बेगूसराय में डेंटिस्ट ने छात्रा से की छेड़खानी, FIR दर्ज परिजनों ने क्लीनिक में किया बवाल, इलाज के दौरान दुर्व्यवहार का आरोप
बेगूसराय में डेंटल चिकित्सक के यहां इलाज कराने गई एक किशोरी(17) ने डॉ के चेंबर में दुर्व्यवहार और छेड़खानी का आरोप लगाया है। बच्ची के द्वारा जब शोर-शराबा मचाया गया । तो उसकी मां बाहर से दौड़ी-दौड़ी चेंबर में आई और जोर-जोर से फूट फूट कर रोने लगी। इसके बाद पहुंचे बच्ची के परिजनों ने क्लीनिक पर खूब शोर शराबा मचाया । इधर मौका का फायदा उठाते हुए डॉक्टर और क्लिनिक के मेडिकल स्टाफ क्लीनिक में ताला लगाकर फरार हो गए।
घटना नगर थाना क्षेत्र के बड़ी पोखर स्थित मालती डेंटल हाॅस्पीटल के दंत रोग विशेषज्ञ राजीव कुमार सिंह पर एक किशोरी ने इलाज के दौरान छेड़खानी करने की एफआईआर महिला थाना में दर्ज कराई। पीड़िता की मां ने शुक्रवार की देररात महिला थाना में शिकायत की।
डॉक्टर पुर्जा और एक्स-रे लेकर भागने का आरोप
पीड़िता की मां का कहना है कि मेरी बेटी करीब 3 बजे इलाज कराने के लिए अस्पताल गई थी। इलाज के दौरान मेरी बेटी रोने लगी। जब मैंने बेटी से रोने का कारण पुछा तो उसने बताया कि डाॅक्टर ने इलाज के बहाने उसे गलत तरीके से प्राइवेट पार्ट पर टच किया है। इसके बाद मैंने इसकी सुचना मोबाइल से अपने पति को दी। जब मेरे पति अस्पताल पर पहुंचे तब आरोपी डाॅ राजीव कुमार सिंह हमलोगों के पैर में लटक कर गलती मानने लगा। इसी बीच अस्पताल में भीड़ जमा हो गई। इसी के आड में डाॅ राजीव कुमार सिंह मेरी बेटी का इलाज का पुर्जा एएक्सरे आदि लेकर भाग गया। पीड़िता के परिजनों ने अस्पताल में जम कर हंगामा मचाया।
थानाध्यक्ष ने कहा दर्ज की गई है प्राथमिकी
महिला थानाध्यक्ष अवंती कुमारी ने बताया कि पोस्को एक्ट में एफआईआर दर्ज कर मामले की तहकीकात किया गया है। पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा है।
डॉक्टर ने बताया फीस मांगने पर लगा है आरोप
इधर आरोपी चिकित्सक से जाओ पक्ष जानने के लिए फोन किया गया तो चिकित्सक राजीव कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित बच्ची के परिजनों का पहले से इलाज कर रहे हैं। काफी फीस बकाया होने के बाद जब फीस की मांग की गई तो ऐसा आरोप लगाया गया है। इससे पहले भी बच्ची मेरे यहां दो बार इलाज करवाई थी।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Mar 04 2023, 18:11