लोहार अनुसूचित जनजाति जागृति मंच के सदस्यों का प्रतिनिधि मंडल ने सांसद से की मुलाकात, संवैधानिक अधिकार की रखी मांग
औरंगाबाद : सांसद सुशील कुमार सिंह के आवास सिंह कोठी पर लोहार अनुसूचित जनजाति जागृति मंच के सदस्यों का प्रतिनिधि मंडल सांसद से मुलाकात किया। इस मौके पर सदस्यों ने सांसद से संवैधानिक अधिकार का मांग रखते हुए कहा कि बिहार में लोहारा नाम कि जाति नही पाई जाती है पर संवैधानिक अड़चन के कारण हम लोहार जाति का संवैधानिक अनुसूचित जनजाति का अधिकार लोहारा जाति को दिया जा रहा है जो धरती पर आज तक कभी नही देखा गया।
सांसद से माँग किया गया कि हमारा 06.09.1950 से मिला अधिकार को आप देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इस बात से अवगत कराते हुए हमलोग के अधिकार को दिलवाने के लिए प्रयास करेंगे।
सांसद ने कहा कि मैं आपलोग की समस्या का निराकरण करने के लिए उक्त सभी बातों को भारत सरकार को अवगत कराएंगे और आपके अधिकार को दिलवाने के लिए भरपूर प्रयास करेंगे।
इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा,भाजपा जिलाउपाध्यक्ष सह पूर्व जिला पार्षद दीनानाथ विश्वकर्मा,जिला महामंत्री मुकेश सिंह,अनुसूचित जनजाति जागृति मंच के अध्यक्ष विजय विश्वकर्मा,भाजपा जिला मीडिया प्रभारी मितेन्द्र कुमार सिंह,जिला उपाध्यक्ष अभिराम विश्वकर्मा,कौशलेन्द्र विश्वकर्मा,रमेश विश्वकर्मा,जिला प्रवक्ता गणेश विश्वकर्मा,जिला महासचिव अधिवक्ता पारस शर्मा,उदय विश्वकर्मा,अशोक विश्वकर्मा,जिला मीडिया प्रभारी प्रसिद्ध विश्वकर्मा,जिला ऑडिटर नरेश विश्वकर्मा,एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र
Mar 12 2023, 20:00