गिरिडीह जेल में कार्यरत पुलिस कर्मी को कारा जाने के क्रम में अपराधी ने मारी गोली,गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
(डेस्क खबर)
गिरिडीह : मंगलवार की रात गिरिडीह जेल के एक सिपाही को गोली मारकर हत्या करने की कोशिश की गई. इस घटना को लेकर् कई तरह की आशंका जाहिर की जा रही है। सवाल उठ रहा है कि यह हमला अपराधी ने अपने हथियार से हमला किया गिरिडीह जेल के सिपाही की रिवाल्वर छीन कर फायरिंग की, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
घायल सिपाही शशि भूषण यादव को गिरिडीह सदर अस्पताल से धनबाद भेजा गया, लेकिन धनबाद से भी उसे बेहतर इलाज के लिए दुर्गापुर ले जाया गया है. सिपाही को 4 गोलियां लगी है. फिलहाल उनकी हालत गंभीर है.
बाइक से जाने के क्रम में हुआ हमला
जानकारी के अनुसार केंद्रीय कारा में तैनात सिपाही शशि भूषण यादव अपनी बाइक से केंद्रीय कारा की ओर जा रहे थे कि बाइक सवार अपराधियों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी. इसे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. जिस जगह पर शशि भूषण यादव को गोली मारी गई है, वहां से गिरिडीह जेल की दूरी 500 मीटर बताई गई है. गोली चलने की आवाज सुन आसपास के लोग भयाक्रांत हो गए. सूचना मिलने पर प्रशासनिक महकमे में भी हड़कंप मच गया. थाना प्रभारी से लेकर अन्य पुलिस अधिकारी, जेल के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. उसके बाद खून से लथपथ सिपाही को गिरिडीह सदर अस्पताल लेकर गए. गिरिडीह सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद घायल सिपाही को बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया. धनबाद से उसे दुर्गापुर ले जाया गया है.
सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है पुलिस
पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है. इसके पहले भी दुमका जेल में संत्री को गोली मारी गई थी. इस तरह की लगातार घटनाएं हो रही है ,तो क्या अब जेल में बंद अपराधी जेल में तैनात सुरक्षाकर्मियों को निशाने पर ले रखा है. आखिर गिरिडीह जेल में हाल के दिनों में दो घटनाएं क्यों हुई, कौन करा रहा है ऐसी घटनाएं .इसकी गंभीरता से जांच करने की जरूरत है .वैसे धनबाद में पकड़ाए अपराधियों ने स्वीकार किया था कि दुमका जेल के संत्री को उन लोगों ने ही गोली मारी थी. इसका मतलब है कि यह सब घटनाएं अंतर प्रांतीय अपराधिक गिरोह के आकाओं के इशारे पर हो रहा है. आका अपनी दबंग ता साबित करने के लिए घटनाएं करा रहे हैं और जेल में अपनी मनमर्जी करना चाहते हैं.
Mar 07 2023, 16:37