ट्रेन की चपेट में आने से दंपत्ति की मौत, बीमार दंपत्ति दवा लेने जा रहे थे
फर्रुखाबाद l गांव हथियापुर के पास मालगाड़ी की चपेट में आने से पति जितेंद्र सिंह व उसकी पत्नी अनीता की कटकर मौत हो गई है l बीमार जितेंद्र सिंह पत्नी अनीता के साथ रेलवे ट्रैक के किनारे दवा लेने के लिए पैदल जा रहा था l
![]()
थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के हथियापुर रेलवे क्रॉसिंग के पास
महिला अनीता काफी समय से बीमार चल रही थी, जिसके बाद पति जितेंद्र भी बीमार रहने लगा था l दंपति रेलवे लाइन के किनारे किनारे दवा लेने पैदल जा रहे थे तभी मालगाड़ी की चपेट में आने से दंपत्ति की मौत हो गई l घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया है l
मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है l मृतक दंपति थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के गांव नगला गुमटी के रहने वाले थे l
मालगाड़ी से कटकर जितेंद्र जाटव 40 वर्ष वर्ष दवा लेने के लिए हथियापुर अपनी पत्नी अनीता जाटव के साथ जा रहे थे तभी अचानक से जितेंद्र हथियापुर क्रॉसिंग के आगे मालगाड़ी से कटने के लिए चला गया l तो उसे बचाने के लिए पत्नी अनीता ने प्रयास किया दोनों मालगाड़ी की चपेट में आ गए और मौके पर ही दोनों की मृत्यु हो गई , बताते हैं कि जितेंद्र का दिमागी संतुलन ठीक नहीं चल रहा था, इनकी ससुराल कनपुर गांव फर्रुखाबाद में है इन के 5 बच्चे हैं चार लड़की एक लड़का है बड़ी दो लड़कियों की शादी कर दी है ।
बड़ी लड़की की शादी नौगांव में हुई है नवाबगंज दूसरी छोटी लड़की की शादी सीमा और जिला एटा में हुई है, भाई मुकेश चंद ने बताया कि उनका दिमाग ठीक नहीं चल रहा था और ना कोई घरेलू विवाद था मौके पर आए सीओ सिटी प्रदीप सिंह ने मऊदरवाजा थाना प्रभारी बीबीगंज चौकी इंचार्ज ने पोस्टमार्टम के लिए शवों को भेज दिया है l
![]()
Mar 17 2023, 16:00