*राष्ट्रवादी पार्टी की बैठक में 31 मार्च होली मिलन के आयोजन का लिया गया निर्णय*


लखनऊ- शुक्रवार देर रात को राष्ट्रवादी पार्टी की साप्ताहिक बैठक ग्लोब पार्क/अधिवक्ता प्रेरणा स्थल निकट-स्वास्थ्य भवन चौराहा, कैसरबाग में आयोजित हुई।बैठक की अध्यक्षता जगदीष प्रसाद विद्यार्थी (जिला सचिव विधि प्रकोष्ठ, लखनऊ) ने की। बैठक का संचालन मृदुल कुमार श्रीवास्तव अधिवक्ता (प्रदेष सचिव विधि प्रकोष्ठ, लखनऊ) द्वारा किया गयामें मुख्य रूप से होली के पर्व की शुभ कामनाएं एवं बधाई दी। 

बैठक में सर्वसहमति से निर्णय लिया गया कि आगामी 31 मार्च को ग्लोब पार्क/अधिवक्ता प्रेरणा स्थल निकट-स्वास्थ्य भवन चौराहा में होली मिलन एवं नवरात्रि के बाद दशमी को धूमधाम से मनाया जायेगा। जिसमें संगठन के सभी पदाधिकारी, सदस्य एवं अन्य सहयोगीगण की उपस्थिति प्रार्थनीय एवं अनिवार्य है। इससे हमारे बीच आपसी सामाजिक भाईचारा एवं सौहार्दपूण वातावरण उत्पन्न होगा तथा संगठन के विस्तार में सकारात्मक बल मिलेगा।

बैठक में मुख्य रूप से अखिलेष सिंह (राष्ट्रीय अध्यक्ष), पूनम सिंह (राष्ट्रीय महासचिव), सुनील कुमार पाण्डेय (जिला उपाध्यक्ष विधि प्रकोष्ठ, लखनऊ) विजय वर्मा (प्रदेष उपाध्यक्ष वित्त प्रकोष्ठ, लखनऊ), सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव (सचिव लखनऊ मध्य विधान सभा), रवि शंकर रस्तोगी अधिवक्ता (जिला अध्यक्ष विधि प्रकोष्ठ, लखनऊ), प्रषान्त श्रीवास्तव (सचिव लखनऊ पष्चिम), दिलीप कुमार कश्यप (जिला सचिव विधि प्रकोष्ठ, बाराबंकी), नुपुर कत्याल अधिवक्ता (जिला सचिव महिला प्रकोष्ठ, लखनऊ), सुश्री पूजा (प्रदेष सचिव महिला प्रकोष्ट, उत्तर प्रदेष)एवं नीतू (विधि प्रकोष्ठ, लखनऊ) मौजूद रहे।

*दो विवाहिता ने दर्ज कराई दहेज उत्पीड़न की प्राथमिकी, पुलिस जांच में जुटी*


लखनऊ- राजधानी में दो विवाहिताओं ने ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाई है। यह मामले आशियाना और आलमबाग कोतवाली में दर्ज किए गए है। जिसके बाद पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई है।

आशियाना प्रभारी निरीक्षक,अजय प्रकाश मिश्र ने बताया कि एडीए कॉलोनी निवासिनी शाहीन बानो का निकाह 2020 में नाका हिंडोला के धोबी घाट निवासी मोहम्मद लाइक से हुआ था। कम दहेज मिलने पर ससुराल उससे मारपीट की जाती थी। तंग आकर पीड़िता अपने बेटे संग मायके में रहने लगी। आरोप है कि 21 फरवरी को वह लोकबंधु अस्पताल से बेटे की दवा लेकर घर लौट रही थी कि इसी बीच शौहर ने उससे बच्चा छीनने का प्रयास किया। विरोध करने पर आरोपी ने गला दबाकर उसकी जान लेने की कोशिश की। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने हत्या का प्रयास, डीपी एक्ट की धारा में प्राथमिकी दर्ज की है।

वहीं साकेतपुरी निवासिनी गीतिका श्रीवास्तव ने पति विशाल श्रीवास्तव समेत चार पारिवारिक सदस्यों के खिलाफ आलमबाग कोतवाली में दहेज उत्पीड़न और मारपीट की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है।

पर्यावरण विचार गोष्ठी का हुआ आयोजन

सरोजनीनगर/ लखनऊ। शुक्रवार को राष्ट्रीय सेवा योजना एन एस एस इकाई शाखा लाला रामस्वरूप शिक्षण संस्थान इंटर कॉलेज बंथरा द्वारा विशेष शिविर के दूसरे दिन स्वयंसेवक एवं स्वयं सेविकाओं द्वारा ग्राम लाला खेड़ा में गलियों की साफ सफाई की और मतगणना का भी कार्य किया गया।

इसके बाद एक पर्यावरण पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन भी किया गया। हमारे चारों तरफ का वह प्रगति आवरण जो हमें सरलता पूर्वक जीवन यापन करने में सहायक होता है उसे पर्यावरण कहा जाता है। पर्यावरण से हमें वह हर संसाधन उपलब्ध हो जाते हैं जो किसी संजीव प्राणी को जीने के लिए आवश्यक होता है।

पर्यावरण ने हमें वायु खाद्य पदार्थ अनुकूल वातावरण आदि उपहार स्वरूप भेट में दिया है। हम सभी ने हमेशा से पर्यावरण के संसाधनों का भरपूर इस्तेमाल किया करते हैं। इस प्रकार के वक्तव्य कार्यक्रम अधिकारी साधौ सिंह ने स्वयंसेवक एवं स्वयं सेविकाओं को दिए।इस मौके पर विद्यालय के अध्यापक सुजीत कुमार संजय सिंह सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

बंथरा में चोरों ने बोला एक घर पर धावा, गृहस्वामी के विरोध करने पर तमंचे की बट से हमला कर किया लहूलुहान

आलमबाग/लखनऊ। आलमबाग कोतवाली इलाके में रहने वाली एक विवाहिता संग उसके पति समेत ससुरालियों ने मकान की मांग पूरी न होने पर विवाहिता की पिटाई करने के बाद माइके पहुंचा दिया । वही पीडित विवाहिता की शिकायत पर पुलिस ने पति, सास, ससुर, देवर,, के खिलाफ दहेज प्रतिषेध अधिनियम समेत मारपीट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुटी है । 

आलमबाग कोतवाली प्रभारी ब्रजेश यादव ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित मकान संख्या 550/58 क साकेत पुरी में रहने वाली विवाहिता गीतिकाश्रीवास्तव पत्नी विशाल श्रीवास्तव पुत्री सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि उसका विवाह बीते 25 नवम्बर 2020 को 995 कल्याणी मन्दिर

रोड सिविल लाइन थाना कोतवाली तहसील उन्नाव निवासी विशाल श्रीवास्तव उर्फ मोहित पुत्र कृष्ण स्वरूप श्रीवास्तव के साथ हिन्दू रीति रिवाज के साथ हुआ था ।

पीडिता के मुताबिक उसके पति  प्राथमिक विद्यालय सुमेरपुर जिला उन्नाव में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं । आरोप है कि विवाहिता के पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार पुत्री के पति को दहेज में क्रेटा कार सहित पाँच लाख इक्यावन हजार व समस्त घरेलू सामान दिया था ।

लेकिन विवाह पश्चात पति विशाल व सास साधना श्रीवास्तव ससुर कृष्ण स्वरूप श्रीवास्तव , देवर आकाश श्रीवास्तव उर्फ रोहित ने मुझ पर दबाव

डालने लगे कि अपने पापा से कह कर लखनऊ में एक मकान दिलाओ नहीं तो मैं तुमको अपने साथ नहीं रखूंगा में किसी दूसरी लड़की से प्रेम करता हूँ। मेरी सास ससुर तथा देवर ने भी इनका सहयोग किया मेरे साथ मारपीट की गयी मेरी सास द्वारा मेरे पति को भड़का कर मेरे साथ मारपीट बीते 14 फरवरी 2021मायके छोड़ गये थे ।

पुलिस के मुताबिक पीडित विवाहिता ने पति सास ससुर देवर पर मकान न दिलवाने पर उसके पति समेत ससुरालियों संग मिलकर मारपीट करने के साथ दहेज का सारा सामान लेने के साथ उसके माइके पहुंचा दिया था ।

विवाहिता की शिकायत पर दहेज प्रतिषेध अधिनियम समेत मारपीट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज

आलमबाग/लखनऊ। आलमबाग कोतवाली इलाके में रहने वाली एक विवाहिता संग उसके पति समेत ससुरालियों ने मकान की मांग पूरी न होने पर विवाहिता की पिटाई करने के बाद माइके पहुंचा दिया । वही पीडित विवाहिता की शिकायत पर पुलिस ने पति, सास, ससुर, देवर,, के खिलाफ दहेज प्रतिषेध अधिनियम समेत मारपीट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुटी है । 

आलमबाग कोतवाली प्रभारी ब्रजेश यादव ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित मकान संख्या 550/58 क साकेत पुरी में रहने वाली विवाहिता गीतिकाश्रीवास्तव पत्नी विशाल श्रीवास्तव पुत्री सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि उसका विवाह बीते 25 नवम्बर 2020 को 995 कल्याणी मन्दिर

रोड सिविल लाइन थाना कोतवाली तहसील उन्नाव निवासी विशाल श्रीवास्तव उर्फ मोहित पुत्र कृष्ण स्वरूप श्रीवास्तव के साथ हिन्दू रीति रिवाज के साथ हुआ था ।

पीडिता के मुताबिक उसके पति  प्राथमिक विद्यालय सुमेरपुर जिला उन्नाव में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं । आरोप है कि विवाहिता के पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार पुत्री के पति को दहेज में क्रेटा कार सहित पाँच लाख इक्यावन हजार व समस्त घरेलू सामान दिया था ।

लेकिन विवाह पश्चात पति विशाल व सास साधना श्रीवास्तव ससुर कृष्ण स्वरूप श्रीवास्तव , देवर आकाश श्रीवास्तव उर्फ रोहित ने मुझ पर दबाव

डालने लगे कि अपने पापा से कह कर लखनऊ में एक मकान दिलाओ नहीं तो मैं तुमको अपने साथ नहीं रखूंगा में किसी दूसरी लड़की से प्रेम करता हूँ। मेरी सास ससुर तथा देवर ने भी इनका सहयोग किया मेरे साथ मारपीट की गयी मेरी सास द्वारा मेरे पति को भड़का कर मेरे साथ मारपीट बीते 14 फरवरी 2021मायके छोड़ गये थे ।

पुलिस के मुताबिक पीडित विवाहिता ने पति सास ससुर देवर पर मकान न दिलवाने पर उसके पति समेत ससुरालियों संग मिलकर मारपीट करने के साथ दहेज का सारा सामान लेने के साथ उसके माइके पहुंचा दिया था ।

एलएलबी की छात्रा ने दुपट्टे से फांसी लगा गंवाई जान


लखनऊ। आलमबाग कोतवाली इलाके में अपने परिवार संग रहने वाली एक एल एल बी की छात्रा ने घर के किचन में लगे हुक में दुपट्टे के सहारे फांसी लगा अपनी जान गवां दी ।

छात्रा को फंदे से लटका देख मृतका के परिजन चीख पुकार कर रोने लगे रोने की आवाज सुनकर पडोसी एकत्र हो गए । जानकारी होने पर पहुची स्थानीय पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । वही पुलिस के मुताबिक मृतका के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है । 

आलमबाग कोतवाली प्रभारी ब्रजेश यादव ने बताया कि शुक्रवार दोपहर थाना क्षेत्र स्थित आरती नगर गढी कनौरा में अपने परिवार संग रहने वाली एक एल एल बी की छात्रा आरती वर्मा पुत्री राम राज ने अपने घर के किचन में लगे हुक में दुपट्टे के सहारे फांसी लगा अपनी जान गवां दी ।

मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।छात्रा के आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं है मृतका के पास से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है ।

पुलिस के मुताबिक मृतका के परिजनों ने बताया कि मृतका के पिता राम राज आर्मी से सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं और सिचाई विभाग में सुरक्षा गार्ड की नौकरी करते हैं । मृतका तीन बहन एक भाई थे जबकि मृतका की एक बड़ी बहन विवाहित हैं ।

मृतका के पिता राम राज के मुताबिक वह अपनी पत्नी मालती संग लखनऊ के पारा स्थित अपने प्लाट पर गए हुए थे उस दौरान उन्होंने अपनी मृतक पुत्री को कई बार फोन किया फोन नहीं उठने पर वह पत्नी संग घर पहुंचे तो देखा की उनकी पुत्री प्रियंका घर के किचन में लगे हुक में दुप्पटे के सहारे फांसी लगाकर झूल रही थी । जिसकी जानकारी उन्होंने पुलिस को दी थी ।

दुकानदार ने पड़ोसी पर लगाया मारपीट कर पैसे छीनने का आरोप

सरोजनीनगर /लखनऊ। शुक्रवार को राजेश गुप्ता ग्राम शांति नगर थाना सरोजनी नगर के रहने वाले ने थाने पर तहरीर दी है कि बीती 16 तारीख की रात करीब 9:00 बजे अपनी चाय की दुकान बंद करके घर जा रहा था कि पड़ोस में दुकान लगाने वाले अखिलेश विकास पुत्रगण कुंज बिहारी बेहसा थाना सरोजनी नगर निवासी ने अपने पिता के साथ मिलकर मारा पीटा तथा जेल में पड़े 3500 रुपए छीन ली।

राजेश के मुताबिक बीते 5 वर्षों से लखनऊ कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग एल एल जे के के सामने चाय की दुकान लगा रहे हैं , वहीं पड़ोस में अखिलेश और विकास दोनों दुकान चलाते हैं जिसकी खुन्नस मानते हैं।

पीड़ित राजेश गुप्ता के प्रार्थना पत्र के आधार पर सरोजनीनगर थाने की पुलिस मामले की छानबीन कर आवश्यक कार्रवाई करने में लगी हुई है।

पिकअप की टक्कर से टूटा बिजली का खंभा

 सरोजनीनगर/ लखनऊ। बंथरा थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात एक तेज रफ्तार पिकअप कानपुर रोड किनारे खड़े बिजली के खंभे से टकरा गई।

हादसे में पिकअप का चालक बाल-बाल बच गया लेकिन ठोकर लगने से बिजली का पोल क्षतिग्रस्त हो गया और उसके तार टूट कर जमीन पर गिर गए।

जिसके चलते संबंधित इलाके की विद्युत आपूर्ति पूरी तरीके से बाधित हो गई। इन्हीं तारों से बंथरा औद्योगिक क्षेत्र मे भी बिजली आपूर्ति थी वहां की भी सप्लाई बंद हो गई। जिसके चलते यहां संचालित होने वाली औद्योगिक इकाइयों के भी कामकाज काफी प्रभावित रहे।

लोगों ने अपने कामों को जारी रखने के लिए जनरेटर आदि का सहारा लिया जिसमें उन्हें हजारों रुपए का डीजल भी फूंकना पड़ा। यही नहीं बिजली न आने से फैक्ट्रियों से लेकर लोगों के घरों के सबमसवि॔ल भी बंद रहे जिसके चलते लोगों को पानी की किल्लत भी झेलनी पड़ी।

यहां गुरुवार की रात करीब 12 बजे ठप हुई विद्युत आपूर्ति दूसरे दिन शुक्रवार की शाम तक भी शुरू नहीं हो सकी। हालांकि आपूर्ति बहाल करने के लिए बिजली कर्मी मौके पर मशक्कत करते जरूर दिखाई दिए।

कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

 सरोजनीनगर /लखनऊ। बंथरा थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात तेज रफ्तार कार ने एक बाइक में टक्कर मार दी, हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उन्नाव जिले के सोहरामऊ रूदवारा निवासी दिलीप कुमार 30 वर्ष गुरुवार की रात अपनी मोटरसाइकिल से सोहरामऊ की तरफ जा रहा था।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इसी बीच बनी पुल के पास एक सफेद रंग की कार ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी जिससे दिलीप अपनी मोटरसाइकिल सहित सड़क पर जा गिरा। हादसे में दिलीप बुरी तरीके से चोटिल हो गया।

राहगीरों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल दिलीप को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हाई टेंशन लाइन में आया फाल्ट बंद हुई विद्युत सप्लाई


लखनऊ। शुक्रवार की सुंबह खराब हुई 33000 लाइन को अभी सही नहीं किया जा सका। इस संबंध में अवर अभियंता उपखंड अधिकारी से बात करने का प्रयास किया तो उनके मोबाइल फोन बंद थे।

अधिशासी अभियंता से बात की तो उन्होंने हाईटेंशन केबिल तार की लाइन में फाल्ट आ गया है उसको सही कराने का भरोसा दिया , लेकिन फिर भी नतीजा ढाक के तीन पात ही रहा। बंथरा क्षेत्र के विद्युत केंद्र बनी पर सप्लाई होने वाली हाईटेंशन लाइन में खराबी आने के कारण शुक्रवार की सुबह करीब 11‌बजे बिजली सप्लाई बंद हो गई।बिजली सप्लाई बंद होने के कारण विद्युत उपकेंद्र बनी से संबंधित लगभग 4 दर्जन से अधिक गांवों एवं कस्बों की बिजली सप्लाई पूरी तरीके से बंद हो गई। इसकी जानकारी करने के लिए लोगों ने विद्युत केंद्र का मोबाइल फोन मिलाया लेकिन किसी भी कर्मचारी ने नहीं उठाया।

पावर हाउस पर जाकर जब विधुत उपभोक्ताओं ने जानकारी कि तो उपस्थित कर्मचारियों द्वारा बताया गया कि 33000 लाइन में फाल्ट आ गया है , जिसकी वजह से विद्युत सप्लाई बंद है।उपखंड अधिकारी और अधिशासी अभियंता सहित कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने की वजह से बिजली सप्लाई की समस्या को कैसे बहाल किया जा सके इसका कोई सही जवाब नहीं दे सका। इस संबंध में अधिशासी अभियंता नादरगंज से दोपहर 1:44 बजे बात की तो उन्होंने बताया 33,000 लाइन के तार में फाल्ट आ गया है जिसको सही किया जा रहा है , थोड़ी देर में बिजली सप्लाई चालू हो जाएगी। जब शाम लगभग 5:00 बजे अधिशासी अभियंता से बिजली सप्लाई चालू नहीं हुई इस संबंध में जानकारी चाहिए तो अधिशासी अभियंता ने मोबाइल फोन में घंटी जाती रही लेकिन नहीं उठाया। उसके तुरंत बाद‌ दोबारा मोबाइल फोन मिलाया तो कवरेज एरिया से बाहर है बताने लगा।

इस संबंध में प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन से बात की तो उन्होंने कहां कि इसकी जानकारी नहीं थी। हाईटेंशन केबिल तार की लाइन में आये फाल्प को अभी सही कराकर बिजली सप्लाई चालू करवाता हूं। ज्ञात हो कि सुबह 11 बजे करीब बंद हुई बिजली सप्लाई समाचार लिखे जाने तक चालू नहीं हो सकी। लगभग 8 घंटे से अधिक समय से बंद बिजली सप्लाई के कारण उपभोक्ताओं के सामने भारी परेशानी उत्पन्न हो गई है। उपभोक्ताओं के घरों में पानी की टंकियों में पानी भी नहीं बचा है। रात के समय में अंधेरा होने के कारण पूरे क्षेत्र में मातम से छाया हुआ है।

विद्युत उपकेंद्र बनी पर तैनात की गई पुलिस

सुरक्षा के दृष्टिकोण से विद्युत उपकेंद्र बनी पर बंथरा थाना प्रभारी द्वारा एक दरोगा और एक सिपाही की तैनाती की गई। बिजली सप्लाई में बाधा आने के कारण उपभोक्ताओं द्वारा कही पावर हाउस पर आकर कर्मचारियों के साथ कोई गलत व्यवहार ना करें इस लिए सुरक्षा के लिए पुलिस कर्मी लगा दिए गए हैं।