2 जवान को छापेमारी करना पड़ा महंगा,स्थानीय लोगों ने अपराधी समझकर दोनों एसटीएफ जवान को पकड़कर जमकर कर दी पिटाई
बेगूसराय के गढ़पुरा थाना क्षेत्र के सकरा गांव के समीप सिविल ड्रेस में एसटीएफ के 2 जवान को छापेमारी करना उस वक्त महंगा पड़ गया जब स्थानीय लोगों ने अपराधी समझकर दोनों एसटीएफ जवान को पकड़कर जमकर पिटाई कर दी।
इस घटना के बाद उस जगह काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। बताया जा रहा है कि दोनों एसटीएफ के जवान सिविल ड्रेस में किसी अपराधी को ढूंढने के लिए गये थे लेकिन अपराधी को ढूंढ नहीं पाया और वहां के स्थानीय लोगों ने दोनों एसटीएफ जवान को सिविल ड्रेस में देखकर समझा कि यह अपराधी है और अपराधी समझकर दोनों एसटीएफ जवान को पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी।
लगातार एसटीएफ के जवान अपने आप को एसटीएफ के जवान कहते रहा लेकिन लोगो ने एक नहीं सुनी और जमकर पिटाई कर दी। आप तस्वीरों में देख सकते हैं किस तरह से भीर के चंगुल में दो एसटीएफ के जवान फंसे हुए हैं।
स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में इसकी सूचना गढ़पुरा थाने पुलिस को दी। मौके पर गढ़पुरा थाने के पुलिस पहुंचकर दोनों एसटीएफ जवान को उस भीड़ से छुराकर अपने साथ ले गई।
वही गढ़पुरा थाने के पुलिस ने बताया है कि एसटीएफ जवान को गुप्त सूचना मिली थी कि सकरा गांव में कुछ अपराधी छिपा हुआ है। इसी के सूचना के आधार पर दो एसटीएफ के जवान सिविल ड्रेस में अपराधी को पकड़ने के लिए गया। लेकिन स्थानीय लोगों ने एसटीएफ जवान को ही अपराधी समझ कर पकड़ कर पिटाई कर दी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुटी हुई है।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
बाइट सुबोध यादव
Mar 03 2023, 19:40