बेगूसराय पुलिस का कमाल : 2 साल के बच्चे पर किया केस, कोर्ट में बच्चे को लेकर बेल कराने पहुंची मां
बेगूसराय : जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां कोरोना काल में पुलिस ने महामारी के रोकथाम के लिए बनाए गए बैरिकेडिंग तोड़ने के आरोप में एक दो साल के बच्चे को भी अन्य लोगों के साथ आरोपी बनाया है।
दो साल बाद कोर्ट में इस केस की सुनवाई थी। नाबालिग बच्चे ( लगभग 4 साल ) की मां कोर्ट से नोटिस मिलने के बाद अपने बच्चे को गोद में लेकर न्यायालय में बेल कराने पहुंची थी। इस बात की जानकारी होते ही न्यायालय परिसर में बच्चे को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई।
दरअसल, मुफस्सिल थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के सूजा में 10 अप्रैल 2021 को 2 वर्षीय नाबालिग बच्चा समेत 8 लोगों पर मुफस्सिल थाना कांड संख्या 224/ 2021 क्रिमिनल केस दर्ज किया था। आरोप है कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पुलिस द्वारा बनाए गए बैरिकेड्स को 8 लोगों के साथ नाबालिग बच्चा तोड़ कर उस क्षेत्र से बाहर निकला। जिससे कोरोना संक्रमण का खतरा बढ गया था।
बताया जा रहा है कि बच्चे के मोहल्ले में कोविड-19 का केस निकला था। जिसको लेकर मोहल्ला को प्रशासन ने क्वारंटाइन किया था। इसी बैरिकेड्स को कुछ लोगों ने तोड़ दिया था । जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज किया था।
नाबालिग की मां प्रियंका देवी ने बताया कि पुलिस द्वारा मनमाने ढंग से हमारे छोटे बच्चे का नाम एफआईआर में दे दिया गया। जिस वक्त पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया था उस वक्त मेरे बच्चे की उम्र मात्र 2 साल था। इस पर पुलिस ने आरोप लगाया की 2 साल का बच्चे ने बैरिकेडिंग को तोड़ दिया। आज हम इस बच्चे का जमानत कराने के लिए न्यायालय पहुंचे हैं।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Mar 17 2023, 09:46