बेगूलसराय के इन गांवों में जर्जर तार से की जा रही बिजली प्रवाहित, ग्रामीणों को सता रही अनहोनी की आशंका
बेगूसराय : हर घर बिजली के तहत सरकार बिजली विहीन परिवारों के घर में नये तार पोल लगाकर बिजली पहुंचा रही है। किंतु प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में आज भी दशकों पूर्व लगाया गया तार पोल जर्जर हो चुका है। उनमें से सरपट बिजली दौड़ रही है। इसके बावजूद विभाग को इस बात की तनिक भी परवाह नहीं है कि पुराना तार पोल कितना खतरनाक साबित हो सकता है।
प्रखंड के बरदाहा ग्राम के वार्ड संख्या 17 में देखने को मिला जहां जर्जर पोल के सहारे एलटी तार जमीन से महज आठ फीट ऊपर से गुजरी है। नंगी विद्युत प्रवाहित तार को दिखाते हुए हृदय नारायण महतो, चंद्रकांत महतो, अशोक महतो, श्याम सुंदर महतो, शंकर महतो आदि ने बताया कि वर्षों से अधिकारी को कहते थक चुके हैं। हाल में भी बिजली विभाग को सूचित किया लेकिन किसी प्रकार की आवश्यक पहल नहीं हुई। जिस वजह से हमलोग खौफ के साए में जी रहे हैं।
घर से बाहर निकलने पर लगता है मानो मौत सर पर मंडरा रही है। ऐसा एक दो गांव नहीं बल्कि सिहमा, छौड़ाही, एकंबा समेत अन्य गांवों में भी देखने को मिलता है, जहां एलटी तार के अलावा 11 केवी का हाईटेंशन तार लोगों के दरवाजे तथा घर के ऊपर से गुजर रही विद्युत प्रवाहित तार भारी खतरे को आमंत्रण दे रहा है।
खर्च के बावजूद धरातल पर नहीं हो रहा मेंटेनेंस का कार्य
सूत्रों की मानें तो बिजली विभाग मेंटनेंस के नाम पर हर वर्ष हजारों लाखों रूपए जर्जर तार तथा पोल को दुरुस्त करने पर खर्च करती है। लेकिन इतने खर्च के बावजूद मेंटनेंस का कार्य धरातल पर कम कागजों पर ज्यादा हो रहा है जिससे भारी घालमेल की आशंका जताई जा रही है।
अब सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि हर घर बिजली के तहत सरकार निजी एजेंसियों के हाथो कॉन्ट्रैक्ट देकर हरेक गांव बस्तियों में कवरिंग तार, सीमेंट का पोल, हर पोल पर बॉक्स लगाकर सुरक्षित बिजली सभी वंचित परिवारों को पहुंचा दी है। किन्तु इसके वावजूद भी पुराने जर्जर नंगे बिजली के तार तथा लोहे के पोल सुरक्षा मानकों की दृष्टिकोण से हादसों का इंतजार कर रहा है।
अब सोचने की बात यह है कि नये तार पोल लग जाने के बाद भी यह पुराने तार पोल क्या सुरक्षा मानकों के अनुरूप ठीक हैं या जिम्मेदार उक्त पुराने तथा जर्जर तार-पोल से मेंटनेंस के नाम पर गोलमाल तो नहीं कर रहे हैं। बहरहाल ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के वरीय पदाधिकारियों से समूचे प्रखंड क्षेत्र में जर्जर बिजली के तार पोल का ससमय उचित रखरखाव तथा अविलंब दुरुस्त करने का अनुरोध किया है।
लिखित शिकायत करे उपभोक्ता होगा समाधान
इस संदर्भ में जानकारी लेने पर बेगूसराय विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के विद्युत कार्यपालक अभियंता किशोर कुमार सिंह ने कहा कि लंबी दूरी वाले तार-पोल बदलने का कार्य प्रोजेक्ट के तहत होता है।
बताया कि प्रोजेक्ट आते ही इसकी कवायद आरंभ कर दी जाएगी। जहां तक मेंटनेंस की बात है तो 10 से 50 मीटर की दूरी वाला कार्य ही इसके तहत होता है। जहां भी इस प्रकार की समस्या है, ग्रामीण इसकी जानकारी दें ताकि समस्या को दुरूस्त किया जा सके।
उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को कोई किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो और कोई क्षति नहीं पहुंचे विभाग इसके लिए तत्पर है। यहि कहीं पर कोई दिक्क्त है तो ग्रामीण या उपभोक्ता लिखित शिकायत दर्ज कराए, उसका समाधान कर दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बिजली का अवैध उपयोग नहीं करे और समय से बिजली बिल का भुगतान करते रहें। ताकि विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं करना पड़े।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Mar 10 2023, 09:58