*रेलवे लाइन के किनारे खंती में मिला शव*
फर्रुखाबाद- थाना मोहम्मदाबाद क्षेत्र के रोहिला ग्राम के मोहम्मदाबाद, नवाबगंज रोड अंडरपास के रेलवे लाइन के किनारे खंती में एक शव पड़ा मिला। घटना की जानकारी पुलिस को हुई क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार थाना प्रभारी अनिल कुमार चौबे अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और फॉरेंसिक टीम भी पहुंची। शव की शिनाख्त पिपरगांव निवासी मूलचंद पुत्र राधेश्याम बाथम रूप में हुई।
राधेश्याम के परिजनों में बुआ के लड़के ने बताया की मूलचंद बहुत दिनों से बीमार चल रहे थे और दो मार्च को घर से गुस्सा होकर चला गया था किसी ने गांव के कुछ लोगों ने ट्रेन पर चढ़ते देखा था लोगों ने बहुत ढूंढा लेकिन नहीं मिले। मृतक मूलचंद की पत्नी का ज्योति का रो रो कर बुरा हाल हो गया। मृतक मूलचंद की 2 बेटियां 1 पुत्र है शिवांशी उम्र 05 वर्ष ,विष्णु उम्र 04 वर्ष, मन्सुखी उम्र 01वर्ष। मूलचंद तीन भाई थे मनोज, मूलचंद, बाबू जो भिवाड़ी में काम करता है।
मूलचंद का काफी दिनों से मोहम्मदाबाद से ही इलाज चल रहा था के पास खेती-बाड़ी कुछ नहीं है मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था चलती थी परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया तथा शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है l
![]()
Mar 04 2023, 19:31