एआईएसएफ बलिया अंचल का सम्मेलन संपन्न, राज्य अध्यक्ष अमीन हमजा ने कही यह बात
बेगूसराय: नई शिक्षा नीति 2020 इस देश की शिक्षा को पूंजीपतियों हाथों में देने की और शिक्षा का सांप्रदायीकण, निजीकरण और व्यवसायीकरण को बढ़ावा देने की नीति है। इसीलिए इस नीति को देश के अंदर थोपने से पहले इस पर नाही किसी शिक्षाविदों से बातचीत किया गया,नाही किसी भी आयोग की चर्चा की गई और ना ही संसद में बहस किया गया।
उपर्युक्त बातें बलिया एआईएफएफ के अंचल सम्मेलन के मौके पर उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए एआईएसएफ के राज्य अध्यक्ष अमीन हमजा ने कहा। उन्होंने कहा कि यह सरकार शिक्षा और रोजगार विरोधी है। जीतने से पहले बड़े-बड़े वादे किए, सभी वादों को पूरा करने में विफल रही।
जिला अध्यक्ष अमरेश कुमार ने कहा कि बेगूसराय में राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर के नाम पर विश्वविद्यालय की स्थापना,शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने,बेगूसराय के कारखानों में बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के सवाल पर हमारा संगठन 12-13 मार्च 2023 को बिहट में जिला स्तरीय सम्मेलन का आयोजन कर रहा है जिसमें संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शुभम बनर्जी सहित कई बड़े-बड़े छात्र नेता शामिल होंगे।
उन्होंने कहा कि बेगूसराय क्रांतिकारी धरती है और जब जब इस ने क्रांति की शुरुआत किया है तब तब कुछ बदलाव हुए हैं। जिला सम्मेलन शिक्षा और रोजगार की तकदीर को बदलने के लिए संकल्पबद्ध है।
मौके पर संबोधित करते हुए एआईवाईएफ के जिला सहसंयोजक मुकेश कुमार और ताइक्वांडो के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी रेहान ने संयुक्त रूप से कहा कि शिक्षा के सवाल पर आम छात्रों को और रोजगार के सवाल पर और युवाओं को गोलबंद होना पड़ेगा तभी शिक्षा और रोजगार के सवाल पर हम लोगों की लड़ाई आगे बढ़ सकती है।
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के संयोजक किशोर कुमार एवं बेगूसराय जिला कोषाध्यक्ष नितेश कुमार मोनू ने संयुक्त रूप से कहा की वर्तमान समय में विश्वविद्यालय की स्थिति यह है कि हर साल हजारों हजार बच्चों के रिजल्ट पेंडिंग में जाते हैं,पढाई लिखाई होती नहीं है,कैंपस सिर्फ फॉर्म भरने और नामांकन का अड्डा बन कर रह गया है।
दूसरी तरफ नई शिक्षा नीति 2020 विश्वविद्यालयों को निजी हाथों में देने की बात करती है इसलिए इस नई शिक्षा नीति के खिलाफ संघर्ष करने की जरूरत है।
ज्ञात हो कि आज दिनांक 06 मार्च, 2023 को ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन बलिया का अंचल सम्मेलन आयोजन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष मोहम्मद सन्नी,उपाध्यक्ष धीरज सरोज और साजन कुमार तथा सह सचिव मोहम्मद अब्दुल्ला, और मोहम्मद महफूज एवं हिना कुमारी,कोषाध्यक्ष मोहम्मद गुलजार बने।
कार्यक्रम के दौरान डाक्टर अभिषेक कुमार,सिकंदर,हेमचंद्र भी संबोधित किये। इस दौरान अर्चना,कोमल,संगीता, सुधा, प्रीति ,राजेश,मोहीम,वाल्मीकि, विपिन इत्यादि साथी उपस्थित थे।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Mar 08 2023, 10:04