देर रात छापेमारी करने पहुंची पुलिस को ग्रामीणों ने बनाया बंधक, लगाए गंभीर आरोप
बेगूसराय : जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां छापेमारी करने गयी पुलिस को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया। मामला चकिया ओपी क्षेत्र के रूपनगर गांव की है।
जानकारी के अनुसार होली के दिन चकिया ओपी के रूपनगर गांव में जिला परिषद सदस्य नीतीश कुमार समेत 8 के खिलाफ जान से मारने की नीयत से गोली चलाने का आरोप लगाया गया था।
इस संबंध में आवेदक रूपनगर निवासी संजीव कुमार ने चकिया ओपी में मामला दर्ज कराया था।
छापेमारी करने पहुंची थी पुलिस
इसी मामले में रूपनगर निवासी संजीव कुमार राय के घर पर उल्टे ही पुलिस छापेमारी करने पहुंची थी। शुक्रवार की देर रात पुलिस छापेमारी की बात जानकर ग्रामीणों के द्वारा पुलिस का घेराव कर लिया गया।
वहीं पुलिस को बैठाकर स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस का घेराव करते हुए वरीय पदाधिकारियों को घटनास्थल पर बुलाने की मांग की जा रही है, जिसके बाद शुक्रवार की शाम संजीव कुमार राय के ही घर पर उल्टे छापेमारी करने पहुंची पुलिस को गृहस्वामी समेत ग्रामीणों द्वारा घेराव कर लिया गया।
ग्रामीणाें ने पुलिस पर लगाया आरोप
स्थानीय लोगों का कहना है कि जब आवेदक द्वारा 8 के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई तो पुलिस द्वारा एक बार भी नामजद 8 लोगों के घर पर किसी तरह की कोई छापेमारी नहीं की गई। बल्कि उल्टे संजीव कुमार राय के घर पर ही बगैर महिला पुलिस के तलाशी ली गई और लोगों के साथ बदसलूकी किया गया।
इस मामले में चकिया ओपी पुलिस के एएसआई भोलाराम सहित अन्य पुलिसकर्मियों को देर रात तक लोगों ने घेर कर रखा इधर घटना की जानकारी मिलते हुए सिमरिया एक और दो के स्थानीय जनप्रतिनिधियों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गयी और मामला को शांत करने का प्रयास किया जाता रहा।
समाचार लिखे जाने तक यह स्पष्ट नहीं हो सका था कि पुलिस क्यों छापेमारी करने पहुंची थी। साथ ही ग्रामीणों का आरोप था कि पुलिस बिना पर्याप्त मात्रा में महिला बल के साथ ही घर में छापेमारी करने पहुंच गई थी।
क्या कहती है पुलिस
छापेमारी करने गए चकिया थाना के एएसआई भोलाराम ने बताया कि अवैध सामान की सूचना होने पर छापेमारी करने के लिए पुलिस की टीम पहुंची थी। ग्रामीणों के द्वारा इस दौरान पुलिस का घेराव किया गया। छापेमारी में कुछ भी अवैध सामान की बरामदगी नहीं हुई। बाद में कागजी प्रक्रिया के उपरांत मामला शांत कराया गया।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Mar 12 2023, 13:14