समिति के चुनाव में सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया
फर्रुखाबाद l सहकारिता समिति चुनाव का नामांकन मंगलवार को विकास खंड राजेपुर में बढ़ चढ़कर के हुआ जिसमें भाजपा विधायक सुशील शाक्य भी नामांकन का जायजा लेते नजर आए।
खंड विकास अधिकारी कौशल कुमार गुप्ता भी नामांकन में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लोगों से अपील की। जिसकी कमान थाना अध्यक्ष सत्यप्रकाश ने नामांकन में कोई भी प्रत्याशी को दिक्कत का सामना न करना पड़े और कोई दंगा फसाद ना हो जाए जिसकी जिम्मेदारी स्वयं थाना अध्यक्ष फोर्स के साथ मौके पर मौजूद रहे हैं। जिसमें उम्मीदवारों के नामांकन पत्र भरे गये।
जिसमें अमृतपुर के 15, अमैयापुर 12, खंडौली 13, सलेमपुर के 10, बदनपुर के 9, महमदगंज के 9, गांधी के 9,अलीगढ़ के 9, कुबेरपुर कुतलूपुर के 9, पिथनापुर के 9, हरसिंहपुर गहलवार 12,नयागांव के 13 व बरुआ के 8 नामांकन पत्र दाखिल हुए। जिसमें राजेपुर पुलिस फोर्स भी मौके पर मौजूद रहा।
जिसमें कमलेश पुत्र जगरूप निवासी हुसैनपुर, मुन्नी देवी पत्नी जगरूप, शैलेश कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी उधरनपुर, दिनेश पुत्र मनीराम निवासी गुजरपुर, सत्य प्रकाश पुत्र शालिकराम निवासी किराचन, शैलेंद्र प्रताप पुत्र ओमपाल निवासी कुम्हरौर,फूल सिंह पुत्र रामताल, गुड्डी देवी पत्नी राजीव कुमार निवासी किराचन आदि लोगों ने नामांकन किया।

Mar 14 2023, 19:12