शराबी ने रोड पर कार खड़ी करके आग लगाने का किया प्रयास ,पुलिस के मना करने पर चौकी पर बम डालने की दी धमकी
फर्रुखाबाद l नशे में धुत दबंग का शराब की बोतल फोड़ने और कर्नलगंज चौकी पर बम फेंकने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया और शराबी मौके से फरार हो गया तो पुलिस ने कार बरामद कर सीज करने की कार्रवाई की l
![]()
फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र की कर्नलगंज चौकी के सामने
दबंग शराबी ने कर्नलगंज चौकी को आग लगाने और बम से उड़ाने की धमकी देता रहा lशराबी के उत्पात को रोकने की पुलिस कर्मि हिम्मत नहीं जूटा पाए l पुलिसकर्मियों के सामने शराब की बोतल TUV कार में मार कर तोड़ दी l देर शाम कर्नलगंज पुलिस चौकी के पास दबंग ने TUV कार को सड़क के बीचों बीच लगा दिया ।
करीब आधे घंटे तक सड़क के बीचो-बीच कार खड़ी रही जिसके चलते लंबा जाम लग गया l
जानकारी मिलने पर कर्नलगंज चौकी पुलिस व अन्य पुलिसकर्मी भी पहुंचे गएl जब पुलिसकर्मियों ने दबंग को गाड़ी हटाने के लिए कहा, तो वह आगबबूला हो गया l गुस्साए शराबी दबंग ने पुलिस कर्मियों को जमकर खरी खोटी सुनाते हुए गलियां दी l
शराबी दबंग ने गाड़ी से शराब की बोतल निकाल कर गाड़ी में आग लगाने को लेकर बोतल गाड़ी पर फोड़कर माचिस से आग लगाने का प्रयास किया l दबंग के अन्य साथियों ने गाड़ी में आग लगाने से मना किया lइसके बाद दबंग ने पुलिस चौकी में आग लगाने और बम डाल देने की धमकी दी l वही चंद मिनट में ही दबंग मौके से रफूचक्कर हो गया l पुलिस हाथ मलती रह गई l हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि अधिकारिक तौर पर नहीं हो सकी l
फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र में स्थित कर्नलगंज पुलिस चौकी के सामने का मामला,सोशल मीडिया पर खबर चलते ही पुलिस महकमा सकते में आ गया और खबर का जबरदस्त असर हुआ lपुलिस के साथ अभद्रता करने वाले आरोपी कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है lपुलिस ने आरोपी के घर से छापेमारी कर के कार को बरामद कर सीज कर दिया है lसीओ सिटी प्रदीप सिंह ने मामले पर आधिकारिक बयान जारी किया है l
देर शाम कर्नलगंज चौकी के पास चैकिंग के दौरान कार सवार ने जमकर उत्पात मचाया l शराब के नशे में धुत कार सवार ने अपनी कार व चौकी में भी आग लगाने की धमकी दी थी l
आरोपी ने पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता कर गलियां दी l
कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में अभियोग दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है l
![]()
Mar 14 2023, 15:57