साहेबपुर कमाल रेप कांड के पीड़ित परिवार से जाप सुप्रीमो पप्पू यादव, कहा-बलात्कारियों का जिला हो गया है बेगूसराय
बेगूसराय : लगता है, बेगूसराय बलात्कारियों का जिला हो गया है। उक्त बातें जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ पप्पू यादव ने सोमवार की शाम सदर अस्पताल में साहेबपुर कमाल रेप कांड के पीड़ित परिवार से मिलने के उपरांत कही है।
उन्होंने कहा कि बेगूसराय में यह कोई पहली घटना थोड़े है। जब समाज जात एवं धर्म पर बटा रहेगा, युवा से लेकर अधिकारी तक कोरेक्स और नशा का सेवन करेंगे और पोर्न फिल्म देखेंगे, तो फिर बलात्कार कैसे रुकेगा। जिस जाति का बलात्कारी रहता है, वह चुप और जिस जात की बच्ची का बलात्कार होता है, वह बोलता है। ऐसे में बलात्कार कैसे रुकेगा। उन्होंने कहा कि पूरा समाज ही इस प्रथा के लिए दोषी है। समाज को इसके लिए आगे आना होगा।
उन्होंने एक प्रश्न का जवाब ने कहा कि इस तरह की घटना सिर्फ बिहार में ही थोड़े होता है। इस तरह की घटना पूरे देश में हो रहा है। तमिलनाडु की घटना पर पप्पू यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव तमिलनाडु के मुख्यमंत्री से सीधे इतना कह देते कि आप बिहारियों को सुरक्षित कर दें। लेकिन कुछ नहीं बोला और बिहार आकर उन्होंने डीजीपी द्वारा डाले गए वीडियो को ट्वीट कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने विपक्षी नेताओं की संपत्ति की हो रही जांच पर भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि तरीका गलत है। चुनाव नजदीक आया है, तो सीबीआई,ईडी का उपयोग कर रही है।
पप्पू यादव ने कहा कि नीतीश जी डर किससे रहे हैं। गिरिराज सिंह चुनाव के समय पांच लाख रुपए के साथ पकड़ाए थे। उस पर कार्रवाई करने से नीतीश कुमार को कौन रोक रहा है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को बिहारियों के पलायन रोकने के लिए ठोस कार्रवाई करनी चाहिए।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Mar 14 2023, 15:45