जाने-माने चिकित्सक डॉ. एसके लाल को एपीआई ने लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड से किया सम्मानित
बेगूसराय : ऑफ फिजिशियन द्वारा जिले के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एसके लाल को लाइफटाइम एचीवमेंट अवार्ड पोखरिया स्थित आवास पर सम्मानित किया।
सम्मान मुख्य अतिथि व एपीआई के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ बीबी ठाकुर के हाथों डॉ एसके लाल को दिया गया।
इस अवसर पर उन्हाेंने कहा कि चिकित्सा पेशा जब तक सेवा भाव से किया गया, तब तक चिकित्सक भगवान थे। लेकिन जैसे ही यह सेवा से व्यापार हो गया, तो भगवान वाला तगमा हमसे छिना गया है।
उन्होंने कहा कि 70 फीसदी बीमारी योग, ध्यान एवं पूजा-पाठ एवं संयमित भोजन से ठीक हो सकता है। ऐसे में मरीजों से बात करें, उसके साथ समय दें और उन्हें दिनचर्या दुरूस्त करने के लिए जागरूक करें।
कहा कि डॉ एसके लाल बेगूसराय के ही नहीं चिकित्सा जगत के लाल हैं। डॉ लाल देश प्रेम से प्रभावित होकर विदेश में मिली एसोसिएट प्रोफेसर की नौकरी को त्याग बेगूसराय में सेवा देना तय किया था।
मौके पर एपीआई के निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुजफ्फरपुर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ कमलेश तिवारी ने कहा कि डॉ एसके लाल ने आईएमए व एपीआई को मजबूत करने का काम किया है।
इस अवसर पर डॉ एस के लाल ने कहा कि महात्मा गांधी का नारा गांव की ओर चलो से प्रभावित होकर वे इंग्लैंड में नौकरी छोड़कर बेगूसराय आ गए।
वे जिस समय सदर अस्पताल आए थे, उस समय तार के पंखा से गर्मी भगाते थे। जबकि इंग्लैंड में सभी तरह की सुविधा उपलब्ध थी। कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में आज बड़ा बदलाव आया है और सुविधा भी बढ़ी है।
समारोह की अध्यक्षता सह संचालन कर रहे एपीआई के जिला अध्यक्ष डॉ विनय कुमार ने कहा कि डॉ एसके लाल की लंबी उम्र को ध्यान में रखते हुए समारोह स्थल को इनके आवास पर रखा गया।
मौके पर आईएमए के जिला अध्यक्ष डॉ एके राय, सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार सिंह, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ नलिनी रंजन सिंह, डॉ केके सिंह, डॉ शशिभूषण प्रसाद सिंह, सर्जन डॉ एस पंडित, डॉ सिद्धार्थ, डॉ सुमित वर्मा, डॉ रंजन कुमार चौधरी, डॉ एके गुप्ता, डॉ रामप्रवेश सिंह आदि ने डॉ एसके लाल के जीवनी पर प्रकाश डाला।
इस मौके पर डॉ कांति मोहन सिंह, डॉ रामश्रय सिंह, डॉ राजीव कुमार, डॉ मुरारी मोहन सिंह, डॉ धीरज कुमार, डायटिशियन सुजाता लाल सहित दर्जनों चिकित्सक मौजूद थे।
बेगूसराय नोमानुल हक की रिपोर्ट
Mar 06 2023, 16:18