*नए भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव वर्मा ने वरिष्ठ नेताओं से की भेंट, मांगा आर्शीवाद*

बेगूसराय : नवमनोनीत भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव कुमार वर्मा जिला के वरिष्ठ नेताओं से मिलकर आर्शीर्वाद ग्रहण किया है। 

इस दौरान बछवाड़ा विधायक सुरेंद्र मेहता के किरतौल स्थित आवास पर नवमनोनीत जिला अध्यक्ष राजीव कुमार वर्मा मिलने पहुंचे और संगठन की मजबूती पर विस्तार से बातें की।

इसके बाद पूर्व विधान पार्षद रजनीश कुमार के सुभाष चौक स्थित आवास पर जिला अध्यक्ष पहुंचे और काफी देर तक पार्टी की स्थिति एवं मजबूती पर बातें की। 

राजीव वर्मा ने पूर्व विधायक श्रीकृष्ण सिंह से पन्हांस, पूर्व जिला अध्यक्ष संजय सिंह से रतनपुर, पूर्व जिला मंत्री वशिष्ठ सिंह से पसपुरा, हेमरा में संजीव सिंह एवं मारवाड़ी मुहल्ला में विनोद हिसारिया के घर पहुंच कर पार्टी हित में सभी लोगों से सहयोग मांगा।

इस दौरान जगह-जगह उनका कार्यकर्ताओं एवं नेताओं ने स्वागत किया है। 

मौके पर संजीव सिंह एवं उनके भाई पंकज सिंह व पवन सिंह सहित अन्य लोगों ने चादर एवं बुके भेंट कर स्वागत किया।

मौके पर संजीव सिंह ने कहा कि राजीव कुमार वर्मा भाजपा के जमीनी कार्यकर्ता रहे हैं। ऐसे में उनके नेतृत्व में भाजपा और मजबूत होगा। मौके पर निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष कुंदन भारती व मृत्युंजय कुमार वीरेश, निवर्तमान जिला महामंत्री कृष्ण मोहन पप्पू, सुमित सन्नी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

किसानों ने सड़क पर फेंके 25 क्विंटल आलू, बेगूसराय में 4 रुपए किलो में भी नहीं हो रही खरीदी

बेगूसराय: किसानों ने नेशनल हाईवे पर आलू फेंककर प्रदर्शन किया। किसानों का कहना है कि हमें आलू के 4 रुपए प्रति किलो भी दाम नहीं मिल पा रहे हैं। इससे हमारा मंडी में लेकर जाने का भाड़ा भी नहीं निकल पाएगा। ऐसी स्थिति में हम क्या करें। गुरुवार को किसानों ने NH 28 पर आलू फेंककर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पूरा मामला बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र का है।

दरअसल, जिले में इस बार आलू की पैदावार काफी अच्छी हुई है, लेकिन किसानों को आलू की खेती में जो लागत मूल्य है, वह ब्रिकी के बाद भी नहीं मिल पा रहा है। किसानों को 4 रुपए प्रति किलो में भी खरीदार नहीं मिल रहा है। कोल्ड स्टोरेज में भी रखने की जगह नहीं मिल पा रही है।

किसानों ने नेशनल हाईवे पर करीब 25 क्विंटल आलू फेंककर विरोध प्रदर्शन किया। बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के रानी एक पंचायत के झमटिया ढ़ाला चौक के पास किसानों ने जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन के दौरान किसानों ने केन्द्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों ने बताया कि अगर यही स्थिति बनी रही तो अगले साल से किसान आलू की खेती छोड़ने को विवश हो जाएंगे। आलू की फसल इस बार किसानों की कमर तोड़ रही। उचित मूल्य नहीं मिलने के कारण किसानों के माथे पर चिंता की लकीर है। किसान आलू की पक्की फसल की खुदाई में लगे हैं। पर उनके समझ में नहीं आ रहा है कि कम रेट से कैसे उबरा जाएगा।

वहीं, किसानों ने मांग की है कि आलू को एमएसपी के दायरे में लाया जाए। ताकि किसानों को उनकी फसल का उचित और लागत मूल्य मिल सके। नहीं तो सरकारें आती रहेगी जाती रहेगी और किसान का हाल यही बना रहेगा।

अलग-अलग जिलों में अलग है कीमत

बेगूसराय की मंडी में आलू 6 रुपए बिक रहा। वहीं दुकानदार 10 रुपये प्रति किलो बेच रहे। जिले से सटे समस्तीपुर में किसान ₹3 से 4 रुपए प्रति केजी बेच रहे। वहीं, दुकान में ग्राहकों को 10 रुपए आलू मिल रहा। कटिहार जिले में किसान आलू 3.5 से 4 रुपए में मिल रहा। तो बाजार में खुदरा मूल्य 6 रुपये प्रति किलो मिल रहा। आरा में किसान 7 रुपए प्रति किलो बेच रहे। जबकि दुकान में 12 रुपये तक खुदरा में आलू बिक रहा।

वैशाली की मंडी में 7 रूपए प्रति किलो और खुदरा 10 रूपए प्रति किलो बिक रहा है। सीतामढ़ी की मंडी में 3 रुपए प्रति किलो किसान बेच रहे। जबकि 7 से 10 तक खुदरा बिक रहा है।

वहीं, उक्त जिलों में किसानों के पास लागत मूल्य और इसके खुदाई में लगी मजदूरी ऊपर करने के लिए किसान कम कीमत पर आलू बेचने को विवश है।

 कमोवेश सभी जगह कोल्ड स्टोर में जगह कम पड़ रही। आलू को सही तरीक से स्टोर नहीं कर पाने के कारण इसके सड़ने की समस्या से किसान जूझ रहे हैं।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय में जिंदा जल गया था युवक, 4 दिन बाद ट्रक की जांच में मिली 232 कार्टून शराब

बेगूसराय: 5 मार्च को NH-28 पर ट्रक की टक्कर से जिंदा जले बाइक सवार युवक के एक्सीडेंट में नया मोड़ सामने आया है। दरअसल, पुलिस ने जब उस ट्रक की तलाशी ली तो उसमें भारी मात्रा में शराब बरामद हुआ है। ट्रक की जांच में 232 कार्टून विदेशी शराब पुलिस ने बरामद किया।

बता दें कि 5 मार्च की रात से ही वह शराब लोड ट्रक बरौनी थाना में परिसर में लगी थी। आज जब उसकी खोल कर जांच की गई तो कैरेट में छुपा कर रखी गई 232 कार्टून विदेशी शराब बरामद हुआ। इसी ट्रक ने 5 मार्च की रात बरौनी थाना क्षेत्र के बरौनी के पास एनएच 28 पर तेघरा थाना क्षेत्र के अम्बा निवासी पल्सर सवार संजीत कुमार को धक्का मार दिया था। जिसके बाद बाइक में आग लग गई थी और बाइक सवार जिंदा जल गया था।

युवक होली में अपने ससुराल मोसादपुर जा रहा था लेकिन रास्ते में ही ट्रक की चपेट में आने से उसकी बाइक में आग लग गई और उसकी आग में जलकर दर्दनाक मौत हो गई थी। यह ट्रक उत्तर प्रदेश नंबर की है। घटना के बाद पुलिस ने ट्रक को जप्त कर थाना में लाकर लगा दिया था। ट्रक से बरामद शराब का बाजार मूल्य करीब 25 लाख रुपए बताया जा रहा है।

गौरतलब हो कि घटना 5 मार्च की रात हुई थी उसी रात से ट्रक थाना परिसर में लगी थी। इन 4 दिनों में पुलिस ने ट्रक की जांच पड़ताल तक नहीं कर सकी। जब आज ट्रक के अंदर जांच किया गया तब पता चला कि ट्रक में शराब लोड था।

तस्करों ने प्लास्टिक के कैरेट में कार्टून छुपा कर लाई थी ताकि किसी को कैरेट के अंदर शराब होने की शक ना हो । इसी कारण थाना परिसर में 4 दिन तक ट्रक खड़ी रही लेकिन पुलिस को भनक तक नहीं लगी कि ट्रक में शराब की खेप है। 

जांच के क्रम में जब कैरेट को खोल कर देखा गया और जांच पड़ताल किया गया तब उससे शराब की कार्टून बरामद हुआ। बाइक सवार को धक्का मारने के बाद ही ट्रक चालक मौके से फरार हो गया था।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय में अपराधियों का तांडव, 17 वर्षीय युवक को गोली मारकर की हत्या

बेगूसराय: अपराधियों का तांडव एक बार फिर देखने को मिला जहां अपराधियों ने एक 17 वर्षीय युवक को गोली मारकर हत्या कर दी। इस हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। घटना बलिया थाना क्षेत्र के बड़ी बलिया की है। 

मृतक युवक की पहचान बड़ी बलिया के रहने वाले अंकुश कुमार के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि अंकुश कुमार अपने घर पर सोया हुआ था। सोए अवस्था में अपराधियों ने 5 गोली मारकर युवक की निर्मम तरीके से हत्या कर दी। परिजनों ने जब सुबह उठकर खून से लथपथ अंकुश कुमार को देखा तो सब लोगों को होश उड़ गया।

 इस घटना की जानकारी बलिया थाना एवं बलिया डीएसपी को लगी। मौके पर दल बल के साथ पहुंचकर मामले को तफ्तीश में जुट गई है। वही गुस्साए लोगों ने पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी करना शुरू कर दिया है।

 स्थानीय लोगों का मांग है कि डॉग स्क्वायड को बुलाया जाए। तभी शव को उठने दिया जाएगा। फिलहाल इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। 

हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि अपराधी अंकुश कुमार को क्यों गोली मारी है। फिलहाल पुलिस सारे बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

छापामारी:देसी और विदेशी शराब के साथ एक धंधेबाज धराया

नावकोठी पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर छापामारी कर विदेशी शराब तथा देसी चुलाई शराब बरामद किया साथ ही एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि नावकोठी में की गई छापामारी में पूर्व मुखिया रोहित कुमार के घर के बगल की झाड़ी में प्लास्टिक की बोरी में विदेशी शराब छिपाकर धंधेबाज ने रखा था।

बोरी खोलने पर चंडीगढ़ निर्मित इम्पेरियल ब्लू के 180 मिली का 16 बोतल विदेशी शराब बरामद हुआ। अज्ञात धंधेबाज के विरुद्ध कांड अंकित किया गया है। रजाकपुर पंचायत के डुमरिया में टुनटुन पासवान द्वारा अवैध देसी चुलाई शराब बेचने की सूचना मिली। उसके घर की तलाशी लेने पर प्लास्टिक के हरे रंग के जार में 08 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद की गई।

धंधेबाज टुनटुन पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया। उत्पाद एवं मद्यनिषेध अधिनियम के तहत कांड अंकित कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। छापामारी से शराब धंधेबाज में हड़कंप है, फिर भी अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं। छापामारी में एस आई प्रशांत कुमार व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

पोखरिया पंचायत के दनौली गांव की घटना:बलिया में दरवाजे पर सोए ई-रिक्शा मिस्त्री की प्रेम- प्रसंग में हत्या

थाना क्षेत्र के पोखरिया पंचायत के दनौली गांव में दरवाजे पर सो रहे एक युवक का शव बरामद किया गया है। मृतक के गले में फंदा लगाकर हत्या करने की आशंका जाहिर की जा रही है। मृतक की पहचान दनौली वार्ड 4 निवासी बंगाली रजक के 22 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार के रूप में की गई है।

बलिया पुलिस युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये बेगूसराय भेज दिया है। घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि नीतीश बेगूसराय के हरहर महादेव चौक पर संचालित ई रिक्शा गैरेज में मिस्त्री के रूप में काम करता था, जो बुधवार को होली के अवसर पर अपने घर आया था।

घर पर उसकी मां कलावती देवी अकेली ही रहती थी। रात्रि में वह खाना खाने के बाद दरवाजे पर ही सो गया। सुबह में मां जब दरवाजे पर गई तो मृत पुत्र के शव को देख दहाडे़ मारकर रोने लगी। घटना की सूचना मिलते ही देखते ही देखते घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ इक्कट्ठा हो गई।

पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये बेगूसराय भेज दिया। पोस्टमार्टम बाद घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज करने का सिलसिला जारी है। घटना में परिजन नीतीश की हत्या करने का आरोप ई-रिक्शा गैरेज के संचालक एवं उसकी पत्नी सहित कई अज्ञात लोगों पर लगा रहे हैं। डीएसपी कुमार वीर धीरेंद्र ने बताया कि यह हत्या प्रेम प्रसंग से जुड़े हैं। ग्रामीणों ने यह भी जानकारी दी है कि ई-रिक्शा संचालक को पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया गया है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

प्रतारपुर गांव का मामला:डंडारी में लावारिस अवस्था में बिजली मिस्त्री का शव मिला


डंडारी थाना क्षेत्र के प्रतारपुर गांव में एक अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार को दी। थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया।

शव की शिनाख्त को लेकर पुलिस ने मृतक के फोटो को सोशल मीडिया पर सार्वजनिक किया, जिस पर मृतक की पहचान हो सकी। इस संबंध में थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि गुरुवार की सुबह ग्रामीणों द्वारा प्रतारपुर गांव के वार्ड 14 स्थित एक कुआं के समीप लावारिस अवस्था में शव रहने की सूचना दी गई।

उन्होंने बताया कि मृतक के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि मृतक जिले के लोहिया नगर ओपी क्षेत्र के बाघा वार्ड 29 निवासी नरेश यादव के 37 वर्षीय पुत्र रूपेश कुमार के रूप में की गई है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

*होली के दिन दो बच्चियों के साथ स्कूल के बाथरुम में रेप की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार*

बेगूसराय : जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है। जहां होली के दिन एक शख्स ने दो बच्चियों के साथ गंदा काम करने का प्रयास किया गया। आरोपी (35) ने नशे में 7 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। उसकी दोस्त ने जब इसका विरोध किया तो उसके गाल को काट कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया। वारदात एसकमाल थाना क्षेत्र के एक गांव की है। 

जानकारी के अनुसार आरोपी और दोनों बच्चियां एक ही गांव के है। जहां दोनों बच्ची दोपहर में बाजार से लौटते वक्त झूला झूलने के लिए स्कूल में चली गई थी। इस दौरान नशे में धुत शराबी दोनों को बहला-फुसलाकर स्कूल के बाथरूम में ले गया और जबरदस्ती करने लगा। आरोपी ने बच्चियों के साथ मारपीट की।

आरोपी ने बच्ची को झाड़ी में फेंक दिया था। जबकि दूसरी जख्मी हालत में ही दौड़ते हुए घर पहुंची और परिजनों को पूरी बात बताई। वहीं लोगों ने तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। जिसके बाद आरोपी युवक छोटू कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल पुलिस ने पीड़ित दोनों बच्ची को मेडिकल जांच और इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया हैं।

शराब के नशे में आरोपी को किया गिरफ्तार

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है । शराब के नशे में उसने कुकृत्य को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है। मुख्यालय डीएसपी निशीत प्रिया ने बताया कि दोनों बच्चियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

*बेगूसराय में दिसंबर से शुरू होगा सीवेज वाटर ट्रीटमेंट, ग्यारह हजार घरों से प्रतिदिन 170 लाख लीटर जमा होगा गंदा पानी*

बेगूसराय : जिले के शहरी इलाकों में 236. 86 करोड़ की लागत से चल रही सीवरेज निर्माण योजना अब अंतिम चरणों में है। एक तरफ जहां शहर में 91.5 किलोमीटर पाइपलाइन में से 84 किलोमीटर पाइपलाइन बिछा लिया गया है। वही ट्रीटमेंट प्लांट का भी 75% कार्य पूरा हो गया। 

बुडको का दावा है कि दिसंबर महीने से वाटर ट्रीटमेंट प्लांट काम करना शुरू कर देगा। जिससे शहर के करीब ग्यारह हजार घरों से जल निकासी किया जाएगा। जिसे बाजीतपुर बांध के समीप बनाए गए वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में वाटर को ट्रीट कर आईओसीएल को भेजा जाएगा। 

प्रतिदिन साफ होगा 170 लाख लीटर पानी

बता दें कि शहर के घरों से पाइप लाइन के माध्यम से गंदा पानी को लोहिया नगर और पिपरा में बनाए गए पंपिंग स्टेशन के वेल में पानी को गिराया जाएगा । जहां से पानी को पंप कर मेनहोल से वाटर ट्रीटमेंट प्लांट तक पहुंचाया जाएगा । वहां 170 लाख लीटर पानी प्रतिदिन साफ होंगे और फिर वहां से पंप कर आईओसीएल को भेजा जाएगा।

बनाए गए हैं तीन पंपिंग स्टेशन

इसको लेकर निर्माण कंपनी के द्वारा शहर के लोहियानगर में 8 MLD और पिपरा में 9 MLD का पम्पिंग स्टेशन बनाया गया है। वहीं वाटर ट्रीट मेंट प्लांट के समीप 17 MlD का पम्पिंग स्टेशन बनाया गया है।

बुडको का दावा दिसम्बर माह तक खत्म होगा काम

बता दें कि शहर में नमामि गंगे परियोजना के तहत सीवरेज पाइप लाइन बिछाने को लेकर सालों से काम चल रहे हैं। बीते 3 साल से लगातार अपने ही तय किए गए समय को बुडको के द्वारा पूरा नहीं किया जा रहा है। अब बुडको के एसडीओ अमित कुमार का दावा है कि दिसंबर महीने से सीवरेज पाइप लाइन से पानी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट तक पहुंचने लगेगा और यह प्रॉपर तरीके से काम करने लगेगा।

वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का 70% कार्य हुआ पूरा

वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण कर रही तोशिबा वाटर सॉल्यूशन कंपनी के आरसीएम श्रीस भागवत ने दैनिक भास्कर को बताया कि कंस्ट्रक्शन और मैकेनिकल वर्क दोनों साथ साथ चल रहे हैं। सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो दिसंबर माह तक फिटमेंट प्लांट का ट्रायल शुरू हो जाएगा। इसके बाद कुछ ही समय बाद प्रॉपर तरीके से प्लांट काम करने लगेगा और शहर की पानी को यहां लाकर साफ कर बुडको के हवाले किया जाएगा।

बाद वेस्ट मटेरियल का खाद में होगा उपयोग

बता दें कि कंपनी से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि एक इकाई में 5% पानी से वेस्ट मटेरियल निकलेगा। जिसका इलाज को लैंडफिलिंग में या उसको सड़ा गला कर जैविक खाद के तहत खेतों में उपयोग किया जा सकता है।

 बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

होली को ले एसडीएम व एसडीपीओ के नेतृत्व में निकला फ्लैग मार्च

बेगूसराय : जिले के गढ़पुरा प्रखंड क्षेत्र में होली और शब ए बारात को लेकर प्रशासन ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कमर कस ली है। पुलिस प्रशासन के द्वारा कराई के साथ चौकसी बरती जा रही है। इसको लेकर सोमवार को एसडीएम बखरी अशोक कुमार गुप्ता एवं एसडीपीओ बखरी चंदन कुमार के नेतृत्व में प्रखंड क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया। 

अधिकारियों ने पुलिसकर्मियों के साथ संवेदनशील क्षेत्रों में भ्रमण किया। होली एवं शबे बरात पर्व को लेकर सुरक्षा व्यवस्था में संवेदनशील गांवों में पुलिस बल तैनात किया गया है।

गढ़पुरा थाना परिसर से फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च की अगवानी एसडीएम बकरी अशोक कुमार गुप्ता एवं एसडीपीओ चंदन कुमार खुद कर रहे थे। 

फ्लैग मार्च में बीडीओ आफताब आलम, थानाध्यक्ष मनीष कुमार आनंद के अलावा दर्जनों पुलिसकर्मी शामिल थे।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट