*बलिया के कस्बा में 14 मार्च को विशाल जलसा दस्तारबंदी का होगा आयोजन*
बेगूसराय : जिले के बलिया प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत बड़ी बलिया उतरी पंचायत के कस्बा ग्राम में आगामी 14 मार्च को विशाल जलसा दस्तारबंदी कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
जलसा दस्तारबंदी में 75hz आपस की दस्तारबंदी कराई जाएगी। मदरसा कस्बा फुर्कानिया का यह छठा दस्तारबंदी कराया जा रहा है जिसकी अध्यक्षता हजरत मौलाना मुफ्ती अहमद नसर बनारसी के द्वारा किया जाएगा।
जलसा दस्तारबंदी का संचालन जमीअत उलमा के जिला उपाध्यक्ष हजरत मौलाना मुफ्ती एन उल हक के द्वारा किया जाएगा।
उक्त जलसा दस्तारबंदी को संबोधित करने के लिए जमीअत उलमा के जिला अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती खालिद हुसैन मुक्ति सुफियान नदवी चतुर्वेदी दरभंगा मौलाना साबिर निजामी बेगूसराय मौलाना मुफ्ती अब्दुल व दूध मौलाना मोहम्मद अमानुल्लाह नवी लखमीनिया मौलाना मोहम्मद मजहर उल हक कासमी मोहम्मद महमूद हसन कासमी कस्बा शायरी इस्लाम जमशेद जोहार झारखंड कारी मोहम्मद ओसामा कस्बा के द्वारा किया जाएगा।
इसकी जानकारी मदरसा कस्बा फुरकानिया के द्वारा दी गई है।
उक्त जलसा दस्तारबंदी में लोगों से भारी से भारी संख्या में उपस्थित होने की अपील की गई है
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Mar 13 2023, 21:22