भाकपा माले ने नाबालिग बच्ची के साथ हुए रेप को लेकर निकाला प्रतिरोध मार्च, पीड़ित के आश्रितों को 25 लाख मुआवजा व प्रशासनिक सुरक्षा मुहैया कराने क
बेगूसराय : होली के दिन बुधवार को साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के पंचवीर स्कूल में मासूम अल्पसंख्यक बच्ची के साथ हुई बलात्कार की घटना के खिलाफ भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने बलिया अनुमंडल मुख्यालय बाजार में प्रतिरोध मार्च निकाला।
प्रतिरोध मार्च स्टेशन रोड स्थित पार्टी के अनुमंडल कार्यालय से निकल बलिया बाजार होते हुए पटेल चौक पहुंच सभा में तब्दील हो गया।
वही प्रदर्शनकारी सभी बलात्कारियों को गिरफ्तार करो , स्पीडी ट्रायल चलाकर कठोर सजा देने, पीड़ित बच्चियों को सरकारी खर्चे पर उचित इलाज कराने, पीड़ित के आश्रितों को 25-25 लाख रुपए मुआवजा प्रदान करने एवम पीड़ित परिवार को प्रशासनिक सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की। प्रदर्शन का नेतृत्व माले के प्रखंड सचिव नूर आलम ने किया।
आयोजित सभा को संबोधित करते हुए माले के जिला सचिव दिवाकर प्रसाद ने कहा होली एवं अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के दिन हुई घटना शर्मसार करने वाली है।
मध्य विद्यालय पंचवीर स्कूल प्रांगण में खेल रही 6 और 7 साल की दो मासूम बच्चियों के साथ अपराधियों ने दरिंदगी की हद पार कर दी, जिसमें दो आरोपी की गिरफ्तारी हुई है।
लेकिन बच्चियों के इलाज को लेकर प्रशासन अभी भी गंभीर नहीं है। माले की जांच दल जब सदर अस्पताल बेगूसराय पहुंचा तो वहां बच्चियों को देखने के लिए कोई डॉक्टर उपस्थित नहीं थे। वहीं सिविल सर्जन से बेहतर इलाज करने की मांग की है।
अपराधियों को सख्त से सख्त सजा मिले
खेग्रामस के राज्य उपाध्यक्ष सह माले के पूर्व जिला सचिव चंद्रदेव वर्मा ने कहा कि हमारी पार्टी भाकपा माले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग करती है कि इस घटना को गंभीरता से लेते हुए वह अपने नेतृत्व में इस पूरी घटना का मॉनिटरिंग करें।अपराधियों को सख्त से सख्त सजा मिले, पीड़िता के साथ न्याय हो।
मौके पर वतन कुमार, प्रशांत कश्यप, किरण देवी, टूसा देवी, दीपक आनंद, अमरजीत पासवान, अमित कुमार सिंह, एहताशाम अहमद, डॉ. एकलाख, जग्गन सदा, टारी रजक, नारायण राम, मो. समदानी, बैजनाथ पासवान, विशाल कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में माले कार्यकर्ता शामिल थे।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Mar 14 2023, 15:08