जर्जर भवन के समीप बनाया जा रहा कबड्डी का कोर्ट, खेल प्रेमियों में आक्रोश
बेगूसराय : वैदेही बल्लभ शरण बालिका उच्च विद्यालय बीहट के खेल मैदान पर अतिक्रमण कर भवन निर्माण किये जाने पर खेल प्रेमियों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए प्रबंध कारिणी शिक्षा समिति से निर्माण कार्य में स्थल बदले जाने की मांग है। बिना कार्ययोजना और गतिविधियों को दरकिनार करके कबड्डी खेल मैदान में भवन का निर्माण को खेल प्रेमियों ने अनुचित ठहराया है। खेल मैदान में भवन निर्माण करने एवं विद्यालय परिसर में वर्षों से पुराने नीम के पेड़ काटने का भी मामला तूल पकड़ता जा रहा है।
भवन निर्माण को लेकर विद्यालय की गतिविधियों को दरकिनार किये जाने के मसले पर बेगूसराय जिला कबड्डी संघ के सचिव श्यामनंदन सिंह पन्नालाल, नप बीहट के उप मुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार, खेल प्रेमी रामकृष्ण, डॉ कुंदन कुमार, नप बीहट के पूर्व मुख्य पार्षद अशोक कुमार सिंह ने कहा कि खेल मैदान को बाधित करना और खेल मैदान में भवन निर्माण करना कहीं से उचित नहीं है। विद्यालय में अगर भवन निर्माण कार्य करना है तो दक्षिण दिशा में वर्षों पुराना भवन जो जर्जर हो चुका है। उस भवन को तोड़कर उस जगह पर नया भवन निर्माण किया जाए, ना कि खेल मैदान को बाधित कर बीचों बीच मैदान में भवन निर्माण कहीं से उचित नहीं है
परित्यक्त कमरों को हटाकर नया निर्माण उसी भूमि पर करने की मांग
विदित हो कि विद्यालय के दक्षिणी हिस्से में चार कमरे लगभग 40 वर्ष पूर्व के बने हैं जो बिल्कुल परित्यक्त की स्थिति में। वर्ग कक्ष जर्जर हो चुका है। ऐसी स्थिति में विद्यालय प्रबंधन समिति को चाहिए कि उन परित्यक्त कमरों को हटाकर नया निर्माण उसी भूमि पर हो। सूत्र बताते हैं कि एक साल के अंदर हर्ल द्वारा भी दो कमरों का निर्माण होना है।
जो उसी परित्यक्त भवन को हटाकर ही किया जाएगा। तो सवाल उठता है कि जब एक वर्ष बाद उस पर जर्जर भवन को हटाना ही है तो फिर अभी क्यों नहीं। ऐसी स्थिति में यह साफ लग रहा है कि जानबूझकर खेलकूद की गतिविधियों को अवरुद्ध करने के लिए खेल मैदान में ही भवन निर्माण कराया जा रहा है।
कबड्डी खेल मैदान को सुरक्षित करने की मांग की
सचिव श्यामनंदन सिंह पन्नालाल ने बताया कि इस खेल मैदान में अस्सी के दशक में बेगूसराय जिला कबड्डी संघ के दिवंगत सचिव राम नन्दन सिंह के अथक प्रयास से गांव की लड़कियों को घर से बुलाकर महिला कबड्डी की शुरुआत की गई थी। उसके बाद उनकी मेहनत से बेगूसराय जिला में सर्वप्रथम बीहट में ही महिला कबड्डी खेल की शुरुआत हुई। उसके बाद आज बरौनी फ्लैग, अमरपुर सहित अन्य गांवों में महिला कबड्डी टीम चल रही है। उसी विरासत को बेगूसराय जिला कबड्डी संघ एवं स्पोर्टिग क्लब बीहट द्वारा महिला कबड्डी टीम को सजाने संवारने का काम करती आ रही है।
उन्होंने इस मामले में विद्यालय प्रबंधन समिति सहित जिला प्रशासन से हस्तक्षेप कर कबड्डी खेल मैदान को सुरक्षित करने की मांग की है। साथ ही तब तक संवेदक को काम बंद रखने का आग्रह किया गया है। विदित हो कि दो कमरे का भवन एनटीपीसी बरौनी के सौजन्य से बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अगर खेल मैदान में भवन निर्माण कार्य होता है तो बीहट के खिलाड़ी व खेल प्रेमी संघर्ष को तेज करने के बाध्य हो जायेंगे।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Mar 16 2023, 10:42