सरायकेला : गजराज का झुंड ने पिंदराबेड़ा गेस्ट हाउस पर किया हमला, तीन रूम का खिड़की तोड़े
सरायकेला : जिला के दलमा वन्य प्राणी आश्रयणी के गज परियोजना अंतर्गत पिंदराबेड़ा स्थित तीन रूम का खिड़की तोड़ा। रविबार की रात्रि गजराज की झुंड रात्रि 2 बजे के आसपास भोजन की तलाश में आ पहुंचे पर्यटक के विश्राम रूम का खिड़की को तोड़ते हुए अंदर में भोजन की सामग्री की तलाशने लगे ।रविबार की दिन बुक नही होने के कारण कोई दुर्घटना नही घटी।
प्रतिदिन दलमा भ्रमण करने सैकडो पर्यटक पहुंचते है। उस दिन कोई रात्रि में विश्राम के लिए किसी पर्यटक का बुक नहीं था ।दो पर्यटक का ठहरने के रूम व एक गार्ड रूम को हाथी के झुंड ने निशाना बनाया ।
बताया जाता हाथी का झुंड इस माह के समय पाचन क्रिया के लिए नमक की हाथी को जरूरत होती है। जिसके लिए हाथी की झुंड नमक की खोज के लिए रूम के खिड़की को तोड़े।
![]()
वन विभाग द्वारा इस समय हाथी के झुंड लिए विभिन्न जलश्रोत में नमक डाला जाता था । वन विभाग द्वारा अबतक नमक नही डाला गया। बताया जाता है कि हिरण के खाने वाले नमक को तलाब एवं जल श्रोत में दिया गया।
इस बर्ष पानी नहीं गिरने से कोई तलाव एब जलश्रोत सूखने लगा । दलमा सेंचुरी के नाईट गार्ड हाथी की आतंक डर से गेस्ट हाउस के छत में रात्रि में सोते है।ताकि कोई अनहोनी न हो कब हाथी का झुंड नमक की तलास में गेस्ट हाउस पहुंच जाए और आक्रमण न कर दे सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम पूर्व ही कर लिया गया ।पतझड़ की महीना में हाथी की झुंड झारखंड राज्य के साथ पश्चिम बंगाल आदि राज्य से हाथी की झुंड दलमा सेंचुरी पहुंचने लगा ।अबतक ३० की झुंड गज परियोजना में पहुंच गए ।अब विभिन्न जल स्रोत में हाथी की झुंड देखने को मिलेगा ।ओर पर्यटक की आवाजाही लगा रहेगा ।












Mar 14 2023, 19:47
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
7.9k