Katihar

Mar 12 2023, 10:16

अपराध की योजना बनाते युवक को पुलिस ने दबोचा, हथियार भी हुआ बरामद

कटिहार : जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक युवक को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने उसके पास से एक देसी कट्टा जिंदा ओर तीन जिंदा कारतूस बरामद किया है। 

अमदाबाद थाना क्षेत्र के इस मामले के बारे में बताया जा रहा है पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी युवक सिंघेश्वर चौधरी देसी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ अपराध की योजना बना रहा हैं। 

सूचना मिलते ही इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी युवक को चामा गांव से गिरफ्तार कर लिया है। 

पुलिस ने बताया कि आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर आरोपी युवक को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

कटिहार से श्याम

Katihar

Mar 11 2023, 13:19

आगलगी की घटना मे 3 घर जलकर हुआ राख, बिजली का शार्ट सर्किट बताया जा रहा कारण

कटिहार : जिले में आग लगने से तीन घर जलकर राख हो गया है।  

जिले के डंडखोरा प्रखंड के सौरिया पंचायत देवखंड गांव के इस मामले में बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताया जा रहा है। 

बताया जा रहा है घर के सभी लोग बाहर काम पर निकले थे, इस दौरान आग लगी घटना हुई है।

 इस घटना मे घर में रखा बाइक, अनाज और सारा सामान जलकर राख हो गया है। 

स्थानीय लोगों की मदद किसी तरह आग पर तो काबू पा लिया गया लेकिन तब तक तीन घर का सारा सामान जलकर राख हो गया।

कटिहार से श्याम

Katihar

Mar 10 2023, 11:03

कटिहार में एसिड अटैक से एक ही परिवार के 4 सदस्य , 4 बच्चे घायल , पुलिस छानबीन में जुटी

कटिहार में एसिड अटैक से एक ही परिवार के 4 सदस्य सहित पड़ोस की 4 बच्चे घायल होने की सूचना है,

समेली प्रखंड के मुरादपुर पंचायत ठाकुर बाड़ी टोला के इस घटना के बारे में बताया जा रहा है लालू साह को उनकी बहन और बहनोई के साथ झगड़ा हो रहा था इस बीच आवेश में आकर लालू साह अपने बहनोई रामचंद्र साह अपनी बहन और भांजा पर तेजाब फेंक दिया, जिससे उन लोगों पर तेजाब के मामूली छीटा गिरा गया,

वही झगड़ा देखने आये पड़ोस के ओर चार बच्चे पर तेजाब के छीटा गिर गया, जिससे उन लोगों के भी त्वचा मामूली रुप से जल गया है फिलहाल इलाज के बाद सभी लोग खतरे से बाहर है अब पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर आगे की जांच में जुट गई है।ं

Katihar

Mar 09 2023, 18:32

कटिहार में लगभग एक हज़ार बोतल प्रतिबंधित कोडीन कप सिरप के साथ दो लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

कटिहार में लगभग एक हज़ार बोतल प्रतिबंधित कोडीन कप सिरप के साथ दो लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार। 

जम्मू कश्मीर नंबर के गाड़ी से प्रतिबंधित कफ सिरप के खेप को बाहर ले जाया जा रहा था, गुप्त सूचना के आधार पर कुर्सेला थाना पुलिस ने कफ सिरप के खेप के साथ

 2 लोगों को गिरफ्तार किया है बताते चलें बिहार में शराबबंदी के बाद कप सिरप को अल्टरनेटिव नशे की तरह नशेड़ी ओ द्वारा लेने की चर्चा है

 फिलहाल कफ सिरप के खेप के जब्ती को बड़ी उपलब्धि मानते हुए पुलिस आगे की जांच में जुटी गई है।

Katihar

Mar 09 2023, 18:30

कटिहार:-मनोज राय को भाजपा जिला अध्यक्ष के रूप में मौका दिये जाने पर कार्यकर्ताओं में खुशी


कटिहार में एक अंतराल के बाद फिर से मनोज राय को भाजपा जिला अध्यक्ष के रूप में मौका दिये जाने पर कार्यकर्ताओं ने जमकर खुशी

मनाया,

बताते चलें इससे पहले भी मनोज राय एक बार पहले भी कटिहार जिला अध्यक्ष रह चुके हैं और फिर से उन्हें मौका दिए जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह है,

वही मनोज राय ने कहा कि केंद्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व उन्हें एक बार फिर जिला अध्यक्ष के रूप में जो भूमिका सौपा है

उसके तहत सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट करते हुए 2024 और 2025 के चुनाव की रणनीति पर विशेष रूप से काम करेंगे।

Katihar

Mar 08 2023, 13:50

कटिहार में पॉलिटिकल सेलिब्रिटीओं के बीच भी होली के रंग पूरी तरह शबाब पर

कटिहार में पॉलिटिकल सेलिब्रिटीओं के बीच भी होली के रंग पूरी तरह शबाब पर है, हर किसी को आने वाले दिनों में अपनी पार्टी और अपना राजनीति और रंगीन होने की उम्मीद है,

इस बीच होली रंग और मस्ती के बीच भी नेता राजनीतिक मुद्दे पर एक दूसरे पर राजनीतिक वार करने का मौका नहीं गंवाना चाहते हैं, कटिहार में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व सांसद आने वाले दिनों में

महागठबंधन की मजबूती के साथ-साथ, सीबीआई रेड लेकर लालू परिवार पर सहानुभूति और मोदी जी पर वार कर रहे हैं,

होली के मस्ती के बीच कांग्रेस के राजनीतिक रंग पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता तारिक अनवर और उनके पार्टी के वरिष्ठ नेता सुनील यादव से बातचीत पर एक खबर ,

Katihar

Mar 07 2023, 19:51

होली के मौके पर शराबबंदी को प्रभावी ढंग से बनाए रखने मे जुटा जिला प्रशासन

कटिहार : होली के मौके पर शराबबंदी को प्रभावी ढंग से बनाए रखने के लिए कटिहार में डीएम और एसपी की मौजूदगी में उत्पाद विभाग ने शहर के अलग-अलग इलाके में निगरानी तेज कर दिया है। 

इसी कड़ी में कटिहार नगर थाना क्षेत्र के कोरिया टोली मोहल्ले में डीएम और एसपी के साथ -साथ उत्पाद विभाग की टीम ने विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया। 

बताते चलें कटिहार नगर थाना क्षेत्र के कोरिया टोली मोहल्ला शराब के सप्लाई के लिए विशेष रूप से जाना जाता है। 

ऐसे में होली के मौके पर शराब जब्ती के लिए इस लाइव छापेमारी पर डीएम और एसपी ने जानकारी देते हुई कहा की इस तरह का छापेमारी का अभियान लगातार जारी रहेगा।

कटिहार से श्याम

Katihar

Mar 07 2023, 16:07

लोडेड पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार, मामले की जांच में जुटी पुलिस

कटिहार – शहर के नगर थाना क्षेत्र से एक युवक को लोडेड पिस्टल के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 

बताया जा रहा है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक अपराधी इलाके में देखा गया है। जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक मे है। 

उक्त सूचना के आधार पर पुलिस के आधार पर पुलिस ने छापामारी कर युवक को नगर थाना क्षेत्र से गामी टोला चौक से गिरफ्तार किया। वहीं तलाशी लेने पर उसके पास से एक लोडेड पिस्टल बरामद हुआ है। 

युवक की पहचान मुस्तकीम रौतारा थाना क्षेत्र के हथिया दियारा के निवासी के रुप में हुई हैं। फिलहाल पुलिस उसके आपराधिक इतिहास को खंगालने में जुटी है। 

कटिहार से श्याम

Katihar

Mar 04 2023, 16:57

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे कटिहार, पूर्व उप मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद के पिता श्राद्ध कर्म में हुए शामिल

कटिहार: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे कटिहार, पूर्व उप मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद के पिता गंगा प्रसाद के श्राद्ध कर्म में उनके आवास जीबी निकेतन में पहुँच कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनके पिता के तैल चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

 बताते चलें लंबी बीमारी के बाद पूर्व डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद के पिता गंगा प्रसाद का निधन इलाज के दौरान पटना में हो गया था, आज उनके आवास पर पहुँच कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व डिप्टी सीएम के पिता जी को श्रद्धांजलि दिया।

उनके साथ बिहार सरकार के और कई मंत्री और जन प्रतिनिधि भी उपस्थित थे, पूर्व डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद ने इसके लिए सभी का आभार जताया।

Katihar

Mar 04 2023, 12:51

बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा का प्रथम चरण 5 मार्च को

बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा प्रथम चरण का पुनर एग्जाम रविवार 5 मार्च को कटिहार के 12 केंद्रों पर हो रहा है

 इसे लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक करते हुए जिलाधिकारी और एसपी ने आवश्यक निर्देश दिया परीक्षा केंद्र में किसी तरह का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स प्रवेश वर्जित है 

इसके अलावा कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न करवाने के लिए कटिहार जिला प्रशासन पूरी तरह से अपनी प्रतिबद्धता दोहराया।