तमिलनाडु मामले को लेकर डिप्टी सीएम पर जमकर बरसे जाप सुप्रीमो पप्पू यादव, इस्तीफे की कर दी मांग
कटिहार : तमिलनाडु में बिहारियो पर हुए हमले को लेकर प्रदेश की राजनीति गरम हो गई है। इस मामले को लेकर विपक्षी दल सरकार पर हमलावर है। विधान मंडल में कार्यवाही के दौरान मुख्य विपक्षी पार्टी द्वारा इस मामले को लेकर लगातार हंगामा किया जा रहा है।
इधर इस मामले को लेकर पूर्व सांसद व जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने भी नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने तो बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से इस्तीफे तक की मांग कर डाली है।
आज कटिहार में तमिलनाडु में बिहारियों के साथ दुर्व्यवहार के मामले पर जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि तेजस्वी यादव तमिलनाडु जाकर केक काटते हैं और उस वक्त तमिलनाडु में बिहारी को मारा जा रहा है।
उन्होंने तेजस्वी यादव को चुनौती देते हुए कहा कि अगर आपसे हालात नहीं संभल रहा है तो इस्तीफा दे दीजिए।
आगे पप्पू यादव ने कहा कि अब वह बिहार में भी 85 प्रतिशत बिहारी और 15 प्रतिशत बाहरी पर आंदोलन करेंगे। इसके अलावा उन्होंने कहाँ कि तमिलनाडु के मुद्दे पर हर जिला में परिवाद दायर कर आगे बिहारी अस्मिता का आंदोलन को और मजबूत किया जाएगा।
कटिहार से श्याम
Mar 04 2023, 12:51