गया एवं छिड़काव कराया जा रहा है। प्रत्येक दिन सुबह में चार वार्ड में एंटी लार्वा मशीन के द्वारा छिड़काव कराया जा रहा है।

संध्या छ: बजे से चार वार्डो में फ़ॉगिंग कराया जा रहा है। वार्ड संख्या 25, 26, 27 एवं 28 तक फॉगिंग एवं एंटी लार्वा का छिड़काव कराया जा चुका है एवं शेष वार्डों में फौगिंग एवं छिड़काव कराया जा रहा है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

छात्र-छात्राओं की संख्या के विरुद्ध शिक्षकों के लाखों पद रिक्त, कैसे मिले गुणवत्तापूर्ण शिक्षा : डाॅ अभिराम सिंह

गया। शिक्षक राष्ट्र निर्माता हैं। उनके कंधे पर देश के भविष्य को गढ़ने की जिम्मेवारी है, लेकिन इतने महत्वपूर्ण कार्य को करने वाले शिक्षकों की सुध सरकार नहीं ले रही है। उनसे बच्चों के पठन-पाठन से ज्यादा गैर शैक्षणिक कार्य लिए जा रहे हैं, जिसे किसी तरह उचित नहीं ठहराया जा सकता। ये बातें पीपी एजुकेशनल ग्रुप, जहानाबाद के चेयरमैन व शिक्षाविद डॉ. अभिराम सिंह ने शुक्रवार को गया में कॉलेजों और कई सरकारी हाई स्कूलों में शिक्षकों से संवाद करते हुए कही। 

डॉ. अभिराम सिंह ने कहा है कि प्रदेश में अंगीभूत कॉलेजों में शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए यह जरूरी है कि सरकार विषयवार शिक्षकों की बहाली करे। अंगीभूत कॉलेजों में शिक्षकों के अधिसंख्य पद रिक्त हैं। विश्वविद्यालय में भी शिक्षकों के अधिकांश पद रिक्त हैं। आबादी के अनुरूप छात्र-छात्राओं की संख्या बढ़ती जा रह है, लेकिन शिक्षण संस्थानों में पद नहीं बढ़ाये जा रहे हैं। आश्चर्य तो यह कि जो सृजित पद हैं, वे भी खाली हैं। उच्च शिक्षण संस्थान केवल बच्चों के रजिस्ट्रेशन करने, फॉर्म भरने और परीक्षा लेने के केंद्र बन गए हैं। प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था बहुत ही बुरे दौर से गुजर रही है, जिसकी तरफ न तो सरकार का ध्यान जा रहा है और ना ही शिक्षकों के वोट से जीतकर विधान परिषद में जाने वाले विधान पार्षद का। इस हालात को बदलने की जरूरत है। 

उन्होंने कहा कि राज्य में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का घोर अभाव है। छात्र-छात्राएं दूसरे राज्यों की ओर पलायन कर रहे हैं। बिहार में सरकारी शिक्षण संस्थानों में अतिथि शिक्षकों से काम चलाया जा रहा है। शिक्षकों के वोट से विधान परिषद में जाने वाले एमएलसी कभी भी शिक्षकों की आवाज बनकर इन समस्याओं का निदान निकालने के लिए गंभीर नहीं हैं। वे सरकार पर दबाव बना ही नहीं पाते। डॉ. सिंह ने आगे कहा कि सरकार को चाहिए कि राज्य में गिरती जा रही शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए सबसे पहले विषयवार शिक्षकों के पद सृजित करे और शिक्षकों से केवल शिक्षण कार्य कराए। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों के शिक्षक अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अक्सर आंदोलनरत रहते हैं, लेकिन सरकार उनकी समस्याओं को दूर नहीं कर रही।

वर्षों से समस्याएं लटका कर रखी जा रही हैं। शिक्षकों के वेतन भुगतान का मामला हो या फिर एरियर भुगतान का, वेतन निर्धारण में गड़बड़ी को दूर करने की बात हो या उनके तबादले की, किसी भी समस्या के निदान के प्रति न तो राज्य सरकार गंभीर है और ना ही शिक्षकों का प्रतिनिधित्व करने वाले एमएलसी। डॉ. सिंह ने संवाद के दौरान कहा कि जिस बिहार के नालंदा और विक्रमशिला विश्वविद्यालय में पढ़ने के लिए दूसरे देशों से छात्र आते थे, उसी बिहार में शिक्षा की यह बदहाली यहां के लोगों को कचोटती है। आज अगर की शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाना है तो सरकार को कड़े कदम उठाने होंगे, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में विषयवार शिक्षकों की नियुक्ति करनी होगी, सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से दूर रखना होगा, तभी हालात सुधरेंगे। शिक्षा में सुधार के लिए सबसे पहले शिक्षकों की दशा को सुधारने की जरूरत है। 

डॉ. अभिराम सिंह ने कहा कि शिक्षक समाज की भावी पीढ़ी को गढ़ते हैं। उनको केवल उसी काम की जिम्मेवारी देनी होगी।  सरकार को चाहिए कि शिक्षकों को हाशिये से पठन-पाठन की मुख्य धारा में लाये। राज्य में वर्तमान शिक्षा नीति के विभिन्न प्रावधान वक्त के साथ अप्रासंगिक हो गए हैं। उनमें सुधार लाने की जरूरत है। शिक्षकों के वोट से जीतकर जाने वाले जनप्रतिनिधि व धान परिषद में शिक्षा और शिक्षक समाज के हित को लेकर आवाज बुलंद करें। लेकिन आज दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति यह है कि अधिसंख्य शिक्षक अपने प्रतिनिधि को पहचानते तक नहीं। राज्य में लगातार गिरती शिक्षा व्यवस्था के प्रति इन प्रतिनिधियों और सरकार की जिम्मेवारी तय की जानी चाहिए।

जब तक माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में विषयवार शिक्षकों, व्याख्याताओं की कमी दूर नहीं की जाएगी तब तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की बात करना लफ्फाजी के सिवा और कुछ नहीं। राज्य सरकार शिक्षकों को नियोजित, अतिथि शिक्षक, वित्त रहित शिक्षक आदि कोटियों में बांटना बंद करे। यह स्थिति शिक्षक समाज के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। अलग- अलग मानदेय निर्धारित किया जाना भी न्याय संगत नहीं है। 

 एरियर भुगतान का मामला, वेतन निर्धारन में गड़बड़ी आदि को प्राथमिकता के आधार पर तुरंत दूर किये जाने की जरूरत है। लेकिन किसी का इस ओर ध्यान नहीं है। ऐसी व्यवस्था से शिक्षक समाज कुंठित हो रहा है, जिसका दुष्प्रभाव शिक्षा पर अभिराम सिंह ने कहा कि जब सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षण संस्थान में पठन-पठान की व्यवस्था समान है तो फिर शिक्षकों को समान काम के बदले समान वेतन का प्रावधान क्यों नहीं हो सकता ? शिक्षा व्यवस्था में लगातार गिरावट हो रही है निजी शिक्षण संस्थान में अच्छे शिक्षकों द्वारा शिक्षा दी जा रही है जिससे प्रतिवर्ष मेडिकल, इंजीनियरिंग एवं यूपीएससी जैसी परीक्षाओं में अच्छा कर रहे हैं। अभी स्नातक जैसा कोर्स भी तीन वर्षों की बजाय पांच वर्षों में भी पूरा नहीं हो पाता। शिक्षक भी इन हालातों से काफी परेशान हैं। डॉ. सिंह ने शिक्षकों को भरोसा दिया कि अगर उनलोगों ने विधान परिषद के चुनाव में मौका दिया तो इन समस्याओं को सदन में पुरजोर तरीके से उठाएंगे और उसे दूर कराएंगे.

होरीडीह गांव में दो पक्षों के आपसी विवाद में जमकर चली गोलियां, राइफल का प्रदर्शन कर लोगों को डराया

गया। नीमचक बथानी थाना अंतर्गत होरीडीह गांव में दो पक्षों के आपसी विवाद में जमकर गोलियां चली। इस वीडियो में दिख रहे कुछ लोग आपस में गाली-गलौज कर राइफल का प्रदर्शन कर लोगों को डरा धमका रहे हैं।

दोनों पक्ष के तरफ से कई राउंड गोलियां चली जिसके बाद लोगों में दहशत का माहौल है। यह घटना अहले सुबह का है। लोगों का कहना है की एक पक्ष के तरफ से दूसरे पक्ष के घर में आकर जबरन विवाद किया गया। ग्रामीणों में भय का माहौल पैदा हो गया है। इस घटना को लेकर के ग्रामीणों में भारी आक्रोश और चिंतित हैं।

उन लोगों का कहना है कि इस तरह का घटना बहुत ही दुखदाई है। किसी के घर पर आकर अपने राइफल के दम पर गोली चलाना लोगों में दहशत फैलाना है। यह कहीं से नहीं लगता है कि कानून का राज है। यह बिल्कुल गुंडाराज की तरह दिख रहा है। लोगों का प्रशासन से अपील है कि इस वीडियो के माध्यम से जो भी लोग दोषी हैं उस पर उचित कार्रवाई किया जाए।

..

..