बिजली विभाग ने चलाया छापेमारी अभियान, बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ता के खिलाफ दर्ज कराई प्राथमिकी

बेगूसराय : जिले में मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के खम्हार में बिजली चोरी रोकने के लिए बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा छापेमारी अभियान चलाया गया। अधिकारियों ने उपभोक्ताओं के परिसर की जांच की। 

इस दौरान जांच दल ने पाया कि खम्हार निवासी नवीन सिंह आवासीय परिसर में बिजली कनेक्शन काटे जाने के बावजूद अवैध तरीके से बिजली का उपयोग किया जा रहा था। 

बिजली कंपनी ने उपभोक्ता को फाइन किया और मुफ्फसिल थाना में बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई। उक्त जानकारी जेई रोहित राज ने दिया। 

छापेमारी टीम मे प्रज्ञा तुषार, विनोद कुमार रजक प्रदीप कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

राशन वितरण में गड़बड़ी को लेकर लाभुकों ने डीलर के आवास पर किया हंगामा, डीलर फरार

बेगूसराय : सरकार गरीबों को पीडीएस दुकानों से फरवरी व मार्च माह का राशन एक साथ वितरण करने की घोषणा कर चुकी है। इसके साथ ही गड़बड़ी करने वाले डीलरों पर कार्रवाई की भी बात कह रही है लेकिन इसके बावजूद छौड़ाही प्रखंड में अधिकांश डीलर एक माह का राशन वितरण कर सरकारी आदेशों को ठेंगा दिखा रहे हैं।

जनप्रतिनिधि व लाभुकों में एक माह का राशन गबन करने की आशंका से आक्रोश का माहौल देखा जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को नारायणपीपर पंचायत के जाना ग्राम स्थित वार्ड संख्या 3 के डीलर के आवास पर लाभुकों ने महज एक माह का राशन मिलने पर जमकर बवाल काटा। जहां लाभुकों की भीड़ को देखते हुए पीडीएस डीलर शर्फ उद्दीन वहां से फरार हो गए।

एक माह का राशन दे टहला रहे डीलर

आक्रोशित लाभुक उम्दा देवी, विदन राम, विमला देवी, सुमन देवी, आरती देवी, मोहम्मद कलाम, मोहम्मद शरीफ, गीता देवी आदि लाभुकों का कहना था कि डीलर विभागीय पदाधिकारी की मिलीभगत से गरीबों को एक माह का राशन देकर दूसरे माह का राशन गबन करने की फिराक में हैं। इनलोगों का आरोप था कि पंचायत के लगभग सभी डीलर अधिकांश लाभुकों से दो-दो निशान लेकर महज एक माह का राशन वितरण कर लाभुकों को टहला रहे हैं।

जबकि सरकार का स्पष्ट निर्देश था कि फरवरी व मार्च महीने का एक साथ वितरण किया जाएगा। तकरीबन दो घंटे तक हंगामा व बवाल काटने के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और वरीय अधिकारियों को इसकी सूचना दी। जहां अधिकारी से पारदर्शिता के साथ राशन वितरण के आश्वासन मिलने के पश्चात लाभुक डीलर के यहां से लौट गये।

डीलर नहीं चेते तो प्रखंड मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन करेंगे जनप्रतिनिधि

मुखिया प्रतिनिधि निगम कुमार, पंसस प्रतिनिधि गंगा विशुन यादव, पूर्व पंसस अरूण पासवान, सरपंच रामदाय देवी, वार्ड पंच संघ के प्रखंड अध्यक्ष एपी लैला बिहारी, भाजपा नेता धर्मेंद्र प्रसाद सिंह, रामशंकर साहु, पंसस दिनेश पासवान समेत अन्य जनप्रतिनिधि व राजनीतिक दलों के नेताओं का कहना हुआ कि प्रखंड के एकंबा, सहुरी,अमारी, ऐजनी, मालपुर, सिहमा, शाहपुर समेत अन्य पंचायतों का यही हाल है। अधिकांश पंचायतों में महज एक माह का राशन वितरित करने से हमलोगों का जीना दुश्वार हो गया है।

सुबह से लेकर शाम तक लाभुकों के फोन आते रहते हैं। इससे साफ जाहिर है कि वरीय पदाधिकारी या तो ठीक से राशन वितरण की मॉनिटरिंग नहीं कर रहे हैं या मिलीभगत से एक माह का राशन गबन करने की जुगत में हैं। सरकारी गाइडलाइंस के अनुसार जब एक साथ फरवरी व मार्च माह का राशन वितरण के निर्देश है तब डीलर महज एक माह का राशन वितरण किस आधार पर कर रहे हैं। इनलोगों का कहना हुआ कि जनता की हकमारी नहीं करने देगे और डीलर नहीं चेते तो प्रखंड मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन कर आंदोलन करने को बाध्य होंगें।

इस संदर्भ में एसडीएम ई मुकेश कुमार ने बताया कि सूचना मिली है। जांच के लिए एमओ छौड़ाही को निर्देशित किया गया है। राशन वितरण में पारदर्शिता नहीं बरतने वाले डीलरों को भी चिन्हित किया जाएगा। ताकि गड़बड़ी करने पर उनपर कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

जर्जर भवन के समीप बनाया जा रहा कबड्डी का कोर्ट, खेल प्रेमियों में आक्रोश

बेगूसराय : वैदेही बल्लभ शरण बालिका उच्च विद्यालय बीहट के खेल मैदान पर अतिक्रमण कर भवन निर्माण किये जाने पर खेल प्रेमियों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए प्रबंध कारिणी शिक्षा समिति से निर्माण कार्य में स्थल बदले जाने की मांग है। बिना कार्ययोजना और गतिविधियों को दरकिनार करके कबड्डी खेल मैदान में भवन का निर्माण को खेल प्रेमियों ने अनुचित ठहराया है। खेल मैदान में भवन निर्माण करने एवं विद्यालय परिसर में वर्षों से पुराने नीम के पेड़ काटने का भी मामला तूल पकड़ता जा रहा है।

भवन निर्माण को लेकर विद्यालय की गतिविधियों को दरकिनार किये जाने के मसले पर बेगूसराय जिला कबड्डी संघ के सचिव श्यामनंदन सिंह पन्नालाल, नप बीहट के उप मुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार, खेल प्रेमी रामकृष्ण, डॉ कुंदन कुमार, नप बीहट के पूर्व मुख्य पार्षद अशोक कुमार सिंह ने कहा कि खेल मैदान को बाधित करना और खेल मैदान में भवन निर्माण करना कहीं से उचित नहीं है। विद्यालय में अगर भवन निर्माण कार्य करना है तो दक्षिण दिशा में वर्षों पुराना भवन जो जर्जर हो चुका है। उस भवन को तोड़कर उस जगह पर नया भवन निर्माण किया जाए, ना कि खेल मैदान को बाधित कर बीचों बीच मैदान में भवन निर्माण कहीं से उचित नहीं है

परित्यक्त कमरों को हटाकर नया निर्माण उसी भूमि पर करने की मांग

विदित हो कि विद्यालय के दक्षिणी हिस्से में चार कमरे लगभग 40 वर्ष पूर्व के बने हैं जो बिल्कुल परित्यक्त की स्थिति में। वर्ग कक्ष जर्जर हो चुका है। ऐसी स्थिति में विद्यालय प्रबंधन समिति को चाहिए कि उन परित्यक्त कमरों को हटाकर नया निर्माण उसी भूमि पर हो। सूत्र बताते हैं कि एक साल के अंदर हर्ल द्वारा भी दो कमरों का निर्माण होना है।

जो उसी परित्यक्त भवन को हटाकर ही किया जाएगा। तो सवाल उठता है कि जब एक वर्ष बाद उस पर जर्जर भवन को हटाना ही है तो फिर अभी क्यों नहीं। ऐसी स्थिति में यह साफ लग रहा है कि जानबूझकर खेलकूद की गतिविधियों को अवरुद्ध करने के लिए खेल मैदान में ही भवन निर्माण कराया जा रहा है।

कबड्डी खेल मैदान को सुरक्षित करने की मांग की

सचिव श्यामनंदन सिंह पन्नालाल ने बताया कि इस खेल मैदान में अस्सी के दशक में बेगूसराय जिला कबड्डी संघ के दिवंगत सचिव राम नन्दन सिंह के अथक प्रयास से गांव की लड़कियों को घर से बुलाकर महिला कबड्डी की शुरुआत की गई थी। उसके बाद उनकी मेहनत से बेगूसराय जिला में सर्वप्रथम बीहट में ही महिला कबड्डी खेल की शुरुआत हुई। उसके बाद आज बरौनी फ्लैग, अमरपुर सहित अन्य गांवों में महिला कबड्डी टीम चल रही है। उसी विरासत को बेगूसराय जिला कबड्डी संघ एवं स्पोर्टिग क्लब बीहट द्वारा महिला कबड्डी टीम को सजाने संवारने का काम करती आ रही है।

उन्होंने इस मामले में विद्यालय प्रबंधन समिति सहित जिला प्रशासन से हस्तक्षेप कर कबड्डी खेल मैदान को सुरक्षित करने की मांग की है। साथ ही तब तक संवेदक को काम बंद रखने का आग्रह किया गया है। विदित हो कि दो कमरे का भवन एनटीपीसी बरौनी के सौजन्य से बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अगर खेल मैदान में भवन निर्माण कार्य होता है तो बीहट के खिलाड़ी व खेल प्रेमी संघर्ष को तेज करने के बाध्य हो जायेंगे।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा 2022-23:नामांकित 6575 छात्रों में से 5771 छात्र-छात्राएं परीक्षा में हुए शामिल

प्रखंड के सभी 105 प्राथमिक तथा मध्य विद्यालयों में वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा 2022-23 सोमवार से जारी है। बीआरसी से मिली जानकारी के प्रथम चरण में कक्षा 5वीं तथा 8वीं की कदाचार मुक्त परीक्षा शिक्षकों की निगरानी में

लिया जा रहा है, जो आगामी 16 मार्च तक जारी रहेगा। जिसमें कुल नामांकित 6575 छात्रों में से 5771 छात्र-छात्राएं वार्षिक परीक्षा दे रहे हैं

जबकि 17 मार्च से कक्षा 1 से 4 व छठी तथा सातवीं कक्षा की परीक्षा आरंभ होगी। इस दौरान एचएम विनोद कुमार, खुर्शीद आलम, संतोष कुमार सिन्हा, रामचंद्र राम, रामप्रवेश महतो, अरविंद कुमार, मिथिलेश कुमार, प्रणव कुमार, घनश्याम कुमार, परवेज आलम, जमशेद आलम, चक्रधारी चक्रवर्ती, निशा कुमारी, कुमारी रेणु, अंबालिका श्री आदि एचएम अपने-अपने विद्यालय में परीक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग करते दिखे

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

मो नसीमुद्दीन खान ने दिया आदेश:नगर परिषद के हर वार्ड से तीन योजनाओं के लिए करनी होगी आमसभा

नगर परिषद बीहट के सभी वार्ड में प्रथम चरण में तीन-तीन कार्य योजना को मूर्तरूप देने के लिए वार्ड सदस्यों को अपने वार्ड में करनी होगी आमसभा। जिसके बाद उन योजनाओं को नगर परिषद बीहट के माध्यम से पूरा किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए नगर परिषद बीहट के कार्यपालक पदाधिकारी मो नसीमुद्दीन खान ने वार्ड पार्षदों को पत्र जारी करते हुए आम सभा आयोजित करने की बात कही है।

कहा कि सभी वार्डों में सरकारी भवनों पर वार्ड सभा का आयोजन कर हर वार्ड से तीन-तीन योजनाओं को पारित कराकर देना है।

कहा कि वार्ड संख्या 1 से वार्ड 8 तक 20 मार्च को, वार्ड संख्या 9 से वार्ड 16 तक 21 मार्च को, वार्ड संख्या 17 से 24 तक 23 मार्च को, वार्ड संख्या 25 से 32 तक 24 मार्च और वार्ड संख्या 33 से 37 तक 25 मार्च 2023 को दोपहर 11 बजे से एक बजे तक, दो बजे से चार बजे तक वार्ड सभा आयोजित की जाएगी। वार्ड सभा के लिए नगर परिषद बीहट कार्यालय से प्रधान सहायक राजकुमार, मो नदीम, रंधीर कुमार चौधरी, प्रवीण कुमार को प्रतिनियुक्त किया गया है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

मोबाइल चोरी के आरोप में युवक की पिटाई का10 मिनट तक लात-घूंसों से पीटते रहे लोग; पुलिस ने छुड़वाया

बेगूसराय में भीड़ ने मोबाइल चोरी के आरोप में युवक की जमकर पिटाई कर दी। भीड़ करीब 10 मिनट तक युवक को पीटती रही और आसपास खड़े लोग तमाशा देखते रहे। वहीं, स्थानीय लोगों की सूचना पर नगर थाने की पुलिस पहुंची तो युवक भाग निकला। जहां भीड़ युवक को लात-घूंसों से पीट रही है। एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि दोनों युवक की पहचान की जा रही है। फिर कार्रवाई की जाएगी

मोहम्मदपुर चौक का है मामला

घटना नगर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर चौक की है। स्थानीय लोगों ने बताया कि पोखरिया निवासी सुमन कुमार (18) मोहम्मदपुर मोहल्ले से गुजर रहा था। इसी दौरान कुछ लोगों ने मोबाइल चोरी के आरोप में उसे पकड़ लिया। इसके बाद स्थानीय लोगों की भी़ड़ जुट गई और उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी।

हिरासत में लेकर थाने ले गई पुलिस

गंभीर रूप से घायल सुमन कुमार ने बताया कि मोहम्मदपुर मोहल्ले से गुजरने के दौरान एक बाइक सवार ने मुझे टक्कर मार दी। इसके बाद बाइक सवार भाग गया और लोगों ने मुझे पकड़ लिया और मोबाइल चोर बताकर पीटने लगे।

स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक गली से गुजरने के दौरान मोबाइल छीनकर भाग रहा था। इसी दौरान कुछ लोगों ने उसे पकड़ लिया और पिटाई कर दी। एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि दो युवक आपस में लड़ाई कर रहे थे। एक ने दूसरे का मोबाइल छीन लिया तो वो एक युवक ने अपने लोगों को बुला लिया और मोबाइल चोर समझकर दूसरे लड़का की पिटाई कर दी। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची तो दोनों युवक भाग गया। दोनों युवक का पता नगर थाने की पुलिस लगा रही है।

 बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

*बड़ा खुलासा : जमीन कारोबार में पैसे के लेनदेन को लेकर हुआ था राजद नेता का अपहरण, अपराधियों के द्वारा हत्या करने का था इरादा

सारण : बीते मंगलवार 14 मार्च की अहले सुबह राजद नेता व जमीन कारोबारी सुनिल राय का अपहरण कर लिया गया था। जिसे जिले की पुलिस द्वारा गठित एसआईटी की टीम ने सकुशल बरामद कर लिया है। इस बात की जानकारी जिले के एसपी गौरव मंगला ने दी है। 

उन्होंने बताया कि बीते मंगलवार को करीब 04.30 बजे मुफसिल थाना अंतर्गत साढ़ा गांव निवासी राजद नेता पूर्व प्रत्याशी छपरा विधानसभा एवं प्रॉपर्टी डीलर सुनिल कुमार राय को अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन करके इनके कार्यालय, जो इनके घर से महज 400 मीटर की दूरी पर अवस्थित है। वहां से अगवा कर लिया गया था। 

जब सुनिल कुमार राय वहाँ पहुंचे तो एक उजला रंग का स्कार्पियों से 05-06 अज्ञात अपराधी सुनिल कुमार राय को हथियार का भय दिखाकर जबरदस्ती गाड़ी में बैठाकर अपहरण कर ले गए। इस घटना के बाद सुनिल कुमार राय के भाई सिकन्दर कुमार के लिखित आवेदन के आधार पर मुफसिल थाना कांड सं0 205/23, दिनांक 14.03.23, धारा 364 भा० द०वि० दर्ज की गई तथा अग्रतर कार्रवाई हेतु एक SIT का गठन किया गया। 

गठित SIT द्वारा आसूचना संकलन करते हुए इस घटना में संलिप्त मो0 इरफान खाँ, पे0 अब्दुल रउफ खाँ, सा० मानपुर, थाना खैरा, जिला- सारण को सीवान से तथा मो० आलमताब खाँ, पिता स्व० याकूब खाँ, सा० मानपुर, थाना खैरा, जिला सारण वर्तमान पता सा० महमुद चौक, दहियाँवा, थाना-नगर, जिला सारण को पटना से गिरफ्तार किया गया। इन दोनों के स्वीकारोक्ति बयान एवं निशानदेही के आधार पर अपहृत सुनिल कुमार राय को डोरीगंज थाना क्षेत्र से सकुशल बरामद किया गया। 

इस घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो, ( जिससे अपहरण किया गया था) जिसका रजिस्ट्रेशन सं0 BR-29C 0413 है, को खैरा थाना क्षेत्र से बरामद किया गया। अपहृत सुनिल कुमार राय का क्षतिग्रस्त मोबाईल घटनास्थल के पास से बरामद किया गया।

पैसे के लेनदेन को लेकर हुआ था अपहरण

एसपी ने बताया कि इस घटना में गिरफ्तार अभियुक्त मो० आलमताब द्वारा अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया गया कि ये जमीन खरीदने हेतु एक करोड़ अस्सी लाख रूपया सुनिल कुमार राय को दिये थे। इसमें से 90 लाख रूपया बैंक से ट्रांसफर किये तथा शेष रुपया नगद दिये थे। सुनिल कुमार राय द्वारा न जमीन दी गई और न हीं पैसा वापस किया जा रहा था। इसी से आक्रोशित होकर ये यह घटना कारित करने की योजना बनाये ताकि पैसा वापस निकलवायें एवं पैसा नहीं देने पर सुनिल कुमार राय की हत्या कर दे। 

इस कार्य हेतु इन्होने मो० इरफान खाँ, पे0 अब्दुल रउफ खाँ, सा० मानपुर, थाना खैरा, जिला- सारण एवं कुछ अन्य अपराधियों को इस योजना में शामिल किया। इरफान खाँ की स्कार्पियों (जिसका रजिस्ट्रेशन सं0 BR- 29C - 041) से अपहरण करने की योजना बनाई योजनाबद्ध तरीके से इस घटना को कारित करते हुए डोरीगंज थाना के दियारा क्षेत्र में अपहृत सुनिल कुमार राय को अपहरण कर रखा गया।

उल्लेखनीय है कि इस घटना में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु SIT द्वारा छापेमारी जारी है। कतिपय अन्य बिन्दुओं पर भी अनुसंधान जारी है।

छपरा से रंजीत

बलिया उतरी पंचायत के कस्बा ग्राम में दस्तारबंदी कार्यक्रम का किया गया आयोजन, जमीअत उलमा के जिला अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती खालिद हुसैन समेत कई लोग रहे मौजूद

बेगूसराय : जिले के बलिया प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत बड़ी बलिया उतरी पंचायत के कस्बा ग्राम में दस्तारबंदी कार्यक्रम आयोजित की गई। 

उक्त जलसा दस्तारबंदी को संबोधित करने के लिए जमीअत उलमा के जिला अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती खालिद हुसैन, मुफ्ती सुफियान नदवी चतुर्वेदी, दरभंगा, मौलाना साबिर निजामी, बेगूसराय, मौलाना मुफ्ती अब्दुल वदूद, मौलाना मोहम्मद अमानुल्लाह नवी लखमीनिया, मौलाना मोहम्मद मजहर उल हक कासमी, मोहम्मद महमूद हसन कासमी, कस्बा शायरी इस्लाम जमशेद, जोहार झारखंड कारी, मोहम्मद ओसामा कस्बा के द्वारा किया गया। 

वही मौके पर कस्बा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मोहम्मद राशिद समेत काफी संख्या में बलिया अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों से आए मुस्लिम समुदाय के लोग उपस्थित दिखाई दिए।

आपको बताते चलें कि मदरसा कस्बा फुर्कानिया का यह छठा दस्तारबंदी कार्यक्रम है। जिसकी अध्यक्षता हजरत मौलाना मुफ्ती अहमद नसर बनारसी के द्वारा किया गया। जलसा दस्तारबंदी का संचालन जमीअत उलमा के जिला उपाध्यक्ष हजरत मौलाना मुफ्ती एनुल हक के द्वारा किया गया। 

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

सारण पुलिस को मिली बड़ी सफलता : अपह्त राजद नेता सह प्रापर्टी डीलर सुनील राय को किया सकुशल बरामद, दो अपह्ता को दबोचा

छपरा : जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने अपह्त राजद नेता सह प्रॉपर्टी डीलर सुनील राय को सकुशल बरामद कर लिया है। वहीं पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है।  

इस बात की जानकारी देते हुए एसपी गौरव मंगला ने बताया कि मुफ्फसिल थानांतर्गत मंगलवार की अहले सुबह हुई राजद नेता पूर्व प्रत्याशी छपरा विधानसभा एवं प्रॉपर्टी डीलर सुनील राय, पिता रामबालक राय की अपहरण के संबंध में कांड सं०- 205/23 दर्ज किया गया था। 

इस संबंध में गठित SIT द्वारा गहन जांच करते हुए इस घटना में शामिल दो अपराधीयों को गिरफ्तारी के साथ राजद नेता सुनील राय को देर रात्रि सकुशल बरामद कर लिया गया है। इसके पूर्व अपहरण में इस्तेमाल की गई स्कॉर्पियो गाड़ी को बरामद किया गया था। घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी छापेमारी की कार्रवाई जारी है।

बताते चले कि मंगलवार के अहले सुबह राजद नेता सुनील राय का अपहरण कर लिया गया था। उनके अपहरण की सारी घटना घर के पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गई थी। वहीं कुछ दूर पर एक मोबाइल बरामद किया गया था। 

छपरा से रंजीत

कार और ट्रैक्टर हुई सीधी टक्कर, गाड़ी छोड़कर फरार हुए दोनो वाहन के सवार फरार

बेगूसराय : जिले के रोसड़ा एसएच 55 पर कार और ट्रैक्टर में सीधी टक्कर हो गई। इस घटना में ट्रैक्टर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त गया। घटना बाद दोनों वाहन सवार वाहन छोड़कर फरार हो गया। घटना देर रात खोदावंदपुर थाना क्षेत्राधिनस्थ मुख्यपथ पर मिर्जापुर चौक समीप घटी। 

घटना की जानकारी मिलते ही खोदावंदपुर थाना के पीटीसी रामजी प्रसाद पुलिस बल के साथ मौके वारदात पर पहुंच क्षतिग्रस्त दोनों वाहन को अपने कब्जे में कर लिया।

देर रात की घटना और घटना बाद मौके वारदात से वाहन सवार सभी लोगों के फरार हो जाने से दोनों वाहन किसकी है और वाहन सवार सभी लोग किस परिस्थिति में है कहना मुश्किल है। 

घटनास्थल के पास पड़ोस के लोगों ने बताया कि देर रात अचानक तेज धमाका हुआ। धमाके की आवाज सुनकर वे लोग जब बाहर निकले तो उनलोगों को दुर्घटनाग्रस्त वाहन को देखने से लगा कि कार ने ट्रैक्टर में इतना जोरदार ठोकर मारा है कि ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए हैं।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट