वर्तमान समय में बिहार की शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो चुकी : डॉ. अभिराम सिंह
गया। मगध प्रमंडल आयुक्त कार्यालय में शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन करने वाले प्रत्याशी डॉ. अभिराम सिंह ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है।
नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद बाहर निकलते ही समर्थकों ने ढोल नगाड़े के साथ भव्य स्वागत किया. इस दौरान भारी संख्या में शिक्षकों ने अपना समर्थन दिया है। इस दौरान शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन करने वाले प्रत्याशी डॉ. अभिराम सिंह ने कहा कि शिक्षकों के मुद्दे को लेकर हम चुनाव लड़ रहे हैं.
वर्तमान समय में बिहार की शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो चुकी है. अगर बिहार को बेहतर करना है तो शिक्षा को बेहतर करना होगा और शिक्षा तभी बेहतर हो सकेगी, जब शिक्षकों को सरकारी कर्मी का दर्जा दिया जाए. उनके वेतनमान को बढ़ाया जाए. अगर हमें मौका मिलता है तो हम शिक्षकों के लिए व्यापक कार्य करेंगे.
रिपोर्ट: मनीष कुमार।
..
..

गया। मगध प्रमंडल आयुक्त कार्यालय में शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन करने वाले प्रत्याशी डॉ. अभिराम सिंह ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है।


गया/आमस। आमस थाना क्षेत्र के कलवन पंचायत अंतर्गत आज़ादबीघा गांव के जीतू मांझी के 50 वर्षीय पुत्र फेकू मांझी की उत्तरप्रदेश के खरगपुर कन्नौज में संदेहास्पद मौत हो गयी।
गया/डोभी। शनिवार के दिन जमीन संबंधी विवाद सुलझाने को लेकर जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार का नेतृत्व अंचलाअधिकारी राजेश कुमार सिन्हा के नेतृत्व में किया गया।
गया। बिहार के गया में डीजे के धुन पर बच्चे संग दो विदेशी महिला ने जमकर ठुमके लगाएं जाने का एक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो किसी ने मोबाइल में बना कर वायरल कर दिया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
गया/शेरघाटी। शेरघाटी के शतानंद गिरि कॉलेज में विशेष शिविर का आयोजन किया गया। जो चालू माह के 16 तारीख तक चलेगी। जिसके तहत ‘स्वच्छ भारत स्वास्थ भारत’ विषय पर सप्ताहिक कार्यक्रमानुसार चलेगी। उस दरम्यान नुक्कड नाटक, रक्तदान एवं स्वच्छता रैली आदि का आयोजन किया जायेगा।
गया/शेरघाटी। सड़क हादसे में घायल शख्स ने आज थाना पहुंचकर न्यायोचित कार्रवाई को लेकर लिखित शिकायत की है। मामला चितापकला गावं से जुड़ा है।
गया/आमस। आमस प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत झरी गांव में युवा क्लब झरी के द्वारा रंगो का महापर्व होली के शुभ अवसर पर मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
गया। गया जिले के बोधगया के नेवतापुर की रहने वाली नीलू देवी एसएसपी को आवेदन पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने एसएसपी को दिए आवेदन पत्र में लिखा है कि उसके पति पर कई बार जानलेवा हमले हुए हैं। इस बात की शिकायत बोधगया पुलिस से लिखित में की गई है। यहां तक की अपराधियों को नामजद भी किया गया है।
Mar 12 2023, 18:19
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
103.6k