औरंगाबाद में जमीनी विवाद में दो पक्षों में हिंसक मारपीट,एक ही परिवार के छह लोग घायल
औरंगाबाद में जमीनी विवाद में दो पक्षों में हिंसक मारपीट हो गयी।
जिसमे एक ही परिवार से छह लोग घायल हो गए। दरअसल यह घटना जम्होर थाना क्षेत्र के धनगाई पंचायत अंतर्गत पतेया गांव के रविवार को घटित हुई है। घायलों की पहचान उसी गांव निवासी युगेश्वर साव, मोहन साव, मोहन साव की पत्नी सुनीता देवी, पुत्र दीपक साव, छोटू कुमार, शिला देवी के रूप में की गई है। जिसके बाद सभी को इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया गया जहां सभी का उपचार किया जा रहा है।
सदर अस्पताल औरंगाबाद में इलाज कराने आए शीला देवी ने बताया कि गांव में पुरखों में जमीन खरीदकर मिट्टी का मकान बनाया था। वर्षो से उस जमीन पर मेरा पूरा परिवार रह रहा है। इस बार प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राशि आया। मिट्टी का मकान तोड़कर नया मकान का निर्माण करवाने हेतु नीव डाली जा रही थी। तभी गांव के ही अविनाश कुमार के द्वारा कार्य मे बाधा उतपन्न किया गया। जिसके बाद अमीन को बुलाया गया। लेकिन इनलोगों ने अमीन को घर मे बैठाकर करीब दो घण्टे तक बैठक किया। इसके बाद जमीन की नापी शुरू हुई।
जब जमीन की नापी होने लगी तो अमीन पैसा लेकर उल्टा हमारे दो डिसमिल जमीन को ही उनलोगों का बता दिया। जब हमारे पुरखें उस जमीन पर रह रहे है तो आज अचानक जमीन दूसरे का कैसे हो गया। परिजनों में अमीन पर पैसा लेकर गलत तरीके से नापी करने का आरोप लगाया है।
इसके बाद अमीन चली गयी। फिर मकान के निर्माण हेतु कार्य शुभारंभ किया गया। तभी अविनाश कुमार पूरे परिवार के साथ लाठी डंडे, पिस्टल व हरवे हथियार से लैश होकर आया और धमकी देने लगा।
जिसके बाद दोनों के बीच बहसबाजी होने लगी। धीरे धीरे मामला तूल पकड़ लिया। तभी अविनाश कुमार, मुकेश यादव, सत्येन्द्र शर्मा, गुंजन शर्मा, गोलू कुमार पिस्टल का भय दिखाकर लाठी डंडे से जमकर पिटाई कर दी। जिसमे सभी लोग घायल हो गए। वहीं इस घटना के बाद ग्रामीणों के द्वारा दोनो को अलग किया गया और इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।
वहीं इस सम्बंध में दूसरे पक्ष वालों का कहना है कि जिस जमीन पर मकान बनाया जा रहा है वह जमीन हमारा है। जिसपर इनलोगों के द्वारा कब्जा किया हुआ है।
हालांकि इस मामले को लेकर जम्होर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट में मामले में सूचना मिली है। फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Mar 06 2023, 09:31