किसान नेताओं ने आलू का समर्थन मूल्य 12 00 रुपए कुंटल करने की मांग, डीएम को सौंपा ज्ञापन
फर्रुखाबादl भारतीय किसान यूनियन के दर्जनों पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा है डीएम को दिए ज्ञापन में कहा है कि आलू की खुदाई चरम सीमा पर है लेकिन आलू किसान की स्थिति दयनीय होती जा रही है इस वर्ष उत्तर प्रदेश में आलू का रिकॉर्ड पैदावारी हुई है लेकिन आलू उत्पादन किसानो की समस्याओं की लगातार बढोत्तरी हुई है अगर समय रहते किसानों की समस्याओं का हल नहीं हुआ तो किसान को इसका भारी नुकसान होगा भारतीय किसान यूनियन उत्तर प्रदेश सरकार से आलू उत्पादक किसानों के लिए निन मांगों की ओर ध्यान आकर्षित कराना चाहती हैl
![]()
आलू पर तत्काल प्रभाव से निर्यात जो कि प्रतिबंधित है को हटा दिया जाये और आलू को पाकिस्तान, श्रीलंका भूटान बांग्लादेश आदि देशों में निर्यात किया जाये l
2022 में केन्द्र सरकार के द्वारा रेल चलाई गयी थी जो कि आगरा व अलीगढ मण्डल के साथ-साथ पूरे देश में आलू की पहुचाया जा रहा था l
रेलगाड़ी को कानपुर मण्डल सहित तत्काल प्रभाव से दोबारा से चालू किया जाये|उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा आलू उत्पादक किसानी के लिए 300 किलोमीटर दूर मंडियों में आलू पर 90% भाड़े में अनुदान दिया गया था l प्रदेश और केन्द्र सरकार से इसे पुनः लागू कराये क्यों कि 2020-21 में यह योजना लागू की गयी भी परन्तु इसका फायदा व्यपारियों को विभाग से संबंधित अधिकारियो के द्ववारा पहुंचाया गया l इस योजना को सरकार दोबारा लागू करें और इसमें पारदर्शिता बनाए रखी जाए जिससे किसानो के हक का फायदा व्यापारी ना उठा सके।
उन्होंने कहा कि कोल्ड स्टोरज स्वामियों द्वारा सीतगृह का भाडा 130 रूपए प्रति पैकेट कर दिया गया है सरकार इस भाड को lतत्काल रूप से माफ़ करें और सब्सिडी सीधे किसानों के खातै में भेजने का काम करें। आलू प्रसंस्करण व आलू अनुसन्धान की एक सुनिश्चित सोसाइटी बने जो आलू की पैदावर विक्रय व उससे सम्बंधित समस्याओं का निस्तारण करने के साथ-साथ उचित मूल्य मिलने से किसानों को सीधा लाभ मिल सकेगा l
प्रदेश सरकार द्वारा जो समर्थन मूल्य 650 रूपए प्रति कुंटल घोषित किया गया है जबकि किसानों की लागत 950 रुपए प्रति कुतल आ रही है 650 रूपए मूल्य कम है ऐसे में किसान आत्महत्या की कगार पर पहुच जायेगा l आलू किसानों को कैसे बचाया जाये ये सरकार की जिम्मेदारी है lआलू का समर्थन मूल्य 650 से बड़ा कर 1200 रूपए प्रति कुंटल किया जावे और सभी साईज के आलू की खरीद की जाए l
उन्होंने कहा कि सभी प्रकार के आलू की सरकारी खरीद सभी ब्लाक स्तरों पर कराकर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में राशन की दुकानों के माध्यम से आलू को राशन के साथ वितरण करवाया जाएl
![]()
Mar 15 2023, 17:13