बिजली कर्मचारियों की हड़ताल का असर, शत प्रतिशत विद्युत उपकेंद्र बंद
फर्रुखाबाद । विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के प्रांतीय आव्हान पर 16 मार्च की रात 10:00 बजे से 72 घंटे की हड़ताल का असर दिखाई दे रहा है। उप बिजली घरों से आपूर्ति को पूरी तरीके से ब्रेकडाउन तो कहीं पर बंद कर दिया गया है । ऊर्जा निगमों के शीर्ष प्रबंधन के हठवादी और दमनकारी रवैया के चलते बिजली कर्मी हड़ताल पर हैं।
समिति अध्यक्ष ने कहा कि चेयरमैन के हठवादी रवैया के चलते टकराव का वातावरण बना हुआ है। जनपद के अधिशासी अभियंता कार्यालय परिसर में विरोध सभा हुई। सभी बिजली कर्मी हड़ताल पर रहे। कोई भी बिजली कर्मी अपने कार्यालय या सब स्टेशन पर नहीं जाना है। संघर्ष समिति के अध्यक्ष ने कहा कि जनपद के बिजलीघर वाइज
लाइनों की स्थिति ग्रामीण क्षेत्र के विद्युत उपकेंद्र
1 . भोलेपुर ग्रामीण- 4 में से 1 फीडर संचालित
2 . *याकूतगंज -सभी फीडर बंद
3 .गैसिंहपुर -सभी फीडर बंद
4 .गुतासी -सभी बंद
5 .जस्मई ग्रामीण- सभी फीडर बंद
6 .नीबकरोरी प्रथम -7 फीडर में से 3 फीडर बंद है।
7 .नीबकरोरी द्वितीय- 8 फीडर में से 5 बंद है
8 .सिरौली -सभी संचालित है।
9 .भूड़नगरीया -सभी फीडर बंद है।
10 .संकीशा- 33 केवी ब्रेक डाउन
11 .सलेमपुर -33 केवी ब्रेक डाउन
12 .राजेपुर -33 केवी ब्रेक डाउन
13 .अमृतपुर -33 केवी ब्रेक डाउन
14 .अमृतपुर तहसील -33 केवी ब्रेक डाउन
15 .कमालगंज- 11 फीडर में से 9 ब्रेक डाउन
16 .जरारी -33 केवी ब्रेकडाउन
17 .पहाला -33 केवी ब्रेकडाउन
18 .जहानगंज -6 में से 4 ब्रेकडाउन
19 नौगवा- सभी बंद हैं।
20 .नहरैया -6 में से 1 ब्रेकडाउन में
शहरी क्षेत्र विद्युत उपकेंद्र
21 . डिवीजन -सभी बंद है
22 .न्यू भलेपुर -शहरी सभी फीडर ब्रेकडाउन में हैं।
23 .कुटरा -सभी फीडर बंद है।
24 .फतेहगढ़ शहरी -सभी बंद है।
25 .ठंडी सड़क -सभी फीडर बंद है
26 .जस्मई शहरी- सभी फीडर बंद है।
27 .लकुला आवास विकास-सभी फीडर ब्रेक डाउन में है।
28 .पंचालघाट -सभी फीडर ब्रेक डाउन में है।
कायमगंज के उपकेंद्र
29 .साहबगंज -33 केवी ब्रेक डाउन में है।
30 .बबना- 2 फीडर में से 1 फीडर ब्रेक डाउन में है।
31 .नवाबगंज -8 फीडर में से 7 ब्रेक डाउन में है।
32 .हजियापुर -4 फीडर में से 2 ब्रेक डाउन में है
33 .हुसैनपुर तराई -3 फीडर में से 2 ब्रेक डाउन में है।
34 .शमशाबाद -5 फीडर में से 4 ब्रेक डाउन में है।
35 .कायमगंज रुरल -3 फीडर में 2 फीडर ब्रेक डाउन में है।
36 .कायमगंज शहरी- सभी संचालित है।
37 .भटाशा -3 फीडर संचालित है।
38 .बरझाला- 3 में से 1 ब्रेक डाउन में है।
39 कंपिल- 3 फीडर में से 1 फीडर ब्रेक डाउन में है।
40 .सिवारा -सभी फीडर संचालित है।

Mar 17 2023, 17:49