सड़क हादसे में स्कूली छात्रा की मौत, लंच में खाना खाकर स्कूल लौटते समय पिकअप ने रौंदा
औरंगाबाद : जिले में सड़क हादसे में एक छात्रा की दर्दनाक मौत हो गयी। दरअसल यह घटना सोमवार की दोपहर ओबरा थाना क्षेत्र के भरूब गांव की है। जहां घर से खाना खाकर स्कूल जा रहे छात्रा को एक तेज रफ्तार पिकअप ने रौंद दिया। जिसके बाद घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी। मृतक छात्रा की पहचान ओबरा थाना क्षेत्र के भरुब गांव निवासी सन्तोष कुमार के सात वर्षीय पुत्री उजाला पटेल के रूप में हुई है। इस घटना के बाद से परिजनों पर दुखो का पहाड़ टूटा हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उजाला अपने गांव के ही बुद्धा पब्लिक स्कूल में पढ़ाई करती है। सोमवार को वह पढ़ाई करने के लिए स्कूल आई हुई थी। जिसके बाद दोपहर में लंच हुआ। जिसके बाद वह घर पर खाना खाने चली गयी। घर से खाना खाकर वह स्कूल लौट रही थी। लेकिन बीच रास्ते मे ही एक तेज रफ्तार पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिसके कारण घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी।
इस घटना के बाद आसपास के नागरिकों की भीड़ इकट्ठा हो गयी। जिसके बाद पिकअप को बरामद किया गया और थाने को सुपुर्द किया गया। इस घटना के बाद ओबरा थाना की पुलिस मृतक छात्रा के शव को आने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया। जहां से पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौप दिया गया।
इस सम्बंध में ओबरा थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी ने बताया कि पिकअप के चपेट में आकर एक छात्रा की मौत हुई है। शव का पोस्टमार्टम कराकर दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौप दिया गया है और पिकअप को जब्त कर लिया गया है। फिलहाल इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वहीं गांव में मातम पसरा हुआ है। मृतक के परिजनों ने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवजे की मांग की है।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र
Mar 13 2023, 19:06