डीएम से भू माफियाओं से मकान को मुक्त कराने की गुहार
फर्रुखाबाद l भाई और भाभी पिता की वसीयत पर भू माफियाओं से मिलकर कब्जा करके बेचना चाहते हैं जिसके चलते आए दिन प्रताड़ित करते हैं l पीड़ित ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को भाभी और भाई के खिलाफ कार्यवाही किए जाने का प्रार्थना पत्र दिया है l
![]()
पीड़ित ने डीएम को दिए गए ज्ञापन में कहा है कि उसके पिता लतीफ ने रजिस्टर्ड वसीयत 30 मई 2014 में की थीं तब स वह उस मकान में भाई इरफान जो पीड़ित के पिता उनके जीवनकाल ही हैरान परेशान करते इस सम्बन्ध कई प्रार्थना पत्र पीड़ित के पिता ने अपने जीवनकाल में उच्चाधिकारियों को दिये।
भाई व उनकी पत्नी शमा पीड़िता को मकान पर जबरन कब्जा कर लिया है अपने साथ नये व्यक्तियों को जो खुद अधिवक्ता बताते है और आये दिन झूठे मुकदमे यह सभी लोग लिखाते रहते है और न्यायालयों भी (3) प्रस्तुत और अपने मन्तव्य को करने के लिये आये दिन पीड़िता के मकान पर अविधिक रूप से कब्जा कर लिया है जबकि पति आजमगढ़ नौकरी करते है जिस कारण अपने मकान में अकेले निवास करती चली रही है भाई मो० व उनकी पत्नी असामाजिक व भूमाफियों मिलकर उसके घर से निकालने के बाद मकान बेच देना चाहती है।
पीड़ित ने डीएम से मकान पर उसके व असामजिक व भूमाफियों व्यक्तियों द्वारा किये जाने व पीड़ित को स्वयं मकान में प्रवेश दिलाये जाने का आदेश पारित करने की गुहार लगाई है l
![]()
Mar 14 2023, 14:20