मोबाइल छीनने का विरोध करने पर बदमाशो ने चलाई गोली, दो घायल
बेगूसराय : सोशल मीडिया पर रील बनाने के दौरान हुए विवाद में गोली चलने से दो युवक घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार साईं मंदिर में ऋषभ और जतिन अपने मोबाइल के कैमरा से रेल बना रहे थे इसी दौरान तीन बदमाश आए और उसने भी अपना फोटो खींचने का दबाव बनाया बताया जाता है कि जब उसकी तस्वीर खींची गई तो बदमाश मोबाइल छीनकर भागने का प्रयास करने लगे। जिसका विरोध करने पर उन लोगों ने गोली चला दी। जिससे जतिन और ऋषभ दोनों घायल हो गया।
दोनों घायलों का इलाज सर्जन डॉक्टर अभिषेक कुमार के अस्पताल में कराया जा रहा है एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि लाखो थाना क्षेत्र के साईं मंदिर के पास दो अलग-अलग मोटरसाइकिल से आए युवकों द्वारा फोटोशूट कराने को लेकर विवाद हो गया।
विवाद के दौरान एक व्यक्ति द्वारा पटाखे की बंदूक से फायरिंग कर दी गई, जिसके परिणामस्वरूप फायरिंग के बाद दो व्यक्ति घायल हो गए. एक व्यक्ति (ऋषभ राज पुत्र: राकेश साह) की छाती में बारूद की चोट है और दूसरे व्यक्ति (जतिन कुमार पुत्र: अशोक पटेल) के दाहिने गाल के पास बारूद की चोट है। दोनों का इलाज क्रेस्ट अस्पताल (लाखो) में चल रहा है। दोनों की हालत अब सामान्य है।
सूचना मिलते ही लाखो थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर घटना की पूरी जानकारी ली। बाद में दोनों युवकों का फर्द बयान पुलिस ने सदर अस्पताल में लिया है।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Mar 14 2023, 15:37