डीएम ने स्वास्थ्य समिति की समीक्षा
फर्रुखाबाद l जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक समीक्षा बैठक जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
![]()
आशाओं की बेहतर मॉनिटरिंग कर मोबाइल के माध्यम से अच्छी संख्या में आयुष्मान कार्ड बनवाना सुनिश्चित किया जाए। आयुष्मान कार्ड बनाने में रुचि ना ले रही आशाओं पर कार्रवाई की जाए। आयुष्मान कार्ड बनवाने में समस्त एम ओ आई सी भी अपनी सक्रियता दिखाएं। जननी सुरक्षा योजना एवं प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के लाभार्थियों को सच में भुगतान कराना सुनिश्चित किया जाए।
संस्थागत प्रसव की संख्या में सुधार के निर्देश दिए। डॉ राममनोहर लोहिया अस्पताल महिला में सुधार की आवश्यकता है। जिला अस्पताल से अनावश्य रूप से मरीज को रेफर ना किया जाए। जे एस वाई के मरीजों की स्पेशल स्कूटनिग की जाए। मरीजों के साथ सहज स्वभाव रखा जाए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज रजीपुर कमालगंज अनावश्यक रेफर किए जाने की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं।
मरीज को अस्पताल में आते ही पहले भर्ती कर इलाज किया जाए। यदि गंभीर है और CHC पर इलाज संभव नहीं है तब ही मरीज को रेफर किया जाए। सीधे यदि मरीज रेफर किया गया तो कठोर कार्यवाही की जाएगी। महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर प्रत्येक दिन वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से एम ओ आई सी बार समीक्षा की जाएगी।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला विकास अधिकारी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला पंचायत राज अधिकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
Mar 04 2023, 16:58