भाई से होली मिलने जा रहे प्रधान पति को मारी गोली, हालत गंभीर
फर्रुखाबाद l होली मिलने गए प्रधान पति को संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया l
![]()
प्रधानपति गंभीर हालत में जिला अस्पताल में इलाज करा रहे हैं lसीओ अमृतपुर ने जांच में फायरिंग की घटना से इनकार किया है l थाना राजेपुर क्षेत्र के
ग्राम हरिहरपुर निवासी चंदन सिंह उम्र 32 वर्ष की पत्नी रजनी देवी हैं ग्राम प्रधान पति गांव में ही अपने बड़े भैया और भाभी के यहां मिलने गए थे l
उसी दौरान गांव के ही चार लोग मिल गए तभी प्रधानपति ने बेवजह प्रार्थना पत्र दिए जाने का कारण पूछा तो प्रधान पति ने बताया कि उन्हीं में से एक व्यक्ति कई बार अधिकारियों को शिकायती पत्र दे चुका था l इसी बात को लेकर प्रधान पति की इन लोगों से नोकझोंक हो गई और जिसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी l प्रधानपति का आरोप है तभी एक व्यक्ति ने तमंचा निकलकर फायर झोंक दिया, गोली प्रधान पति की नाक के पास से रगड़कर निकल गई l
प्रधानपति चंदन सिंह ने बताया कि आरोपित के दूसरा राउंड लोड करने से पहले ही उसने तमंचा छीन लिया है l घायल प्रधान पति चंदन सिंह ने बताया कि छीना हुआ तमंचा उसने थाने के एक दरोगा को सौंप दिया है l गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए और परिजन भी मौके पर आ गए जिससे आरोपी मौके से फरार हो गए l
सूत्रों के अनुसार पुलिस ने दूसरे पक्ष के लोगों को हिरासत में लिया है l घटना की जानकारी होने पर सीओ अमृतपुर रविंद्र नाथ राय ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया l पुलिस ने दूसरे पक्ष से एक 315 बोर तमंचा व खोखा भी बरामद किया है l
सीओ ने बताया कि होली मिलन के दौरान दो पक्षों में हुए विवाद में 3 लोग घायल हुए हैं ,जिसमें एक पक्ष से एक व्यक्ति व दूसरे पक्ष से दो व्यक्ति घायल हुए हैं, तीनों को सीएचसी राजेपुर से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया l सीओ अमृतपुर रविंद्र नाथ राय के अनुसार घटना की जांच पड़ताल में फायरिंग की घटना की पुष्टि नहीं हो पाई है l
![]()
Mar 10 2023, 19:02