*बड़ा खुलासा : जमीन कारोबार में पैसे के लेनदेन को लेकर हुआ था राजद नेता का अपहरण, अपराधियों के द्वारा हत्या करने का था इरादा
सारण : बीते मंगलवार 14 मार्च की अहले सुबह राजद नेता व जमीन कारोबारी सुनिल राय का अपहरण कर लिया गया था। जिसे जिले की पुलिस द्वारा गठित एसआईटी की टीम ने सकुशल बरामद कर लिया है। इस बात की जानकारी जिले के एसपी गौरव मंगला ने दी है।
उन्होंने बताया कि बीते मंगलवार को करीब 04.30 बजे मुफसिल थाना अंतर्गत साढ़ा गांव निवासी राजद नेता पूर्व प्रत्याशी छपरा विधानसभा एवं प्रॉपर्टी डीलर सुनिल कुमार राय को अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन करके इनके कार्यालय, जो इनके घर से महज 400 मीटर की दूरी पर अवस्थित है। वहां से अगवा कर लिया गया था।
जब सुनिल कुमार राय वहाँ पहुंचे तो एक उजला रंग का स्कार्पियों से 05-06 अज्ञात अपराधी सुनिल कुमार राय को हथियार का भय दिखाकर जबरदस्ती गाड़ी में बैठाकर अपहरण कर ले गए। इस घटना के बाद सुनिल कुमार राय के भाई सिकन्दर कुमार के लिखित आवेदन के आधार पर मुफसिल थाना कांड सं0 205/23, दिनांक 14.03.23, धारा 364 भा० द०वि० दर्ज की गई तथा अग्रतर कार्रवाई हेतु एक SIT का गठन किया गया।
गठित SIT द्वारा आसूचना संकलन करते हुए इस घटना में संलिप्त मो0 इरफान खाँ, पे0 अब्दुल रउफ खाँ, सा० मानपुर, थाना खैरा, जिला- सारण को सीवान से तथा मो० आलमताब खाँ, पिता स्व० याकूब खाँ, सा० मानपुर, थाना खैरा, जिला सारण वर्तमान पता सा० महमुद चौक, दहियाँवा, थाना-नगर, जिला सारण को पटना से गिरफ्तार किया गया। इन दोनों के स्वीकारोक्ति बयान एवं निशानदेही के आधार पर अपहृत सुनिल कुमार राय को डोरीगंज थाना क्षेत्र से सकुशल बरामद किया गया।
इस घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो, ( जिससे अपहरण किया गया था) जिसका रजिस्ट्रेशन सं0 BR-29C 0413 है, को खैरा थाना क्षेत्र से बरामद किया गया। अपहृत सुनिल कुमार राय का क्षतिग्रस्त मोबाईल घटनास्थल के पास से बरामद किया गया।
पैसे के लेनदेन को लेकर हुआ था अपहरण
एसपी ने बताया कि इस घटना में गिरफ्तार अभियुक्त मो० आलमताब द्वारा अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया गया कि ये जमीन खरीदने हेतु एक करोड़ अस्सी लाख रूपया सुनिल कुमार राय को दिये थे। इसमें से 90 लाख रूपया बैंक से ट्रांसफर किये तथा शेष रुपया नगद दिये थे। सुनिल कुमार राय द्वारा न जमीन दी गई और न हीं पैसा वापस किया जा रहा था। इसी से आक्रोशित होकर ये यह घटना कारित करने की योजना बनाये ताकि पैसा वापस निकलवायें एवं पैसा नहीं देने पर सुनिल कुमार राय की हत्या कर दे।
इस कार्य हेतु इन्होने मो० इरफान खाँ, पे0 अब्दुल रउफ खाँ, सा० मानपुर, थाना खैरा, जिला- सारण एवं कुछ अन्य अपराधियों को इस योजना में शामिल किया। इरफान खाँ की स्कार्पियों (जिसका रजिस्ट्रेशन सं0 BR- 29C - 041) से अपहरण करने की योजना बनाई योजनाबद्ध तरीके से इस घटना को कारित करते हुए डोरीगंज थाना के दियारा क्षेत्र में अपहृत सुनिल कुमार राय को अपहरण कर रखा गया।
उल्लेखनीय है कि इस घटना में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु SIT द्वारा छापेमारी जारी है। कतिपय अन्य बिन्दुओं पर भी अनुसंधान जारी है।
छपरा से रंजीत
Mar 15 2023, 17:54