मुंडन संस्कार में आए युवक को गंगा में डूबने से मौत
फर्रुखाबाद l पांचाल घाट गंगा तट पर मुंडन संस्कार में आए एक युवक की गंगा में डूबने से मौत हो गई है l
फर्रुखाबाद कोतवाली क्षेत्र के पांचाल घाट गंगा तट के किनारे मुंडन संस्कार का कार्यक्रम चल रहा था ऊसी दौरान परिवार के एक युवक की गंगा में डूबने से मौत हो गई l परिजनों का मानना है कि गंगा में नहाते समय गहरे पानी में चले जाने से युवक गंगा में डूबा गया l युवक के गंगा में डूबने से परिजनों मे कोहराम मच गया lगोताखोरों की मदद से युवक को कड़ी मशक्कत के बाद गंगा से बाहर निकाला lआनन-फानन में परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे तो अस्पताल के डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया l
![]()
Mar 16 2023, 10:25