डर के साए में सोते हैं कर्मी, पीएचसी गढ़पुरा का कर्मचारी आवास हुआ जर्जर, टूट कर गिर रहा प्लास्टर

बेगूसराय : गढ़पुरा पीएचसी में जिस भवन में स्टाफ रहते हैं वह काफी जर्जर हो चुका है। आलम यह है कि इसके टूटे भवन की छत से प्लास्टर रोज - ब - रोज कर्मी के शरीर अथवा जमीन पर टूट कर गिर रहा है। छत से सरिया तक बाहर निकल आए हैं। स्थिति यह है कि यहां कभी भी हादसा हो सकता है। किवाड़ व खिड़की तक दुरुस्त नहीं है। खास बात यह है कि जर्जर भवन का कई सालों से मेंटेनेंस नहीं कराया गया है। जिसके कारण इसका हालात और भी ज्यादा खराब हो गया है। उक्त भवन में रहने वाले स्टाफ के लिए हमेशा ही खतरा बना रहता है।

दिन में तो सभी कर्मी इसी तरह समय निकाल लेते हैं। लेकिन रात में डर के साए में सभी सोते हैं। मुसीबत यह है कि जर्जर हो चुका भवन बरसात में सबसे ज्यादा खतरनाक हो जाता है। इसकी वजह यह कि भवन जर्जर हो चुका है और सीलन की वजह से यह और भी कमजोर हो चला है। जिससे इसके धराशाई होने की खतरा बढ़ जाता है। इतना खतरनाक हो चले उक्त भवन का तत्काल मेंटेनेंस कराकर सुरक्षित किया जा सकता है। मगर अभी तक इस ओर किसी भी स्तर से ध्यान नहीं दिया गया है। जबकि यह जर्जर भवन पीएचसी परिसर में ही है। बावजूद इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

मुख्यमंत्री द्वारा शिलान्यास किए जाने के बाद भी नहीं बना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

विदित हो कि 22 दिसंबर 2013 को नमक सत्याग्रह स्थल के नमन यात्रा पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गढ़पुरा पहुंचे थे। उस समय सीएम के द्वारा 30 बेड वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया था। 

मगर आज तक उसका कहीं अता-पता तक नहीं है। अगर उक्त भवन का निर्माण हो जाता तो पेशेंट को सुविधा मिलती ही स्टाफ के रहने के लिए भी बेहतर होता। मगर अभी तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन निर्माण का कुछ भी अता पता नहीं है।

इस जर्जर भवन में रहते हैं आठ स्टाफ

जानकारी के अनुसार इस जर्जर भवन में आठ स्टाफ रह रहे हैं। जिसमें ईएमटी रंजन कुमार वर्मा, सुकेश कुमार, संतोष कुमार व अभिषेक कुमार तथा एंबुलेंस चालक प्रमोद राय, कैलाश मेहता, राहुल कुमार एवं रमणीक कुमार शामिल हैं। ईएमटी रंजन वर्मा ने बताया कि कई बार छत का प्लास्टर टूटकर शरीर पर गिर गया। 

बरसात के दिनों में तो परेशानी और भी बढ़ जाती है। ऐसे तो भवन ही जर्जर है ऊपर से बरसात के समय पानी भी शरीर पर टपकता रहता है। ईएमटी ने बताया कि साल 2012 से रह रहे हैं। 

उसी समय से यह भवन जर्जर है। अब तो और इसकी स्थिति खराब हो गई है। आप लोगों का कहना है कि भवन इतना जर्जर हो चुका है कि बराबर सांप भी निकलते रहता है। जिसके डर से रात में सही से सो भी नहीं पाते हैं।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय में डेंटिस्ट ने छात्रा से की छेड़खानी, FIR दर्ज परिजनों ने क्लीनिक में किया बवाल, इलाज के दौरान दुर्व्यवहार का आरोप

बेगूसराय में डेंटल चिकित्सक के यहां इलाज कराने गई एक किशोरी(17) ने डॉ के चेंबर में दुर्व्यवहार और छेड़खानी का आरोप लगाया है। बच्ची के द्वारा जब शोर-शराबा मचाया गया । तो उसकी मां बाहर से दौड़ी-दौड़ी चेंबर में आई और जोर-जोर से फूट फूट कर रोने लगी। इसके बाद पहुंचे बच्ची के परिजनों ने क्लीनिक पर खूब शोर शराबा मचाया । इधर मौका का फायदा उठाते हुए डॉक्टर और क्लिनिक के मेडिकल स्टाफ क्लीनिक में ताला लगाकर फरार हो गए।

घटना नगर थाना क्षेत्र के बड़ी पोखर स्थित मालती डेंटल हाॅस्पीटल के दंत रोग विशेषज्ञ राजीव कुमार सिंह पर एक किशोरी ने इलाज के दौरान छेड़खानी करने की एफआईआर महिला थाना में दर्ज कराई। पीड़िता की मां ने शुक्रवार की देररात महिला थाना में शिकायत की।

डॉक्टर पुर्जा और एक्स-रे लेकर भागने का आरोप

पीड़िता की मां का कहना है कि मेरी बेटी करीब 3 बजे इलाज कराने के लिए अस्पताल गई थी। इलाज के दौरान मेरी बेटी रोने लगी। जब मैंने बेटी से रोने का कारण पुछा तो उसने बताया कि डाॅक्टर ने इलाज के बहाने उसे गलत तरीके से प्राइवेट पार्ट पर टच किया है। इसके बाद मैंने इसकी सुचना मोबाइल से अपने पति को दी। जब मेरे पति अस्पताल पर पहुंचे तब आरोपी डाॅ राजीव कुमार सिंह हमलोगों के पैर में लटक कर गलती मानने लगा। इसी बीच अस्पताल में भीड़ जमा हो गई। इसी के आड में डाॅ राजीव कुमार सिंह मेरी बेटी का इलाज का पुर्जा एएक्सरे आदि लेकर भाग गया। पीड़िता के परिजनों ने अस्पताल में जम कर हंगामा मचाया।

थानाध्यक्ष ने कहा दर्ज की गई है प्राथमिकी

महिला थानाध्यक्ष अवंती कुमारी ने बताया कि पोस्को एक्ट में एफआईआर दर्ज कर मामले की तहकीकात किया गया है। पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा है।

डॉक्टर ने बताया फीस मांगने पर लगा है आरोप

इधर आरोपी चिकित्सक से जाओ पक्ष जानने के लिए फोन किया गया तो चिकित्सक राजीव कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित बच्ची के परिजनों का पहले से इलाज कर रहे हैं। काफी फीस बकाया होने के बाद जब फीस की मांग की गई तो ऐसा आरोप लगाया गया है। इससे पहले भी बच्ची मेरे यहां दो बार इलाज करवाई थी।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

10 लीटर चुलाई देसी शराब के साथ 2 धंधेबाज गिरफ्तार

बेगूसराय : जिले के साहेबपुर कमाल थाना की पुलिस ने अलग-अलग जगह छापेमारी कर 10 लीटर चुलाई देसी शराब के साथ 2 धंधेबाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 

दोनों गिरफ्तार धंधेबाज में से एक की पहचान सनहा डीह वार्ड संख्या एक निवासी स्व कलयुग साह के पुत्र पवन साह जबकि दूसरे की पहचान समस्तीपुर गांव निवासी राजी सहनी के पुत्र रामप्रसाद सहनी के रूप में हुई है।

इस संबंध में साहेबपुरकमाल थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि गुप्त रूप से सूचना मिली थी कि दोनों गिरफ्तार धंधेबाज चोरी-छिपे अपने घर में चुलाय देसी शराब रखकर बेचने का काम करता है। 

इसी सूचना पर एएसआई प्रेम प्रसाद पाल के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर बुधवार की रात को दोनों की छापेमारी की गई

बेगूसराय नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय में बिहार के शिक्षा मंत्री पर जमकर बरसे प्रवीण तोगड़िया, कहा-बाबर और मुगल की वजह से भगवान राम में आस्था कम नहीं हुई तो इनके बयान से क्या फर्क पड़ेगा


बेगूसराय : अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापक अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया एक दिवसीय दौरे पर बेगूसराय पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पोखरिया मोहल्ले में अपने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। 

इस दौरान उन्होंने बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के द्वारा रामचरितमानस को लेकर किए गए आपत्तिजनक टिप्पणी पर हमला बोलते हुए कहा कि जब बाबर और मुगल की वजह से भगवान राम में आस्था कम नहीं हुई तो शिक्षा मंत्री के बयान से आस्था पर कोई फर्क ही नहीं पड़ेगा ।

उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री भी कृष्ण के वंशज हैं। ऐसे में राम और कृष्ण एक हैं इसीलिए उन्हें राम का भी सम्मान करना चाहिए। 

साथ ही उन्होंने भारत में बढ़ती जनसंख्या को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि देश में आज जनसंख्या नियंत्रण कानून की अत्यंत आवश्यकता है। इतना ही नहीं जिस तरह से उत्तर बिहार में बांग्लादेशी घुसपैठिए की तादाद बढ़ रही है वह जल्द ही 20 सालों में कश्मीर बन जाएगा और जिस तरह से कश्मीर में हत्या लूट पलायन हो रहा है।

वैसे ही पूर्णिया और सीमांचल का हालात हो जाएगा। इसके बाद उन्होंने देश के मौजूदा हालात और बिहार की राजनीति पर भी अपनी बातें कहीं। केन्द्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भारत हिंदू राष्ट्र था और रहेगा । आज देश में सस्ती शिक्षा, कर्ज मुक्त किसान , रोजगार युक्त युवा की जरूरत है।

वह काशी मथुरा को एक करने के लिए निकले थे और उनका यह अभियान चलता रहेगा। पर आज कुछ लोग पाकिस्तान को गेहूं देने की बात कर रहे हैं, जिस पाकिस्तान ने भारत के 70000 हिंदुओं की हत्या की थी। आज लोग मस्जिद जा रहे हैं लेकिन उनका सपना है काशी मथुरा और हिंदू राष्ट्र इसी पर काम कर रहे हैं।

बेगूसराय नोमानुल हक की रिपोर्ट

डंडारी पीएचसी में शिविर लगाकर मोतियाबिंद रोगियों का किया गया चयन, 7 रोगियों का किया गया ऑपरेशन


बेगूसराय : डंडारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार भवन में शिविर लगाकर मोतियाबिंद मुफ्त ऑपरेशन को लेकर रोगियों की आंख जांच की गई। 

शिविर का नेतृत्व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार ने किया। शिविर में 8 लोगों की जांच की गई जिसमें से 7 रोगियों का चयन ऑपरेशन के लिए किया गया।

सभी रोगियों को ऑपरेशन के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया। जांच शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ अभिनंदन नागर, नेत्र सहायक रमन कुमार, सोनम वालिया, पंकज कुमार प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक, संदीप चंद्रा, बीएमईए के साथ कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

बेगूसराय नोमानुल हक की रिपोर्ट

तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक मे मारी ठोकर, बाइक सवार हुआ घायल

बेगूसराय : जिले के बलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 31 हुसैनीचक ढाला के समीप एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन की चपेट में आने से एक मोटरसाइकिल चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

बताते चलें कि आज शुक्रवार को बलिया nh31 हुसैनीचक ढाला के समीप तेज रफ्तार पिकअप वाहन की चपेट में आ जाने से एक मोटरसाइकिल चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। 

वहीं स्थानीय लोगों के द्वारा खून से लथपथ घायल युवक को बलिया अनुमंडल अस्पताल इलाज हेतु लाया गया। जहां बलिया अनुमंडल अस्पताल में डॉक्टरों के द्वारा इलाज की जा रही है। 

वही घायल युवक की पहचान बलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सालेहचक पंचायत के हुसैना ग्राम निवासी मोहम्मद जमशेद का 17 वर्षीय पुत्र मोहम्मद इसरार के रूप में की गई है। 

घायल युवक का इलाज बलिया अनुमंडल अस्पताल में जारी है

 

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

2 जवान को छापेमारी करना पड़ा महंगा,स्थानीय लोगों ने अपराधी समझकर दोनों एसटीएफ जवान को पकड़कर जमकर कर दी पिटाई

बेगूसराय के गढ़पुरा थाना क्षेत्र के सकरा गांव के समीप सिविल ड्रेस में एसटीएफ के 2 जवान को छापेमारी करना उस वक्त महंगा पड़ गया जब स्थानीय लोगों ने अपराधी समझकर दोनों एसटीएफ जवान को पकड़कर जमकर पिटाई कर दी। 

इस घटना के बाद उस जगह काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। बताया जा रहा है कि दोनों एसटीएफ के जवान सिविल ड्रेस में किसी अपराधी को ढूंढने के लिए गये थे लेकिन अपराधी को ढूंढ नहीं पाया और वहां के स्थानीय लोगों ने दोनों एसटीएफ जवान को सिविल ड्रेस में देखकर समझा कि यह अपराधी है और अपराधी समझकर दोनों एसटीएफ जवान को पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी।

 लगातार एसटीएफ के जवान अपने आप को एसटीएफ के जवान कहते रहा लेकिन लोगो ने एक नहीं सुनी और जमकर पिटाई कर दी। आप तस्वीरों में देख सकते हैं किस तरह से भीर के चंगुल में दो एसटीएफ के जवान फंसे हुए हैं।

स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में इसकी सूचना गढ़पुरा थाने पुलिस को दी। मौके पर गढ़पुरा थाने के पुलिस पहुंचकर दोनों एसटीएफ जवान को उस भीड़ से छुराकर अपने साथ ले गई। 

 वही गढ़पुरा थाने के पुलिस ने बताया है कि एसटीएफ जवान को गुप्त सूचना मिली थी कि सकरा गांव में कुछ अपराधी छिपा हुआ है। इसी के सूचना के आधार पर दो एसटीएफ के जवान सिविल ड्रेस में अपराधी को पकड़ने के लिए गया। लेकिन स्थानीय लोगों ने एसटीएफ जवान को ही अपराधी समझ कर पकड़ कर पिटाई कर दी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुटी हुई है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट 

बाइट सुबोध यादव

होली को लेकर बलिया थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक, बीडीओ ने दिए यह निर्देश

बेगूसराय - होली त्यौहार को लेकर बलिया थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता थाना अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सिंह ने किया। 

वहीं बैठक में उपस्थित सदस्यों के द्वारा अधिकारियों को संवेदनशील स्थलों का चयन कर पुलिस बल की व्यवस्था एवं क्षेत्र में गति तेज करने की मांग की गई। ताकि पर्व के दौरान किसी भी तरह का वाद विवाद ना हो। 

बैठक को संबोधित करते हुए बलिया प्रखंड विकास पदाधिकारी सुधीर कुमार ने कहा कि होली आपसी भाईचारे एवं सौहार्द का पर्व है। साथ ही होली में कुछ ऐसे लोग भी हैं जो हुड़दंग मचाने से भी परहेज नहीं करते ऐसे लोगों पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। 

उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि होली के दौरान जबरन लोगों को लाल गुलाल नहीं लगाने के लिए अपील किया। 

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

पैसे के लिए बेटा बना जल्लाद, सगी मां को उतारा मौत के घाट

बेगूसराय : जिले से एक बड़ी ही खौफनाक घटना सामने आई है। जहां पैसे के लिए एक बेटे ने अपनी ही मां की निर्मम तरीके से हत्या कर दी है। घटना जिले के बलिया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बालाचक गांव की है। 

घटना के संबंध में बताया गया है कि बेची गई जमीन से मिली राशि में हिस्सा नहीं देने से आक्रोशित पुत्र ने अपनी मां की गला घोंटकर हत्या कर दी। बलिया थाना क्षेत्र के फतेहपुर पंचायत अंतर्गत बालाचक गांव में स्वर्गीय सियाराम तांती की पत्नी श्यामा देवी की हत्या से सनसनी फैल गई। 

मृतका श्यामा देवी अपनी पुत्री साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के मोगलसराय निवासी आशा देवी के यहां रह कर जीवन यापन करती थी। बताया जाता है कि पुत्र से जमीन को लेकर विवाद होने के कारण मृतका अपनी बेटी के यहां रह रही थी तथा हत्या के दिन ही अपनी बेटी के घर से अपने घर आई थी।

कुछ दिन पूर्व थाना में जान मारने की शिकायत भी महिला ने थाना में दर्ज करायी थी। मृतक महिला बुधवार की शाम एक शादी समारोह में शामिल होने घर आई थी। जिसके बाद उसकी मौत की सूचना ग्रामीणों ने मृतका की पुत्री आशा देवी को दी। जिस सूचना पर पुत्री मां के घर पहुंची। 

पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। पुलिस मामले की छानबीन में भी जुट चुकी है। 

डीएसपी कुमार वीर धीरेंद्र ने बताया कि घटना की लिखित सूचना मृतका की पुत्री आशा देवी ने दी है। जिसमें बताया गया है कि श्यामा देवी के ससुर वर्षों पूर्व अपने हिस्से की कुछ जमीन एक पोती के नाम लिखकर गुजर गये थे।

जमीन को लेकर महिला के पुत्र एवं पुत्री के बीच विवाद चल रहा था। इसी बीच जमीन की बिक्री हो गई। बेची गई जमीन की राशि भी उसके बैंक के खाते में चला गया। इसको लेकर महिला के पुत्र द्वारा ही उसकी हत्या गला घोंटकर कर दी गई। हत्या का आरोप आवेदिका ने अपने भाई कपिलदेव तांती एवं तीनों भौजाई पर लगाई है। 

उन्होंने बताया कि महिला के गले में फंदे का निशान मिला है। इसलिए यह प्रथम दृष्टया गला घोंटकर हत्या का मामला सामने आ रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के कारणों का पता लग पायेगा। फिर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वही बलिया पुलिस तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

बगूसराय से मो. नोमाऊल हक़